प्याज के फायदे और नुकसान - Onion Benefits and Side Effects in Hindi

प्याज

प्याज खाने के फायदे और नुकसान (pyaz (onion) ke fayde aur nuksan in hindi, onion benefits and side effects in hindi): प्याज को एक आम आदमी की सब्जी में गिना जाता है यह यह पोषक तत्वो का भंडार है और साथ में एक प्रकार की औषधि भी है | देखा गया है की जो मजदूर सिर्फ़ प्याज और मिर्च रोटी के साथ खाते है वो बिल्कुल स्वस्थ और सफूर्तीले होते है यह एक प्रकार सबूत है की प्याज कितना गुणकारी है| जानिए प्याज के फायदे (benefits of onion in hindi) ,प्याज से हानि (pyaj se nuksan)और कैसे प्याज का उपयोग करे हर तरीके से, बालों के लिए, त्वचा के लिए और स्वास्थ्य के लिए|

1. प्याज के फायदे - Pyaj Ke Fayde in Hindi

2. प्याज के नुकसान - Pyaj Ke Nuksan in Hindi

प्याज के फायदे - Pyaj ke Fayde in Hindi

दांतो और मसूड़ों के लिए प्याज खाने के फायदे - Onion Benefits for Oral Health in Hindi

  • प्याज के फायदे अनेक है और दांतो और मसूड़ों को कच्चे प्याज से घिसे तो कीटाणु का नाश होता है| 
  • दांतो के लिए प्याज के फायदे (pyaj ke fayde hindi me) जानिए की यह दांतो को मजबूत बना देता है| 
  • प्याज का रस हींग के साथ मिला के दाँत और मसूड़ों का मंजन करे तो दर्द के साथ दाँत के कीड़े का नाश होता है| 
  • प्याज और लोंग को एक साथ चबाये और मुँह मे थोड़ी देर रहने दे तो कीटाणु और दांतो मे सड़न दूर हो जाती है| 
  • प्याज और नींम के पत्तो को कुचल के दाँत मंजन करे तो दाँत और मसूड़े सदा स्वस्थ रहेंगे| 

प्याज से त्वचा को फायदे और देखभाल - Onion Benefits for Skin Care in Hindi

  • गर्मियो मे त्वचा पर प्याज घिसे तो शरीर मे ठंडक रहती है और लू से बचे रहते है आप| 
  • प्याज के फायदे त्वचा के लिए यह है की एड़ी मे दरार हो तो प्याज रगडे तलवो मे| 
  • काले धब्बे और कील को हटाने के लिए प्याज का रस और नींबू का रस त्वचा पर घिसे| 
  • प्याज का रस त्वचा पर लगाए तो झुर्रियां नहीं पड़ेगी और लंबे समय तक जवानी यथावत रहती है| 
  • त्वचा पर अनचाहे बाल हो तो प्याज और नमक का पेस्ट त्वचा पर घिसे एक महीने तक और यह बाल अपने आप गिर जाते है| 
  • प्याज के टुकड़े मोजे मे रखे और पहने जिस से तलवो पर प्याज लगा रहे तो शरीर मे रोगाणु और कीटाणु का नाश होता है और खून भी शुद्ध हो जाता है|

