प्याज से बढ़ाए अपनी वीर्य स्तंभन की क्षमता - Onion to increase power and sex time in hindi

प्याज

प्याज से लंबे समय तक सेक्स करने के घरेलू उपाय (Onion to increase power and sex time in hindi) : आज कल की जीवन शैली कुछ ऐसी है की पुरुष और महिला दोनो मे काम इच्छा और काम शक्ति कम हो जाती है| कैसे नवचेतना लाए लव लाइफ मे इस सवाल का जवाब है अनियन जूस फॉर सेक्स पावर| पढ़ते रहे आगे और देखे कैसे यह सस्ता मगर अमूल्य प्याज महंगी मगर नुकसान करने वाले औषध से कई गुना ज़्यादा बेहतर है| 

1. प्याज से मुक्त हो जाए शीघ्रपतन से -Onion Benefits for Premature Ejaculation
2. कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए प्याज - Increase Sexual Desire With Onion 
3. काम शक्ति बढ़ने के लिए प्याज - Increase Sex Power With Onion Murabba

प्याज से मुक्त हो जाए शीघ्रपतन से –Onion benefits for premature ejaculation

जवान मर्दो मे और ज़्यादा उमर वाले पुरुषो मे शीघ्रपतन एक समस्या है सुखी संपन्न युगल जीवन के लिए| जानिए अनियन से सेक्स पावर कैसे बढ़ाए और अनियन जूस से शीघ्रपतन का इलाज कैसे करे: 

  • प्याज का रस निकाले और दो चम्मच घी के साथ मिला के हर रोज रात को सेवन करे| 
  • प्रीमेच्योर एजैक्युलेशन से छुटकारा पाने के लिए सफेद प्याज को बारीक काट के घी मे तल के रात को खाए हर रोज| 
  • ईमली के बीज को भिगो के पेस्ट बनाए और एक चम्मच आधा कप प्याज के रस मे डाले और एक चम्मच घी मिला के रात को भोजन के बाद सेवन करे एक दो महीने तक| 

कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए प्याज – Increase sexual desire with onion 

  • हर रोज 2 कच्चे प्याज, 2 हरी मिर्च, 2-4 कच्चे लहसुन की कली को कूट के चटनी बना के भोजन के साथ खाए| 
  • प्याज का रस ले और इस मे अश्वगंधा चूर्ण, सफेद मुसली चूर्ण, यष्टिमधु, दालचीनी, गोखरू और अककार्करा (एक चुटकी) मिलाए और फिर घी डाल के गोली बनाए और यह गोलिया दिन मे 3 बार खाते रहे| 
  • कई पुरुषो मे वीर्य पतला और अल्प मात्रा मे होता है तो ऐसे मे प्याज और शहद हर रोज सेवन करे और हो सके तो इस मे अदरक का रस और घी मिलाए| 
  • प्याज के रस मे अजवाइन भिगोए और सुखाए और यह प्रक्रिया तीन बार करे और फिर यह अजवाइन कूट के घी और शहद के साथ सेवन करे एक महीने तक| 
  • इसी तरह उड़द को प्याज के रस मे भिगोए, सुखाये और यह प्रक्रिया तीन बार कर के फिर उड़द को पीस के दूध मे चीनी और घी डाल के उस मे मिला के सेवन करे| 

काम शक्ति बढ़ने के लिए प्याज – Increase sex power with onion murabba

  • सेक्स पावर बढ़ाने के लिए प्याज अक्सीर इलाज है| प्याज का मुरब्बा और अन्य बनावट से सेक्स पावर बढ़ाता है| 
  • सफेद प्याज या लाल प्याज का उपयोग करे मगर सफेद प्याज ज़्यादा गुणकारी है सेक्स पावर के लिए| 
  • छिलका निकाले और प्याज मे छिद्र करे| 
  • बोतल मे प्याज भरे और फिर अंदर शहद डाले सभी प्याज डूब जाये वहाँ तक| 
  • इस बोतल को 1 से डेढ़ महीने तक रखे| 
  • यह तैयार सेक्स पावर अनियन मुरब्बा को अब हर रोज एक एक प्याज खाए और देखी घोड़े जैसे आप हो जाते है की नहीं| 

यह है थोड़े प्याज और प्याज के रस पर आधारित सेक्स पावर के देसी नुस्खे जिससे नुकसान तो कोई नहीं मगर फायदा ही फायदा है|

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

12 Comments

Sunil Khurana , Jan 19, 2018

Kiya sach muchh pyaj ke sevan karne se sex power badhti hai kiyunki iski kami ke wajah se main apni wife ko khush nahin rakh pa raha hun aur iss wajah se hamara abhi tak bachcha bhi nahin hua hai.

