जाने महिलाएँ अपना वजन कैसे कम करे : Motapa kam karne ke Tarike

जाने

Mahilao Main Motapa Hone Ke Karan : जवानी में जो स्लीमनेस होता है वो प्रेगनेंसी और उस के बाद के समय में महिलाओ में गायब होने लगती है. बढ़ती उम्र और घर के कामो में व्यस्त रहने के कारण मोटापा इन्हे आसानी से हो जाता है. शहरो में बात कुछ और है. यहाँ पर खान पान का स्टाइल और सड़ते लाइफस्टाइल के कारण अकाल ही महिलाओ में मोटापा नज़र आता है. यहाँ तक की जवान लडकियाँ जो 15 साल की होगी वह भी ओवर वेट  होती है. तो महिलाओ में वजन बढ़ना एक सामान्य शारीरिक और सामाजिक समस्या है.

महिलाओ में वजन घटाने के उपाय जिस के आजमाने से सफलता मिलती है

  • इसके लिए डिसिप्लिन बहुत जरूरी है. अगर किसी को मोटापा है तो पहले उसे दृढ़ निश्चय कर लेना चाहिए की वह आज से कोशिश शुरू करेगी और अपना लक्ष्य पाने तक लगी रहेगी.
  • नियमित रहना जरूरी है. वजन घटने के लिए जो नियम और अनुसूची बनाई है उस का खुद को अमल करना होगा तभी सफलता प्राप्त होती है.सही रास्ता आजमाए.
  • नूट्रिशनिस्ट से डाइट के बारे में सुझाव ले और अपने बॉडी का मेटाबोलिज्म के अनुरूप डाइट प्लान बना के इसी राह पर चलते रहे.
  • व्यायाम जरूरी है वजन कम करने के लिए मगर सिर्फ एक ही प्रकार के व्यायाम न करे.
  • हफ्ते में एक दिन वाक पर जाए तो दूसरे दिन साइकिलिंग तो तीसरे दिन स्विमिंग और चौथे दिन एरोबिक्स ऐसे पांच दिन तो एक्सरसाइज करे हे.
  • जंक फूड्स और शुगर को त्याग कर दे. यह दो मुख्या कारण है वजन तेजी से बढ़ने के लिए. इन्हे दूर किया तो सफलता का रास्ता आधा तय हो गया.
  • किसी को अपने साथ रखे जो प्रोत्साहन दे और कण्ट्रोल भी करे अगर आप पीछे हटने की सोचते हो.
  • वजन कम करना इस का मतलब नहीं है की तप करना. अपनी मनपसंद चीज़ कभी कभी खाये मगर लिमिट में. 

और पढ़े >> जल्दी मोटापा कम करने के 10 असरदार उपाय 

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

8 Comments

Atendra singh, Apr 24, 2018

Sir weight loss karne ka koi prodect ni h kya

Rajesh, Apr 11, 2018

Nice article...I have written a similar article with some added points ..kindly share and help out people

बलदेव, Apr 02, 2018

मेरा पेट बहुत ही जायडा निकल गया है कायसए कम कैसे करूँ प्लीज़ आप हमे कुच्छ बता दो जल्दी मैं बहुत परेशान हूँ|

Archana, Feb 05, 2018

Mera pet nikal gaya hai kaise kam karun

Supriya, Dec 04, 2017

Mera weight 78 kg hai kaise kam karun iske baare mai bataiye

tanu , Jul 20, 2017

main 25 saal ki hu aur mera wajan 75 kg hai main bahut moti hu exercise nhi kar paati aur na hi jogging kar paati hu kya aap koi aur tareeka bta sakte hai jisse main bahut jald patli ho jaau

preeti tiwari, May 05, 2017

Mera pet pregnancy ke bd bahut bahar nikal gaya hai aap aisa kuch bataye ki mera pet bilkul aandar ho jaye. Plz plz

 

अब्दुल भाई, Dec 03, 2017

वेट लॉस करना चाहती हूँ मुझे यह बताएँ कि कोई भी औरत कैसे अपना वजन कम कर सकती है?

बलवान , Apr 25, 2017

वेट लॉस करने के लिए अपनी दिनचर्या में खाने की जगह लीक़ुवड की मात्रा बड़ा दें सादा भोजन खाएँ भरपूर नींद लें तनाव रहित रहें पेट में कब्जी ना होने दें खूब पैदल चलें आप शीघ्र ही अपना वेट लॉस करने में कामयाब हो जाएँगे