जाने अन्य प्याज के फायदे और प्याज के रस के फायदे 

प्याज के फायदे बालों के लिए - Onion benefits for hair in hindi

  • बालो लो घना लम्बा बनाने के लिए प्याज़ का उपयोग ( How to use onion juice for hair growth in hindi) जानिए कैसे करे| अनियन बेनिफिट्स फॉर हेयर ग्रोथ पाना है तो हर रोज बालों के जड़ो मे प्याज का रस और कड़ी पत्ते का रस नारियल तेल मे पका लें इस तेल से बालो की जड़ों की मालिश करे| 
  • अनियन के फायदे फॉर हेयर और भी है जैसे की इस का रस लगाए तो रूसी का नाश होता है| 
  • प्याज के फायदे बालों के लिए (Onion benefits for hair in hindi) यह है की बालों मे लगाने से बाल का झड़ना बंद हो जाता है| 
  • घने बाल कैसे हो? (Ghana baal kaise ho?) इसके लिए अनियन हेयर मास्क (Onion hair mask) बनाए प्याज का पेस्ट, नींबू का रस और शहद से और लगा के रखे एक घंटे तक तो बाल लंबे समय तक काले और घने बने रहते है|
  • प्याज से बाल उगाना बिल्कुल सरल है जब आप इस का पेस्ट जड़ो मे मल के रखे और एक घंटे के बाद धो दे और तीन महीनो तक यह प्रयोग करे|
  • बाल लंबे करने के नुस्खे (Baal lambe karne ke nuskhe in hindi) मे प्याज का रस निकाल कर बालो की जड़ो मे मालिश करे आपके बाल पहले से 1 इंच बढ़ जाएंगे|

प्याज खाने के फायदे बचाये लू से गर्मियो मे  - Health benefits of onion in summer in hindi

  • प्याज का रस रात को बदन पर लगाए तो दिन मे आप लू का शिकार नहीं होंगे| 
  • अनियन के फायदे (Onion ke fayde in hindi) लू के लिए प्रयोग करे कच्चे प्याज के बारीक टुकड़े करे और आम के पन्ने मे डाल के सेवन करे और खाने मे भी कच्चे प्याज खाते रहे| 
  • छाछ मे प्याज के टुकड़े, पुदीना, जीरा और टमाटर के बारीक टुकड़े डाल के पीने से लू नहीं लगेगी सख़्त गर्मियो मे| 
  • लू से होने वाली जोड़ो मे दर्द और पथरी की समस्या मे भी प्याज का सेवन करने से राहत मिलती है| खाली पेट 1/4 कप प्याज का रस पीए| 
  • कच्चे आम के बारीक टुकड़े करे, प्याज का बारीक टुकड़े और खाने के साथ कचुम्बर के रूप मे सेवन करे तो लू से सुरक्षा मिलती है| 

प्याज के उपयोग से कील मुहांसो का इलाज - Onion Benefits for Pimples in Hindi

  • कील मुहांसो के लिए अनियन के फायदे जानिए की यह कीटाणु को नाश करता है, सूजन कम करता है और कील से रह जाने वाले दाग भी मिटा देता है| 
  • प्याज का पेस्ट बना के कील मुहांसो पर लगा के आधा घंटे तक रहने दे तो यह मिट जाते है और प्याज खाने से लहू का शुद्धीकरण हो के नये पिंपल्स प्रकट नहीं होंगे| 
  • प्याज के रस से कील का इलाज करे और इसे ज़्यादा गुणकारी बनाने के लिए नींम का रस मिला के पिंपल्स पर लगाए तो यह मिट जाते है| 
  • प्याज रस पिंपल्स को ट्रीट करने के लिए उपयोग मे ले तो हल्दी और एलो वेरा भी अवश्य मिलाए तो और फायदाकारक होता है| 
  • प्याज का रस और लहसुन का रस मिला के इलाज करे मुहांसो का तो यह गायब हो जाएँगे, खास कर के एक्ने जो बहुत परेशान कर देता है| 

प्याज के उपाय से लोह तत्त्व की कमी - Onion health benefits for anemia in hindi

  • एनीमिया का उपचार गोली से ना करे, प्याज के फायदे एनीमिया मे उठाए इस के रस का नियमित सेवन करने से| 
  • नींबू का रस, टमाटर रस और प्याज के बारीक टुकड़े कर के पालक के साथ खाए तो खूब फायदा होगा एनीमिया में| 
  • प्याज का रस गाजर के रस के साथ मिला के सेवन करने से एनीमिया दूर हो जाता है| 
  • खाली पेट चुकंदर का रस प्याज के रस में मिला के सेवन करे| 
  • प्याज के रस मे शहद मिलाए और पुदीने का रस मिलाए और खाली पेट सेवन करे एनीमिया से छुटकारा पाने के लिए| 