 

PRem Sundar, Mar 23, 2018

kiya ham onion ke pryog se lambe samay tak sex kar sakte hain agar haan to kaise please aap sab kuch vistar se bataiye.

Sohan Singh , Jan 09, 2018

Aapke dawara likha gaya article bahut hi kamal ka hai thanks for this posts iss article mai mujhe bahut kuch jaanne ko mila hai.

Sunil Gupta , Jan 04, 2018

Mere shaadi ko 5 saal hone wale hain lekin mujhe abhi tak santaan prapti nahin hui aur mere chote bhai ke ek ladki bhi ho gai hai aisa isliye hota hai ki main apni wife ko abhi tak khush nahin rakh pa raha hun.

Sunil Jha, Dec 30, 2017

Main bahut hi jaayeda kamjor hun aur main yeh karte hi turant thik bhi ho jaata hun please aap mujhe koi tarika bataiye.

Mahindar Gulati , Sep 27, 2017

The tips of this article is very nice and that was awesome and well written.

जितेंदर कपूर, Sep 26, 2017

मैं अपनी वाइफ को खुश नहीं कर पा रहा हाँ और तब मैने ये देखा की प्याज के सेवन से हम सेक्स को बड़ा सकते हैं और साथ हि यह एफॉर्डएबल भी है मेरी उमर 30 साल की है लेकिन मुझे यह बताएँ कि इसका सेवन कितना करना है| प्लीज़ बताइए

सुनील गुहा, Sep 21, 2017

मुझे पता नहीं था की प्याज हमारे सेक्स करने की ख्यमता को बढ़ाता है और साथ ही इसके कोई साइड एफएक्ट भी नहीं हैं यह बात मुझे नहीं पता थी| तैंक्स फार शेयरिंग

नरेश, Sep 19, 2017

आपके दुवारा बताए गये जो लंबे समय तक सेक्स करने के तरीके जो बताए हैं वो सच में हि कमाल के हैं मुझे मालूम नहीं था कि प्याज का मुरब्बा खाने से हम अपने सेक्स को बढ़ा सकते हैं और इसका कोई साइड एफेक्ट भी नहीं है|

Ranbir , Sep 15, 2017

Aapke ye pyaj se sex power badhane ke gahrelu upaye bahut achche hain in upaye ko maine try kiya hai aur labh mila

वर्षा गोयल , Sep 14, 2017

आपने जो प्याज के फ़ाएदे बताए हैं वो बहुत सही हैं इसके अलावा प्याज के कई सारे फ़ाएदे बताए हैं जो बालों के लिए भी अच्छे हैं और टावचा के लिए भी सही है|

चेतन गोयल, Sep 09, 2017

ओनिअन मुरबा प्याज से लंबे समय तक सेक्स करने का फार्मूला मुझे चाहिए जिससे मैं भी लंबे समय तक सेक्स कर सकूँ इसे कैसे उपयोग में लाएँ इसकी पूरी विधि जाननी है इसलिए यह वाली पूरी विधि विस्तार से बताएँ और यह भी बताएँ की इसे कैसे प्रयोग करें साथ में कोई परहेज हो तो वो भी बताएँ|

कुलवंत भुइ , Sep 08, 2017

यह एक घरेलू उपाए है इसे आप घर पर बनाकर यूज कर सकते हैं ईमली के बीजों को भिगोकर उसका पेस्ट बनाकर आधा कप प्याज के रस में डालकर उसको मिलकर घी के साथ रोज रात को खाएँ हर रोज रात को दो चमच प्याज का रस निकाल कर घी के साथ यूज करें सफेद प्याज को बारीक काटकर घी में तल्कर रोज रात को खाएँ आपकी सेक्स पावर शर्तिया बढ़ जाएगी|