जाने शादी से पहले होने वाली समस्याएं

जाने

शादी से पहले होने वाली समस्याएं (shadi se pahle hone waali samasyaen, problems prior to marriage in hindi):  शादी करना हर एक मनुष्य का फर्ज़ बनता है ऐसा शास्त्रो में लिखा है| जल्दी या तो देरी से शादी करे तो “सेटल” हो जाते है और जीवन का चक्र आगे चलता है| शादी में खुशिया भी है की बच्चे होंगे और समाज में शादी शुदा युगलो को ही अवसर दिया जाता है| आपने शादी करने का तय किया तो यह खुशी की बात है क्योंकि जीवन का एक महत्वपुर्णा चरण शुरू होने वाला है मगर शादी से जुड़ी कई बाते आप को परेशान कर के रख सकती है| जानिए शादी से पहले समस्या कौनसी हो सकती है ताकि आप सब कुछ सही और आसान तरीके से संचालित कर सके| 

लड़की को अपनी सुंदरता पर परेशानी – Girl worries about her looks

शादी से पहले होने वाली समस्या होने वाली बहू के लिए अपनी सुंदरता से जुड़ी है| उसको अपने रंग रूप को और बढ़ाना है, अपने बालो को सजाना है और अपने वजन को नियंत्रण में लाना है याने की कम हो तो बढ़ाना है और ज़्यादा हो तो कम करना है| यह शादी से पहले की समस्या लड़कियो के लिए आसानी से हल की जा सकती है| बस, थोड़े बहुत नुस्खे आज़माए, ब्यूटीशियन को अपना काम करने दे ब्राइडल मेकप में और अपने वजन से चिंतित ना हो| 

तनाव की परेशानी शादी से पहले – Tension and stress before marriage

होने वाली बहू के मन में ज़्यादा और दूल्हे के मन में कम, मगर अलग अलग प्रश्नो से दोनो चिंतित रहते है की शादी के बाद का समय कैसा होगा, हम एक दूसरे से सेट होंगे की नहीं, दुल्हन अपने माँ का घर त्याग कर के दूसरे जगह पर उसका अवकार कैसा होगा और अन्य बातो से इतना परेशान हो जाती है की खाने पीने पर ध्यान नहीं देती है| जो होना है देखा जाएगा ऐसा सोच के आगे बढ़े| योगा और प्राणायाम करे तो तनाव से वंचित रहेंगे| 

स्वास्थ का बिगाड़ना शादी से पहले – Bride’s health before marriage

खास कर के लड़कियो में शादी से पहले स्वास्थ का बिगाड़ना आम बात है और इसके पीछे ज़्यादा चिंता और तनाव है| उसको अपने घर को त्याग कर के किसी और घर मे मिल जुल जाना है और इसमें ससुराल वाले कैसे होंगे इस बात की घभराहट से वो बीमार भी हो सकती है| शादी से पहले ससुराल वालो से मेल जोड़ बनाए तो यह समस्या नहीं रहेगी| 

लड़ाई झगड़े छोटी सी बातो पर – Rows before marriage

शादी से जुड़ी कई बाते है जिस में दूल्हा चाहता है की कुछ ऐसा हो और दुल्हन चाहती है की वो कहे ऐसा हो| ऐसे में शादी से पहले झगड़े होना आम बात है| वो रूठ जाती है और दिल और दिमाग़ से दुखी रह सकती है तो उसको भी समझदारी से काम लेना चाहिए ठंडे दिमाग़ से चर्चा कर के अपने होने वाली पति के साथ| 

शादी ब्याह एक ऐसा मामला है की उसके साथ इतनी बाते जुड़ी है की कहीं ना कहीं उन बातो का प्रभाव तो होगा| यह अपने आप पर है की शादी से पहले होने वाले समस्या को समझदारी से, कॉंप्रमाइज़ से और परस्पर समझौता कर के हल लाए और खुशियों में चार चाँद डाले शादी के दिन पर| या तो फिर जो अपने भाग्य में लिखा है वही मंजूर है सोच के सब कुछ स्वीकार कर ले तो समस्या कहाँ है?

TAGS: #शीघ्र शादी के उपाय #विवाह टोटके #jaldi vivah ke totke/upay #jaldi shadi karne ke upay/totke in hindi #shadi ke liye upay #jaldi marriage ke upay #shaadi ke liye upay/totke #shadi karne ke totke #shadi hone ke upay/totke in hindi

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

6 Comments

Vikas Premi, Mar 26, 2018

Good line please follow the same shaadi ke pehale yeh nahin sochen aage kiya hoga aur fikar karna chorna padega tabhi aap samasya se dur reh sakte hain.

कविता वर्मा, Feb 26, 2018

शादी से पहले एक-दूसरे के लक्ष्य के बारे में बातचीत करना बेहद जरूरी होता है इस पर बात कर लेनी चाहिए की परिवार और करियर को किस प्रकार से मेनेज किया जाएगा और फिर दोनों को एक-दूसरे के लक्ष्य का सम्मान भी करना चाहिए।

मीना शर्मा , Feb 24, 2018

त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए कम तेल वाला स्वास्थ्यकर भोजन करें ज़्यादा से ज़्यादा हरी सब्ज़ियाँ खाएं जिससे आपको हाज़मे की समस्या न हो सही प्रकार से मलोत्सर्ग न होने पर त्वचा पर काले धब्बे और दाग पड़ जाते हैं।

रूमिशा ठाकुर, Feb 23, 2018

यदि आपका अपने होने वाली पार्टनर से किसी बात को लेकर झगड़ा होता है तो आपको उसके साथ दो-तीन मीटिंग करनी चाहिए ताकि आप अपने झगड़ों को सुलझा सकें और किसी भी गलतफहमी को अपने बीच आने से रोक सकें।

कीर्ति, Feb 22, 2018

कई बार आपके होने वाले पार्टनर से आपके विचार ना मिलने के कारण आपका आपसी झगड़ा भी हो जाता है जिसका नकारात्मक असर आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ सकता है। इतना ही नहीं आपकी जॉब और शादी को लेकर भी कई मतभेद जैसी समस्याएं आ सकती हैं।

मोहिनी सूद, Feb 21, 2018

शादी से पहले लड़के और लड़कियों में तनाव होना स्वाभाविक है। तनाव के भी कई कारण हैं, कई बार तनाव एक नए माहौल में जाने या फिर जिम्मेदारियों को उठाने के कारण होता है तो कई बार घबराहट के कारण या अधिक सोचने के कारण तनाव बढ़ जाता है। ऐसा नहीं कि तनाव होना गलत बात है लेकिन अधिक तनाव रहने से आप डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं।