नए साल के टॉप 10 संकल्‍प - Top 10 New Years Resolutions in Hindi

नए

नए साल के टॉप 10 संकल्‍प (Top 10 New Year Resolutions list in Hindi, good new years resolutions in hindi): नया साल दूर नहीं है| साथ में लाती है उम्मीद की अगला साल खुशियो से भरा होगा आपके लिए| New year resolution meaning? नये साल के लिए संकल्प करना, निर्णय करना और आगे  बढ़ने की सोच सही है मगर कैसे निर्णय लेंगे और क्या इन पर आप टिके रहेंगे? सोचने को तो हज़ारो बात है मगर इस नये साल के लिए आप ज़रूर कुछ ऐसे निर्णय का संकल्प कर सकते है जिससे थोड़ा बहुत परिवर्तन होगा|

नये साल का संकल्प माने क्या? - What is a new year resolution in hindi

ऐसे तो कोई भी कभी भी निर्णय ले सकता है मगर नये साल पर निर्णय लेना और उसको निभाना बिल्कुल अलग है| इसके खास मायने होते है क्योंकि नये साल पर यह निर्णय लेते है तो साल भर इसको निभाने का एक नैतिक फ़र्ज़ बन जाता है क्योंकि नये साल के लिए यह संकल्प किया है व्यक्ति को मन्न में भी इसका अमल करना एक महत्वपुर्ण बात हो जाती है|

नये साल संकल्प का मतलब - New Year resolution meaning in hindi 

नया साल याने एक नयी शुरुआत| इस अवसर पर व्यक्ति एक या कई निर्णय लेते है जैसे की कोई आदत छोड़े, कुछ नया करे और ऐसा कुछ करे की उसके जीवन में परिवर्तन आए और प्रगती हो| कोई लक्ष्य धारण करे या और कुछ जिससे कुछ अलग और बेहतर हो अपने जीवन में| नये साल के निर्णय का मतलब है की हम अपने आप से वादा करते है और यह वादा निभाते है|

सम्बंधित जानकारी

मैं इंटरनेट सरफ़िंग, फ़ेसबुक और व्हाट्सअप बिल्कुल कम कर दूँगा – Unique new years resolutions is to reduce internet surfing, whatsapp and facebook to bare minimum

इंटरनेट सरफ़िंग में, फ़ेसबुक पर और व्हाट्सअप पर टिके रहना एक बीमारी और व्यसन जैसा हो जाता है जो आपको बाकी अन्य कामो से अलग कर देता है इस बिनउपजाऊ (unproductive) कामो में| इस नये साल के लिए क्या आप यह निर्णय ले सकते है की में बिल्कुल यह सभी कार्य कम कर दूँगा और सिर्फ़ काम जितना है इतना ही उनका उपयोग करूँगा? अमल कर के देखे, कितना समय रहता है जो उपजाऊ कार्यो में लगा सकते है जो आगे बढ़ने में काम आएँगे| 

नया कुछ सीखना जो व्यक्तिगत तरीके से या तो पेशे में काम आए – My new year resolution is to learn something new in hindi

स्टूडेंट हो तो अपनी पढ़ाई और ट्यूशन में लगे रहते है और नया कुछ सीखने की सोच तक नहीं आती है| नौकरी करते हो तो भी यही समस्या है| समय निकाले जो बच गया है व्हाट्सअप और फ़ेसबुक को कम करने से और इसको लगाए कुछ ऐसा सीखने में जो आप को सही में संतुष्टि देगा| 

नये साल का संकल्प में अपने स्वार्थ का ही नहीं सोचता रहूँगा – Top New year resolutions is to not think only of yourself in hindi 

लोग हमेशा अपने स्वार्थ का ही सोचते है, क्या खरीदू, क्या खाया जाए, कहाँ घूमने जाए आदि| इस नये साल मे अपने आप पर ध्यान केंद्रित करने के बजाये दूसरे का भी सोचे| थोड़ी समाज सेवा का सोचे और करे| अपने घर के सदस्या का सोचे| दोस्तो का सोचे| उनको थोड़ासा खुश करे तो आपकी खुशी कितनी बढ़ जाती है यह देखे| किसी की मदद करे| किसी को अपने ज्ञान का फायदा दे| 

