पिम्पल्स दूर करने के उपाय व तरीके (pimple dur karne ke upay nuskhe tarike tips) : जवानी की दहलीज़ पर कदम रखते ही शरीर मे हॉर्मोन्स का संचार बढ़ जाता है जिस से चेहरे के त्वचा मे रहे तेली ग्रंथि याने सबेशस ग्लैंड्स मे से तेल ज़्यादा उत्पन्न होता है| यह तेल गर्द के साथ मिक्स हो के छिद्र को बंद कर देते है| परिणाम है की बैक्टीरिया की ग्रोथ होती है इन बंद छिद्रो मे और पिंपल हो जाते है| अयोग्या आहार और जीवन शैली इन हालत को और बिगाड़ देते है| कई बार टीनेज के बाद याने की 20 से लेके 35 साल के लोगो मे भी पिंपल्स का प्राब्लम पाया जाता है| तो कैसे पिंपल्स से छुटकारा पाए? पिम्पल्स कैसे दूर करे? पेश है कई ऐसे टिप्स जो आप सरलता से अपना सकते है और पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा|
पिम्पल्स होने के कारण - Reason of Pimples in Hindi
पिम्पल्स हटाने के तरीके - Gharelu Upay for Pimples in Hindi
अयोग्य आहार और जीवा शैली को सुधारे - Diet for pimples free skin in hindi
आयुर्वेदिक जड़ी बूटी खाए - Ayurvedic tips for pimples in hindi
आहार के साथ वैदिक जड़ी बूटी का सेवन करे:
त्वचा की सफाई पर ध्यान दें - Face care tips for pimples in hindi
छिद्रो मे तेल और गर्द भर जाने से छिद्रा बंद होते है, इन्फेक्षन बढ़ जाता है और पिंपल्स होते है| त्वचा साफ रखे इस तरह:
इस पिंपल्स के घरेलू उपाय (pimples ke gharelu upay) मेंबेकिंग सोडा से चेहरा घिसे ताकि तेल और डर्ट निकल जाए|
पिम्पल्स हटाने के घरेलु उपाय - Home remedies to remove pimples in hindi
पिंपल्स हो गये है तो पिंपल्स का घरेलू इलाज इस तरह करे|
साधारण तौर पर सावधानी और सही मार्ग अपनाने से कील मुहांसो से बच के रहेंगे और हो गये है तो छुटकारा मिलेगा इन पिंपल टिप्स से|
TAGS: #pimple dur karne ke upay #pimple hatane ke upaye in hindi #gharelu upay for pimples in hindi #pimples ke upay in hindi #pimples hatane ke liye gharelu upay #pimples hatane ka gharelu upay #pimples ke daag hatane ke upay #pimple hatane ke gharelu upay in hindi #pimples ko rokne ke upay #pimples ke liye gharelu upay in hindi #pimples ka gharelu upay
फ़ातिमा, Sep 25, 2017
मैने सुना है की अगर हम अपने फेस को एक बर्फ के टुकड़े से अपने फेस पर स्क्रब करें तो इससे हमे पिंपल्ज़ नहीं होंगे किया वाकिये में हि ऐसा होता है?
रोशनी सिन्हा, Sep 22, 2017
मेरे चेहरे पर बहुत सारे पिंपल्ज़ हो गये हैं और साथ ही बहुत हि जाएदा दुख़्ता भी है प्लीज़ आप कोई तरीका बताइए जिनसे इसमे कुछ भी लगाओ वो जलन ना करे?
आर्यन, Sep 18, 2017
मेरे फेस पर पिंपल्ज़ नहीं हैं परन्तु उनके दाग रह गये हैं किया कोई ऐसा तरीका है जिससे यह दाग ना दिखें ओर हमेशा के लिए यह सॉफ हो जाएँ प्लीज़ हेल्प मी इन दिस वे
सिदार्थ, Sep 18, 2017
अगर आप पिंपल्ज़ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप नींबू का रस लगाएँ पुदीना और तुलसी पते पीस कर उसका लेप चेहरे पर लगाएँ टमाटर का गुदा लगाएँ साथ ही आपके आर्टिकल में जो भी नुस्खे बताएँ है पिंपल्ज़ हटाने के लिए वो सच में हि कमाल के हैं|
रेणुका , Sep 15, 2017
में एक वर्किंग लड़की हूँ और मुझे मोस्ट्ली मीटिंग्स में जाना पढ़ता है और बाहर जाने के कारण धूल मिटी से मेरे फेस पे पिंपल्स हो गये हैं और उनमे दर्द बहुत हो रहा है प्लीज़ बताइए कैसे ठीक होंगे|
Rihana Julka, Sep 14, 2017
How to remove pimple from face that article was awesome that was nice i liked it very much and also this post is very informative for me thanks for the post.
हिना, Aug 16, 2017
मैं काफ़ी समय से पिम्पलज से बहुत ही परेशन हूँ मैने बहुत कुछ ट्राइ कर लिया है और कोई भी फरक नहीं पढ़ रहा यहाँ बताए गये नुस्खे में ट्राइ करूँ तो ठीक हो जाएँगे प्लील जल्दी बताओ
कृष्णा जगदाले, Nov 03, 2017
माइ नेम ईज़ कृष्णा जगदाले मेरे चेहरे पर पिंपल्स थे जिनकी वजह से मैं बहुत ही परेशान था पर जब मैने आपके आर्टिकल्स देखे तो उसे सम्झ के आपका फार्मूला इस्तेमाल किया तो सब ठीक हो गये| थैंकिंग यू