प्याज खाने के फायदे दिल के लिए – Onion Benefits for Heart Health in Hindi

  • दिल के मरीज़ को महंगी गोली या ऑपरेशन की ज़रूरत नहीं है बस अनियन बेनेफिट हार्ट हेल्थ के लिए पाए हर रोज सवेरे प्याज का रस और लौकी के रस का मिश्रण कर के पीए| 
  • प्याज का सलाद खाए जिस मे हरी मिर्च, अखरोट और पालक मिलाए तो लहू स्वच्छ रहेगा, लहू का संचार तेज होगा, रक्त धमनिया सॉफ रहेगी और दिल मजबूत बना रहेगा| 
  • प्याज हर रोज कम से कम 2-3 खाए और वो भी कच्चे तो रक्तचाप की समस्या होगी ही नहीं, कोलेस्टरॉल कम होगा और परिणाम स्वरूप दिल की तंदूरस्ती बनी रहती है| 
  • प्याज चबा के खाने से ओरल हेल्थ बना रहता है और मुँह के कीटाणु नाश होने से रक्त सॉफ रहता है, पेट मे खराबी नहीं होती है, विष बाहर निकल जाता है और दिल मजबूत बना रहता है| 
  • अर्जुन छाल का काढ़ा बना के रखे और सवेरे 4-5 चम्मच काढ़े को आधा कप प्याज के रस मे डाल के सेवन करे तो दिल हमेशा मजबूत बना रहेगा|

प्याज के फायदे से खाँसी दूर करे – Onion benefits for coughs and colds in hindi

  • प्याज के फायदे खाँसी, सर्दी और जुकाम मे अनगिनत है क्योंकि यह शरीर मे से कफ निकाल देता है| 
  • खाँसी हो जाए तो प्याज के रस मे यष्टिमधु, चुटकी काली मिर्च और शहद मिला के हर एक घंटे मे एक चम्मच सेवन करे तो प्याज के फायदे अवश्य मिलेंगे| 
  • प्याज और अदरक के रस का सेवन खाँसी को दूर करने मे बेहद सहायक है| 
  • प्याज के बारीक टुकड़े बोतल मे भर दे और उपर शहद डाले और काली मिर्च डाले और 2 दिन रहने दे और यह रस का दिन मे 4 बार सेवन करे तो प्याज से खाँसी का इलाज उत्तम साबित होगा| 
  • प्याज के रस मे लोंग का चूर्ण मिलाए और शहद मिला के चाटे तो खाँसी ख़तम हो जाती है| 

प्याज के औषधीय गुण से बंद नाक खोले – Onion health benefits use to open blocked nose in cold

  • प्याज के फायदे बंद नाक के लिए (onion benefits for block nose in hindi) जानिए की प्याज रस के दो-तीन बूँद नाक मे डालने से बंद नाक खुल जाती है| 
  • प्याज, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और गाजर मिला के उबाले और पानी को छान के इस सूप मे काली मिर्च एक चम्मच डाल के सूप पिए तो बंद नाक बिल्कुल अच्छी तरह से खुल जाएगी और शरीर मे से कफ भी बाहर निकल जाएगा| 
  • बच्चो का नाक बंद हो जाए तो प्याज का रस, युकलिप्टुस आयिल और अदरक रस को तेल मे मिला के छाती, पैरो के तलवो मे और माथे और गले पर हल्की मालिश करे| 
  • प्याज के टुकड़े को तवे पर भुने और माथे पर कपड़ा ढक के इस की धुआँ सूंघे बंद नाक खोलने के लिए| 
  • प्याज और हरी मिर्च खाने से बंद नाक खुल के सर्दी जल्दी से दूर हो जाती है| 

प्याज के उपयोग से पेट की तकलीफ़ का इलाज - Onion Benefits for Stomach Problems in Hindi 

  • पेट मे कृमि हो तो अनियन के फायदे उठाए पेट के इलाज के लिए बस हर रोज प्याज के उपर काली मिर्च और काला नमक छिड़क के सेवन करे| 
  • पेट मे गैस हो जाए तो प्याज के रस मे हींग दो चुटकी डाले और पी ले|
  • पेट मे दर्द हो और गैस भी हो तो प्याज का रस, 2 चुटकी अजवाइन चूर्ण और दो चुटकी हींग मिला के सेवन करे| 
  • प्याज का रस, पुदीने और हरी धनिए का रस पेट मे एसिडिटी के लिए उत्तम इलाज है| 
  • बायविडंग के बीज को पठार पर घिसे और एक चम्मच पेस्ट अदरक के रस मे मिला के पीए तो पेट मे कृमि का नाश होता है| बायविडंग ना मिले तो चाय पत्ती के पाउडर के साथ मिला के सेवन करे| 

