Kabhi aisa sanjog hota hai ki aap ko jhatpat vajan kam karna hai jaise ki job interview mein jaana hai ya to shaadi tay ho gayi hai. Aise mein din-raat dieting karenge to bhi itna farak nahin hoga magar yaha bataye tips se 10 dino mein 3 kilo wazan kam ho jaayega.
TAGS : #weight loss karne ke gharelu nuskhe in hindi #motapa kam karne ke liye exercise #weight kaise kam kare in hindi #pet kam kaise kare tips in hindi #vajan kaise ghataye in hindi #motapa kam karne ke liye diet chart #rassi kudna for weight loss in hindi #motapa kam karne ki dawa in hindi
सोनाली सेठ, Aug 25, 2017
आपने जो 10 दिन में 3 किलो वजन कम करने का तरीका बताया है किया आप इसके वजन बढ़ने का भी कोई तरीका बता सकते हैं कियुंकी मेरी बहन को वजन बढ़ाना है कियोंकि वह बहुत कमजोर है
कुणाल राणा, Aug 18, 2017
आप इन टिप्स के साथ साथ जंक फूड को इग्नोर करें अपने डाइयेट के प्रति फोकस रहें और साथ ही खूब पानी पिएं अपने डाइयेट में प्रोटीन एड करें और फॅट कम करें आपका वजन में कमी आएगी
निहारिका, Aug 16, 2017
आपने जो खाने पीने के टिप्स दिए हैं वो वाकये में बहुत ही अच्छे हैं शुक्रिया
Mahin, Mar 11, 2017
Nice
ritika, Feb 18, 2017
Nice tips
sana, Feb 10, 2017
pani ki jaegh green tea piye din bhar
Ashwini , Feb 05, 2017
meri ghar mei shaadi hai jald wajan kaise kam karu
संसार चन्द, Mar 22, 2018
चाय या सामान्य कॉफी की जगह ग्रीन कॉफी का इस्तेमाल एक अच्छे हेल्थ ड्रिंक का भी काम करता है. ग्रीन कॉफी का सेवन भोजन के पहले किया जाना बेहतर होता है, इससे ग्रीन कॉफी में मौजूद क्लोरोजेनिक एसिड सक्रिय होकर रक्त में उपस्थित ग्लोकोज़ का स्तर नियंत्रण में रखता है हार्ट के लिए ग्रीन कॉफी के फायदे ग्रीन कॉफी में मौजूद जो क्लोरोजेनिक एसिड डायबिटीज़ के नियंत्रण में मदद करता है वही क्लोरोजेनिक घटक दिल के लिए भी फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स रक्त नलिकाओं को फैलने में मदद करते हैं और इससे प्राकृतिक तरीके से रक्तचाप कम होता है. रक्तचाप कम होने पर हृदय की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है जिसके कारण हृदय लंबे समय तक सेहतमंद बना रहता है. अगर आप अपने कोलेस्ट्रॉल और उच्च रक्त चाप या हाइ ब्लडप्रेशर को काबू में रखना चाहते हैं तो आपको ग्रीन कॉफी का सेवन निश्चित रूप से करना चाहिए कई शोधों में यह प्रमाणित किया गया है की ग्रीन कॉफी में मौजूद घटक बढ़ते वजन को कम करने में सहायक होते हैं. ये सभी तत्वों को हमारा शरीर आसानी से अवशोषित करने में सक्षम होता है और साथ ही इसके सकारात्मक परिणाम भी जल्दी मिलते हैं. ऐसा माना जाता है कि ग्रीन कॉफी में उपस्थित तत्व भूख को कम करने में भी मदद करते हैं अपने बढ़ते हुये वजन को कम करने के लिए खाने के 30 मिनट पहले ग्रीन कॉफी का सेवन करना चाहिए इससे आपकी बढ़ती हुई कैलोरी की मात्रा भी कम होने लगती है इसे लेने के साथ साथ नियमित रूप से सही व्यायाम और उपयुक्त आहार लेना न भूलें|