नये साल के संकल्प में नया कुछ करे? - New years resolution is to get out of comfort zone in hindi

एक नौकरी लग गयी तो फिर लोग उसी में संतोष मान लेते है| क्या आप हिम्मत रखते है की ऐसा कोई कदम उठाए जो आप को आप के कंफर्ट ज़ोन के बाहर ले जाए| सोचिए| हो सके तो करे|

इस नए साल के संकल्प मे पैसा बचाए - Good new years resolution is to save money in hindi

दोस्त तो है मगर कई बार तो सिर्फ़ पैसे ही काम आते है| पैसा बचाए और ऑनलाइन या ऑफ लाइन फ़िज़ूल और फालतू खर्च करना रहने दे| पुराना मोबाइल चलेगा| टॉप ब्रांड कपड़े की ज़रूरत नहीं है| कार की आवश्यकता क्या है? पैसे बचाए| ज़्यादा पैसे बचे तब फॉरेन वाकेशन पर भी जा पाएँगे या घर खरीदने में या धंधे में लगा सकेंगे| 

नये साल का संकल्प मेंअपने आचार, विचार, व्यवहार को बदलें - Best new year resolution is to chnage your attitude in hindi

लोग अपने आप पर इतना गर्व करते है की दूसरो के लिए ना आदर होता है ना सही व्यवहार| यह निश्चय करे की आप सभी के साथ आदर और व्यवहार के साथ पेश आएँगे| देखिए कितना जीवन सुहाना हो जाता है| 

इस नए साल के संकल्प मे अपने स्वास्थ का ख़याल रखे - Most popular new years resolution is to take care of health in hindi

स्वास्थ एक खजाना है जो पैसे से ज़्यादा अनमोल है| अपने स्वास्थ का खुद ख़याल रखना है| 8 घंटे सोए, सही आहार ले, अयोग्य आहार त्याग कर दे और आयोग्रा आदत पीछे रहने दे| व्यायाम करे| सवेरे उठ के टहलने जाए और व्यायाम करे| तनाव भगाए योगा को अपना के| लंबे जीवन के लिए ज़रूरी है|

पीछले सालो की यादो को बरकरार रखना - Happy new year resolution is to cherish memories and preserve them in hindi

  • यादें बहुत अमूल्य होती है और यह नये साल का निर्णय ले की यादो को खजाने की तरह संभाल के रखेंगे चाहे फोटो के रूप में हो या तोहफे के रूप में| 
  • फोटो एल्बम बनाने का निर्णय ले और सभी पीछली फोटो का प्रिंट बनाए या कंप्यूटर के फोल्डर में रखे भविष्य के लिए|
  • ऐसी घटना याद करे और अपने दिमाग़ में खास जगह दे जिससे होसला मिले, खुशी मिले या प्रेरणा मिले|
  • किसी के कारण कुछ लाभ हुआ है या समस्या का हल हुआ है तो उस व्यक्ति को याद करे और नये साल में उसका शुक्रिया करे| 
  • पीछले साल को याद कर के जो कुछ भी अपने में कमी है तो उसको सुधारने का निर्णय ले| 

इस नए साल के संकल्प मे जीवन बदलने का निर्णय - New year new resolution for change in hindi

  • नये साल में निर्णय ले की टीवी नहीं देखेंगे या तो बहुत कम – समय मिलेगा जो फलदायी कामो में लगा सकेंगे| 
  • नये साल में व्यायाम का प्रोग्राम बनाए – सेहत से जीवन लंबी और सुखमयी होगी|
  • नये साल में नींद अच्छी लेंगे और देरी तक रात को नहीं जागेंगे – सेहत सुधर जाएगी और कार्य क्षमता बढ़ जाएगी|
  • नये साल में जो है उससे खुश रहेंगे – जो नहीं है उसके बारे में सोच के दुख होगा जो व्यर्थ है| 
  • नये साल मे नये तरीके से पैसे कैसे कमाए यह सोचे और अपनाए – पैसे तो जीतने हो कम है और पैसे से मनोकामना पूरी हो सकती है या नहीं उस पर रोने के बजाये और मेहनत कर के पैसे कमाने का निर्णय करे| 

इस नए साल के संकल्प में दिमाग़ और सोच बदले - Healthy new years resolutions to change way of thinking in hindi

  • नये साल में  निर्णय यह करे की कोई बात टालेंगे नहीं और तुरंत कर देंगे|
  • नये साल में कुछ नया पढ़ेंगे और सीखेंगे यह निर्णय ले|
  • नये साल में विचार जो करते है उस पर सोचे और जो ग़लत और प्रगती में रुकावट लाते है ऐसे विचार ना करे|
  • नये साल में नये तरीके से मानसिक ताक़त बढ़ाने का सोचे जिससे दिमाग़ की क्षमता बढ़े, ध्यान और योग या किसी और तरीके से| 
  • नये साल में दूसरो ने जो दुख दर्द दिया है उसको भूल के आगे बढ़ने का निर्णय ले| 

नये साल में परिवार - My creative new years resolutions is family resolution in hindi

  • शादी नहीं की है तो जीवन साथी ढूंढ़ने का प्रयास करेंगे यह संकल्प करे नये साल में|
  • परिवार है तो अपने पत्नी को कैसे खुश रखेंगे और रिश्ते मजबूत करेंगे यह संकल्प करे नये साल के लिए|
  • बच्चे हो तो उनसे रिश्ते कैसे मजबूत बनाएँगे यह नये साल के संकल्प में सोचे| 
  • अन्य रिश्तेदारो से रिश्तो को कायम बनाए रखने का, मिलने जुलने का और एक दूसरे के काम आने की सोच कर ले नये साल के लिए| 
  • नये साल में घर के किसी भी सदस्य पर हावी नहीं होंगे इसका नये साल संकल्प करे|

What is a new years resolution in hindi? इसका जवाब है निर्णय लेना एक बात है| टिके रहना दूसरी| सबसे पहले यह निर्णय करे की जो भी नये साल के लिए निश्चय करे तो उस पर आप लगे रहेंगे तभी कोई निर्णय लेने का मतलब है बाकी तो सिर्फ़ काग़ज़ पर रह जाता है| हाँ, जब निर्णय ले तो यह एक डायरी में लिखे और हर महीने इसमें लिखे की आप कितना आगे बढ़े है|

TAGS: #top unique best popular good healthy funny great creative ten new years resolutions in hindi #naye saal ke sankalp nuskhe upay tarike #new year wishes in hindi #good new years resolutions in hindi #what is a new years resolution in hindi #new year resolution in hindi #new year resolution meaning in hindi #happy new year in hindi #new years resolution list in hindi

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

3 Comments

Sunil Bhalla, Jan 19, 2018

Agar aapko facebook aur whatsapp ka jaayada shaunk hai to iss saal mein aap yeh sankalp le sakte hain ki aap pure din mai kam se kam bas ek ghante facebook aur whatsapp par spend karenge.

Simi Baluja, Jan 04, 2018

Maine apne boyfriend ko jab kaha ki kuch sankalp lo to wo kehte hain ki yeh sab bakwas hai aisa kuchch nahin hota please aap kuchch aise tips batayen jisse main usse kuch sankalp dila sakun.

 

Sunil Khushwaha , Jan 09, 2018

Aap apne boyfrienfd ko convey kariye aur unko is baat ke liye manayen ok aap kuch aisa karen jisse wo aapki baat maan jaaye.

Nagma Sidiqi, Dec 30, 2017

Jaisa ki hum jaante hain ki new year ki starting ke din hame kuchch achcha sa determination karna chahiye jisse hamari aadat mai badlaav aa jaaye.