सफेद प्याज के फायदे से काम शक्ति बढ़ाए - White onion benefits for sexual health in hindi

  • काम शक्ति और वजीकरण की बात करे तो सफ़ेद प्याज़ के फायदे (white onion benefits in hindi) अनगिनत है| 
  • प्याज से काम शक्ति बढ़ाने के लिए (Pyaj se kaam shakti badhane ke liye) सफेद प्याज को काटे और घी मे हल्का भुने और खाए तो काम शक्ति प्रबल हो जाती है| 
  • वाइट याने सफेद अनियन जूस बेनिफिट्स सैक्सुअल पावर के लिए (onion juice benefits for sexual power in hindi) उपयोग करना है तो इसे शहद के साथ मिला के सवेरे सेवन करे| 
  • पुरुषों के लिए सफेद प्याज का मुरब्बा के फायदे बहुत है (onion benefits for men in hindi) नपुंसकता है और शीघ्रपतन की शिकयत है तो प्याज का मुरब्बा बनाने की विधि यह है की सफेद प्याज, अदरक के टुकड़े, घी और शहद मिला के हर रोज खाए| 
  • प्याज से काम ताक़त बढ़ाने के लिए (Pyaj se kaam taakat badhane ke liye) वाइट अनियन जूस में अजवाइन भिगोए और सुखाए और ऐसे कई बार करे और फिर यह अजवाइन का चूर्ण बना के घी और चीनी के साथ सेवन करने से मर्दाना कमज़ोरी कम होती है| 
  • लिंग की नसो का इलाज करने के लिए (Ling ki naso mein kamjori ka ilaj in hindi) सफेद प्याज के टुकड़े बोतल मे भरे और अंदर शहद डाले और 15 दिन तक रखे और फिर हर रोज एक चम्मच का सेवन करे तो लिंग कठोर होने लगेगा|
  • प्याज से सेक्स पावर बढ़ाने के लिए (Pyaj se sex power badhane ke liye) हर रोज विदारीकंद, मूसली, अष्वगंधा, और गोखरू चूर्ण बनाए और इसे दूध मे मिलाए और घी में डाल के रात को सेवन करे|

प्याज के औषधीय गुण से मूत्रमार्ग की तकलीफ़ दूर करे - Health benefits of onion for UTI in Hindi

  • प्याज के रस के फायदे (Onion juice benefits in hindi) UTI याने की मूत्रमार्ग के तकलीफ़ मे बेहद असरकारक है| 
  • प्याज का रस और शहद के लाभ से मूत्र मार्ग में संक्रमण को दूर किया जा सकता है| प्याज के रस को पानी के साथ उबाले मात्रा आधी होने तक और फिर इस मे शहद मिला के खाली पेट पीने से मूत्र संबंधित संक्रमण और तकलीफो का सफ़ाया हो जाता है| 
  • मूत्राशय मे पेशाब जमा रहता है तो प्याज का रस पानी मे मिला के थोड़ा चीनी डाल के खाली पेट 3 महीने तक पीते रहे| 
  • प्याज, हरी मिर्च और लहसुन की चटनी बनाए और इस मे जीरा पाउडर और धनिया पाउडर मिला के UTI तकलीफ़ मे सेवन करे तो जल्द ही आप को आराम मिलता है| 

महावरी मे प्याज का उपाय - Health benefits of onion juice for period problems in hindi

