शादी और सगाई के बीच में संयम रखना क्यों है जरूरी (Why is it important to abstain from sex between engagement and wedding in hindi): आज कल यह आम बात है, अरेंज्ड (arranged )शादी में भी, की लड़का लड़की एक दूसरे को पसंद करे और फिर सगाई की रस्म होती है| शादी की तारीख तो कई महीने के बाद की होती है और सगाई के बाद एक दूसरे को मिलने की पूरी आज़ादी है, यहाँ तक की कितने ही ऐसे किससे में दोनो सेक्स भी कर लेते है शादी से पहले| एक दृष्टिकोण से यह ठीक है की दोनो को अंदाज़ा होगा की सेक्स में अपना होने वाला जीवन साथी कैसा है| मगर संयम रखे और शादी से शुरुआत करे सेक्स लाइफ तो और बेहतर होगा| जानिए शादी और सगाई के बीच संयम क्यों ज़रूरी है|
यह सोचिए की अगर आप ने प्रीमैरिटल सेक्स याने सेक्स बिफोर मैरिज के लिए राज़ी हो गये तो जो इंतज़ार है, जो मज़ा है शादी की पहली रात का और हनीमून का, वो जादू नहीं रहता है|
आम तौर पर सगाई होने के बाद एक दूसरे को मिलना जुलना होता रहता है और आम तौर पर लड़का पहले यह बात उठाता है की सेक्स करे| ऐसे में लड़की को ना कहना बेहतर है क्योंकि अगर हा कह दी तो उस का प्रभाव ऐसा हो सकता है लड़के के दिमाग़ में की यह बहुत आसानी से मान जाती है|
प्रीमैरिटल सेक्स के बारे मे ख़याल भी आए तो यह ध्यान में रखे, खास कर के अगर यह अरेंज्ड मैरिज(arranged marriage) है तो, की यह समय मिलता है एक दूसरे को परखने के लिए और समझने के लिए और फिर एक दूसरे पर विश्वास बढ़ाने के लिए|
ऐसा तो नहीं होना चाहिए मगर सगाई होने के बाद भी कई किससे है जहाँ पर शादी के लिए मना कर देते है किसी कारण से तो ऐसे में अगर लड़की ने प्रीमैरिटल सेक्स किया और अगर गर्भवती हो गई तो ढेर सारी समस्याए खड़ी हो जाती है|
यह तो जाने अपने पारंपरिक विचार प्रीमैरिटल सेक्स पर जो एक दृष्टिकोण से योग्य है| शादी की रात पर सेक्स करे और वर्जिन हो तो एक खास बात होती है| मगर आज कल तो विचार कुछ और है| सेक्स बिफोर मैरिज कोई ऐसी गंभीर बात नहीं है बल्कि दोनो का ऐसा भी मानना है की अगर प्रीमैरिटल सेक्स करे तो यह जान सकते है की सेक्स के बारे में अपना पार्ट्नर योग्य है या नहीं|
TAGS: #शादी करने के फायदे #जल्दी शादी होने की दुआ #शादी करने का अनुभूत उपाय #शीघ्र शादी के उपाय #जल्दी शादी होने का तरीका #मनचाही शादी #विवाह टोटके #jaldi shadi hone ke upay in hindi #jaldi shadi ke totke in hindi #jaldi marriage ke upay #prem vivah ke saral upay #manpasand shadi karne ke upay
Ankita Sood, Mar 05, 2018
Main ek middle family se belong karti hun thode din baad meri shaadi hone waali hai papa ka kehna hai ki court maraige kar lo aur ek choti si family party rakh lo kiyunki jaayeda pasia nahin hain aap mujhe please kam paise mai nipat jaane wala koi upay bataiye?
विशाल दुआ , Mar 01, 2018
रिश्तों में खुलापन जरूरी है चाहे तो शादी से पहले आप चीजों को डिस्कस कर सकते हैं एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं एक-दूसरे के साथ घूम-फिर सकते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि फिजीकल रिलेशन ही बनाया जाए।
नलिन श्रीवास्तव, Jan 05, 2018
शादी और सगाई के बीच सयम रखना ज़रूरी कियों है मुझे बताइए इसके फाएेदे किया हैं और अगर हम सयम नहीं रखेंगे तो इसके किया नुकसान हो सकते हैं वो बताएँ|
अमित कुमार पटेल, Apr 07, 2018
हमारी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है आप बनवा देंगे तो हम आपके हमेशा शुक्रगुज़ार रहेंगे प्लीज़ हेल्प मि