Sar mein agar jue ho gaye hai, yaane head lice hai to yeh pechida mamla ho gaya samjho kyonki joo aasaani se nahin niklenge. Aap sar ko khujalte rahenge. Ju khoon choosta rahega aur baalo ko nuksan hota rahega agar aap ne kuch nahi kiya to. Yahan par bataye gaye asaan tarike se aap paaye juo se chutkara.
TAGS: #how to remove lice from hair quickly #lice hair treatment shampoo #how to remove lice from hair permanently at home in hindi #treatment for head lice and eggs #treatment of lice in hair at home #how to remove lice eggs from hair home remedies in hindi #how to remove lice eggs from hair in hindi #head lice in hindi
रीमा शर्मा, Aug 23, 2017
क्या आप जूँ होने का कारण बता सकते हैं की जूँ कियूं होती हैं और ये कैसे हम हमेशा के लिए जूँ को ख़त्म कर सकते हैं इसका सही आसान घरेलू उपचार बताएँ
सुमन लता, Aug 17, 2017
मैने सुना है की प्याज का रस लगाने से जुएँ ख़त्म हो जाती हैं लेकिन किया सच में ऐसा होता है क्या प्लीज़ हेल्प करें अगर नहीं होती हैं तो कोई जल्दी से असर करने वाला उपाए बताएँ प्लीज़
ज़ीनत, Aug 14, 2017
आपने जो हों रेमेडीज फॉर लाइस यानी की जूँ वाला आर्टिकल लिखा है वो वाकाई में बहुत अच्छा है लेकिन मुझे एक प्रॉब्लम ये है की इसे जूँ तो ख़तम हो जाती हैं मगर लीखें ख़त्म नहीं होती जिस वजह से मुझे बार बार समस्या हो जाती है और इसे बाल भी गंदे दिखते हैं क्या आप कोई घरेलू नुस्ख़ा बता सकते हैं जिनसे इसे हमेशा के लिए राहत मिल जाए
नीरज कुमार, Aug 26, 2017
मेरे 18 साल की बहन है उसके सर में बहुत जुएँ हैं उसने कई चीज़ें ट्राइ भी की हैं लेकिन किसी से भी उसको राहत नहीं मिली है आप कोई ऐसा नुस्ख़ा बताएँ जिनसे मेरी बेहन को जुओं से तुरन्त राहत मिल जाए