  • प्याज के रस के फायदे अनियमित महावरी मे मिलेंगे अगर यह प्याज के रस को उबाल के दिन मे तीन बार पीया जाए| 
  • गाजर बीज को पीस के गुड के साथ मिलाए और दो चम्मच प्याज का रस मिला के दिन मे 2 बार सेवन करे महावरी संबंधित तकलीफ़ में| 
  • महावरी मे परेशानिया होती है तो यह परेशानियो से मुक्त रहने के लिए मूली का रस और प्याज के रस सेवन करे| 
  • अदरक का रस, प्याज का रस और मेथी के पत्ते का रस मिला के पीरियड प्रॉब्लम्स हो तो सेवन करते रहे| 

कान मे दर्द के लिए प्याज के उपयोग - Onion health benefits for earache in hindi

  • कान मे दर्द का इलाज प्याज से करने के लिए प्याज को पहले माइक्रोवेव या आग पर भुन दे हल्के से और ठंडा होने पर रस निचोड़ के निकाले और हर 3 घंटे को 2-3 बूँद कान मे डालते रहे| 
  • प्याज को हल्का सा भुने और फिर बीच के गर्भ को अलग कर के वो कन मे रखे और पट्टी बाँध के रात भर रहने दे तो सवेरे प्याज के फायदे मे कान का दर्द गायब होगा| 
  • प्याज को स्लाइस करे और तवे पर सरसों के तेल मे हल्का सा भुने और कपड़े मे रख के कानो के उपर रख के पट्टी बाँध के रात भर रहने दे कान के दर्द के इलाज में| 
  • प्याज का रस, लहसुन का रस और अदरक के रस का मिश्रण कानो मे डालने से दर्द कम हो जाता है| 

प्याज से कैंसर में लाभ - Onion Benefits for Cancer in hindi

  • जहाँ वाइट अनियन वजीकरण है वहाँ लाल प्याज कैंसर से लड़ने में शक्तिशाली है| 
  • अप्याज़ खाने के स्वास्थ्य के लिए फायदे (Onion health benefits in Hindi) बताए तो हर रोज कच्चे प्याज के सेवन से कोलोरेक्टल कैंसर, गले का कैंसर और ओवरीज़ के कैंसर से व्यक्ति को सुरक्षित रखता है क्योंकि कच्चे प्याज मे असरकारक गंधक रहित तत्त्व होते है इसीलिए कच्चे प्याज ही कैंसर से लड़ने मे ज़्यादा सक्षम है| 
  • कच्चे प्याज के साथ अगर लहसुन और हरी मिर्च खाए तो यह उत्तम मिश्रण है लंबे समय तक कैंसर से सुरक्षित रहने मे| 

जीव जन्तु के काटने पर और कुत्ते के काटने पर प्याज का इलाज - Onion Benefits for Insects and Dog Bite in hindi

  • मच्छर काटे या चिंटी, वहाँ पर सूजन और खुजली होने पर कच्चे प्याज को काट के घिसे तो यह सभी तकलीफो का नाश होता है| 
  • कुत्ते ने काटा हो तो तुरंत घाव को पानी से धो दे और घाव पर कच्चे प्याज को घिसे और फिर प्याज को उपर रख के कपड़ा बांध दे| 
  • सेंटीपीड (centipedes/कनखजूरा) याने चालीसपद के काटने पर लहसुन और प्याज कुचल के यह घाव पर लगाए| 
  • मधुमक्खी के काटने पर सौंफ का पाउडर, काला नमक और प्याज का रस मिला के लगाए| 
  • बंदर ने काटा हो या नाख़ून लगाया हो तो प्याज का रस और शहद का मिश्रण लगाए|
  • प्याज, पुदीने का रस, अरंडी का तेल का मिश्रण कुत्ते ने काटा है वहाँ पर लगाए| 

मधुमेह मे प्याज खाने के फायदे - Eating raw onion health benefits for diabetes in hindi 

  • अनियन हेल्थ बेनिफिट्स जानिए डायबिटीज के मरीज़ के लिए की यह ब्लड शुगर कम कर देता है| 
  • मधुमेह को नियंत्रण मे रखना है तो मरीज़ हर रोज प्याज का कच्चा सेवन करे| 
  • सवेरे आधा कप प्याज का रस पीने से मधुमेह मे खून मे शर्करा का प्रमाण कम हो जाता है| 
  • प्याज के रस के साथ लहसुन का रस मिलाए तो और फायदा होता है और कोलेस्ट्रॉल, वसा और रक्तचाप मे भी खूब फायदा देता है| 
  • मधुमेह मे अक्सर गुर्दे पर बोझ पड़ता है और प्याज के सेवन से गुर्दे की तकलीफ़ भी कम हो जाती है| 

प्याज के स्वास्थ्य लाभ से रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ाए - Onion Benefits for Immune Sysyem in hindi

  • कच्चे प्याज के सेवन से शरीर मे से विष निकल जाता है, खून साफ होता है और ग्रंथियो की कार्य क्षमता बढ़ जाती है| 
  • प्याज, हरी मिर्च और लहसुन खाने से रोग प्रतिकारक शक्ति अक्सर तेज रहती है और लंबे समय तक बीमारी नहीं होती है| 
  • अनियन हेल्थ बेनिफिट्स इम्यूनिटी पाने के लिए उपयोग करे तो कम से कम 2 मध्यम कद के प्याज का सेवन करे| 
  • पकाए प्याज के तुलना मे कच्चे प्याज रोग प्रतिकारक शक्ति बढ़ने के लिए उत्तम है| 

पीलिया में प्याज के फायदे - Onion Benefits for Jaundice in hindi

  • पीलिया के मरीज़ को हर रोज पीसे हुए प्याज मे काली मिर्च, सेंधा नमक और अदरक का रस मिला के देने से जल्दी से रिकवरी होती है|
  • भुने हुए चने के साथ प्याज और काली मिर्च खाए तो पीलिया जल्दी से मिट जाता है| 
  • पीलिया मे गाजर, गोभी और प्याज का रस का अवश्य सेवन करे| 
  • प्याज का रस और नींबू का रस पीलिया के मरीज़ को दे तो जल्दी से रिकवरी आती है| 
  • पीसी प्याज, गुड और हल्दी पीलिया के मरीज़ को दे तो अवश्य जल्द ही ठीक हो जाएगा| 

प्याज के लाभ से कोलेस्टरॉल कम करे - Onion Benefits for Cholestrol in hindi

  • कच्चे प्याज नियमित खाए तो खून सॉफ रहता है, यकृत की तंदूरस्ती बढ़ती है और कोलेस्टरॉल कम हो जाता है| 
  • प्याज का रस, हरे धनिये का रस और पुदीने का रस पिए तो कोलेस्टरॉल नियंत्रण मे रहता है| 
  • प्याज का सलाद खाए या तो प्याज का और तुलसी का रस पिए कोलेस्टरॉल कम करने के लिए| 
  • प्याज, गोभी और गाजर पर नींबू का रस या एप्पल साइडर विनिगर छिड़क के बोतल मे भर के रखे और हर रोज खाने के साथ खाए| 

गठिया मे और जोड़ो के दर्द के लिए प्याज - Onion eating benefits for arthitis and joint pain in hindi

  • सरसों और तिल के तेल मे प्याज का पेस्ट डाल के गरम कर के पकाए और ठंडा कर के छान ले और गठिया के तकलीफ़ मे जोड़ो पर अच्छी तरह से मालिश करे| 
  • कच्चे प्याज का रस जोड़ो के दर्द मे लगाए तो फायदा होता है|
  • साथ मे कच्चे प्याज, हरी मिर्च और अदरक का सेवन करे प्याज के फायदे पाने के लिए गठिया में| 
  • प्याज मे अजवाइन चूर्ण और सरसों तेल मिला के गरम कर के फिर जोड़ो पर लगाए तो सूजन कम होगा और दर्द भी कम होगा| 

प्याज खाने के फायदे से रखे क़ब्ज़ को दूर - Onion Benefits for Constipation in hindi

  • कच्चे प्याज खाने से क़ब्ज़ की शिकायत नहीं रहती है यह है अनियन बेनेफिट इन हिन्दी| 
  • क़ब्ज़ की शिकायत हो तो सवेरे कच्चे प्याज के रस मे काली मिर्च और पुदीने का रस मिलाए और सेवन करे| 
  • सलाद मे कच्चे प्याज, हरी मिर्च, पालक और अन्य सब्जी मिला के खाए क़ब्ज़ को दूर रखने के लिए| 
  • हरड़ को पानी मे मिलाए और यह पानी छान के प्याज के रस के साथ सेवन करे पेट सॉफ करने के लिए| 

प्याज से पथरी मे फायदे - Onion Benefits for Pathri in hindi

  • प्याज के रस मे चीनी मिला के सेवन करे हर रोज तो धीरे से पथरी घुल जाती है| 
  • प्याज का रस आधा कप ले और इस मे एक चम्मच नींबू का रस और जैतून का तेल डाल के सेवन करे पथरी पिघलाने के लिए| 
  • पत्थरचट्टा पत्ते का रस और प्याज का रस का सेवन करे तो 15 दिन मे पथरी पिघल के बाहर आ जाती है| 
  • हर रोज अनियन सूप पीए जिस मे प्याज खूब डाले हो और थोड़े लंबे समय तक हल्की आँच पर पकाया हो ताकि सभी तत्त्व पानी मे घुल जाए और यह सूप हर रोज पीते रहे| 

अभी तक आपने दैनिक प्याज खाने के लाभ जाने अब आप प्याज से हानि के बारे में जानेगे|

प्याज के नुकसान - Pyaj ke Nuksan in Hindi

ज्यादा प्याज खाने के नुकसान - Side effects of onion in hindi

  • कच्चे प्याज मे मस्टर्ड आयल गंधक आधारित तत्त्व होता है और इस के सेवन से सांसो मे प्याज की बदबू आती रहती है| 
  • प्याज मे रहे गंधक आधारित तत्त्व शरीर मे थायोसायनेट बन जाते है और गोइटर हो जाता है अगर अतिशय सेवन करे लंबे समय तक| 
  • थायोसायनेट होने के कारण थाइरोइड ग्रंथि की कार्य क्षमता पर बुरा असर पड़ जाता है| 
  • ज़्यादा मात्रा मे प्याज से हानि जैसे की हर रोज 500 ग्राम से अधिक तो एनीमिया होने की पूरी संभावना है| 
  • प्याज काटे तो आँखो मे से आँसू बहेंगे जिस के लिए ज़िम्मेदार है प्याज मे रहे गंधक आधारित उड़नशील तत्त्व| 
  • जो सवेदनशील है उनकी त्वचा पर प्याज लग जाए तो एलर्जी रिएक्शन होता है जैसे की फोड़े पड़ जाना और सूजन होना और कई बार साँस लेने मे तकलीफ़ जो बहुत ख़तरनाक है| 
  • प्याज ज़्यादा खाए तो प्याज से नुकसान में पेट मे गैस हो जाता है यह प्याज का एक दुष्प्रभाव है|
  • कई लोगो मे देखा गया है की प्याज का दुष्प्रभाव है की पेट मे जलन होती है और एसिडिटी हो जाती है| 
  • दवाई लेते हो तो प्याज के कारण आड़ असर हो सकता है तो संभाले| 
  • ब्लीडिंग डिसऑर्डर हो तो ऐसे व्यक्ति प्याज खाए और घाव हो जाए तो ज्यादा प्याज खाने के नुकसान से खून का बहाव जल्दी से बंद नहीं होता है| 
  • ऑपरेशन के समय प्याज खाए तो भी यही समस्या हो सकती है इसीलिए ऑपरेशन के पहले प्याज ना खाए| 

यह है प्याज खाने के फायदे और नुकसान और क्योंकि इस मे तेज रसायन है तो औषध की तरह इसे सीमित मात्रा मे, याने की एक दो प्याज खाए|

TAGS: #pyaj ke fayde aur nuksaan #Onion benefits in hindi #Pyaz Ke Fayde hindi me #pyaz ke nuksan #onion ke fayde in hindi #benefits of onion in hindi #onion khane ke fayde in hindi #onion ke faide #health benefits of onions in hindi #pyaj ke fayde for hair in hindi #pyaz ke nuksan in hindi #onion in hindi meaning #onion juice for hair side effects #onion for health #red onion health benefits #onions and health #health benefits of raw onions #benefits of eating onions every day #benefits of eating raw onion daily #Onion Gun fayde in hindi #How to use onion for hair growth in hindi #Onion juice benefits in hindi #प्याज खाने के फायदे और नुकसान #प्याज का रस कैसे निकाले

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

13 Comments

Vipul Kumar, Apr 14, 2018

Sir mujhe to onion pasand hai but Sir fungal infection hone ke kaaran homeopathic doctor ne parhej bataya hai to main Kiya Karun?

अंशुल चौहान, Mar 01, 2018

प्याज के फाएेदे और मुकसान किया हैं इसके साथ मुझे ये भी बताइए की इसका कोई साइड एफेक्ट्स तो नहीं है?

kamya, Jan 24, 2018

Aapke dawara diya gaya article pyaj ke faayde aur nuksan kamal ka likha hua hai isse koi bhi person pyaj ke faayde aur payj ke nuksan ko padh sakta hai aur samajh sakta hai.

Tripti Gupta , Jan 18, 2018

Agar aap dil se samabndhit samasyaon se chutkaara paana chahte ho to aap pyaj ka sevan karen isse aapko dil se sambandhit samsaya se nijat milegi

Sushma Khanna, Jan 06, 2018

Aadha cup pyaj ke ras mai haldi aur gud mila kar pine se aapko piliya mai bahut hi jaayeda help karti hai.

Nihal , Jan 03, 2018

Agar paavn mai kanta chubh gaya ho aur wo asani se nahin nikal pa raha hai to usme aap pyaj ka ras lagao aur usme patti bandh do fir kuchch ghante ke baad aapke paavn se kanta asani se nikal jayega.

Sonakshi Grover, Dec 29, 2017

Mere baal bahut jhayeda patle hain aur mujhe thand mai dandruff bhi ho jata hai kiya isme pyaj ka ras koi help kar sakta hai kyunki maine suna hai ki pyaj ka ras lagane se hamare sir se dandruff dur ho jaata hai please aap mujhe guide karen

राकेश कुमार , Sep 27, 2017

प्याज के रस के बहुत हि ज़ायेदा बेनिफिट्स हैं आपके इस आर्टिकल को पढ़ के मुझे बहुत सारे फाएेदे जानने को मिले हैं जिसके बारे में मुझे पहले ज़ायेदा पता भि नहीं था|

मुकेश जिंदल, Sep 26, 2017

आपने जो भी प्याज के रस के फ़ाएदे बताए हैं वो सच में ही कमाल के लिखे हुए हैं और साथ ही एफॉर्डएबल भी हैं| थैंक्स फॉर दिस आर्टिकल

सोनिया गुप्ता , Sep 21, 2017

जैसा की हम सब जानते हैं की प्याज के सेवन करने से कई सारे फ़ाएदे हैं लेकिन किया आप जानते हैं की इसके कुछ साइड एफएक्ट भी हैं जैसे की इसका सेवन यदि प्रेग्नेंट लॅडीस करे तो उसको पेट में जलन होती है|

जुनेद अंसारी , Sep 20, 2017

जैसा की हम सब जानते हैं की प्याज खाने के किए लाभ हैं लेकिन किया आपको पता है की जब लेडीज़ प्रेग्नेंट हो तो उनको इसका सेवन नहीं करना चाहिए अगर करना है तो बहुत ही कम मात्रा में क्यूंकी इससे उसको जलन होती है|

सैंडी, Sep 15, 2017

बालो में प्याज के रस को लगाने से बाल मजबूत हो जाते हैं ओर बाल गिरना बंद हो जाते हैं आपके प्याज के फ़ाएदे बहुत अच्छे हैं मैने इन प्याज के फ़ाएड़ों को ट्राइ किया ओर मेरे बाल गिरना बंद हो गये हैं|

Mahima Choudhary , Sep 12, 2017

aapne jo onion ke faaede batae hain wo bahut kamal ke hain iske alawwa main payaj ke ras ka istemaal apne baalon ke liye karti hun isse kya koi fayda hai ya nahin please help me