छात्रों के लिए नए साल के संकल्प - New Year Resolution for Students in Hindi

छात्रों

न्यू ईयर रसोलूशन्स फॉर स्टूडेंट्स इन हिंदी (New year resolution for students in hindi): पढ़ाई जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है| जितनी इसमे सफलता मिले उतनी ही जीवन में सफलता होगी| विद्यार्थी के लिए पढ़ाई क़े समय दौरान नियमित होना बहुत जरुरी होता है सफलता पाने के लिए और नियमित होना निर्णय पर आधारित है| नये साल में आप निर्णय ले और व्यवस्थित हो जाए| कुछ नये साल के निर्णय विद्यार्थी के लिए: 

नये साल का निर्णय क्या है? - What is new year resolution in hindi?

जब व्यक्ति नये साल पर कुछ नया करने की सोचता है और निर्णय ले की वह अपने आप से वादा करता है तो यह है न्यू ईयर रेज़ल्यूशन|

नये साल निर्णय का मतलब - New Year resolution meaning in hindi

आम तौर पर निर्णय तो लेते रहते है मगर न्यू ईयर रेज़ल्यूशन का खास मायना है| नया साल नये जीवन की शुरुआत मान ले और नये जीवन में ऐसा कुछ करे की जीवन में परिवर्तन आए चाहे यह ग़लत आदत को त्याग करना हो या कुछ अच्छा अपनाना| खुद को बदलने की कोशिश है नये साल का निर्णय|

सम्बंधित जानकारी

नए साल के संकल्प में निर्णय का पालन करेंगे - My new year resolution that i will keep my resolves in hindi

पहले तो यह निर्णय ले की जो भी निर्णय लेंगे नये साल में उन्हे आप निभाएँगे| निर्णय लेना आसान है मगर पालन करना बहुत मुश्किल है| सोच के चुने और फिर अड़िग रहे| 

नए साल के संकल्प में में आता है स्वास्थ्य - Healthy new years resolutions is health in hindi

  • पढ़ाई के लिए शारीरिक और दिमागिया स्वास्थ बहुत ज़रूरी है| 
  • नये साल में दृढ़ निर्णय ले की इस साल सेहत का ख़याल रखेंगे| 
  • इसमें व्यायाम, सही आहार, ठीक से 8 घंटे की नींद, सभी का समावेश होता है| 
  • बाहर का खाना खाए उसके बजाये घर क़े खाने पर ज़ोर दे| 
  • जंक फुड कम या बंद करने का निर्णय नये साल के लिए ले और अड़िग रहे| 

नए साल के संकल्प में व्हाट्सप्प-फ़ेसबुक सभी पर रोक - Good new years resolutions is to reduce involvement in whatsapp and facebook in hindi

  • समय खा जाने वाले है फ़ेसबुक और व्हाट्सप्प| 
  • इनमे लगे रहे तो समय भी नष्ट होता है और थकान भी लगती है|
  • जिससे पढ़ाई में ध्यान कम हो जाता है| 
  • यह नये साल में दृढ़ निर्णय ले की इन पर आप रोक लगा देंगे|
  • सीमित और जरूरत हो इतना ही उपयोग करेंगे| 

नए साल के संकल्प में है सयोजन - Top new years resolutions is to organize yourself in hindi

  • दिमाग़ एक बहुत चंचल चीज़ है खास कर की जब जवान होते है| 
  • यहाँ वहाँ सभी बिन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान चला जाता है| 
  • इसमें समय बर्बाद होता है जिसका प्रभाव पढ़ाई पर होता है| 
  • यह नये साल के लिए संयोजित होने का निर्णय ले और इस पर बिल्कुल टिके रहे| 
  • ऐसा नहीं है की सिर्फ़ पढ़ाई ही करे मगर यह ज़रूर निर्णय ले की कितने घंटे आप सिर्फ़ पढ़ाई के लिए बाजू में रखते है| 

महीने में एक बार कहीं बाहर घूमने का प्रबंध करे - In happy new year resolution go on outing in hindi

  • पढ़ाई में ही लगे रहेंगे तो दिमाग़ थक जाएगा| 
  • नये साल में निर्णय ले की महीने में एक बार कम से कम आप कहीं बाहर एक दिन के लिए घूमने जाए प्रकृति के बीच| 
  • ऐसा करे तो दिमाग़ और शरीर में फिर से ताज़गी आ जाती है और पढ़ाई में और ज़ोर बढ़ जाता है| 
  • राक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग या ऐसी कोई भी क्रिया करे| 

नए साल के संकल्प में कल का काम आज करे - In best new years resolutions do not procrastinate in hindi

  • पढ़ाई करते विद्यार्थियो में यह अक्सर देखा गया है की पढ़ाई और प्रॉजेक्ट और असाइनमेंट बाद में करेंगे|
  • अभी तो काफ़ी समय है| ऐसा ना करे| 
  • यह निर्णय करे नये साल के लिए की सभी ऐसे काम समय से पहले कर देंगे|
  • आखरी घड़ी तक नहीं रहने देंगे| 

नए साल के संकल्प में समाज सेवा कार्य करेंगे - Unique new years resolutions is to engage in social work, volunteer in hindi

  • नये साल के लिए एक यह निर्णय करे की कुछ समय उनके लिए निकालेंगे जो आपके जीतने नसीब वाले नहीं है| 
  • सामाजिक कार्य करे|
  • मन्न को आनंद मिलेगा|
  • अनुभव जीवन में काम आएगा| 

नए साल के संकल्प में खर्च कम करे - Most popular new years resolutions is to save money in hindi

  • पैसे खर्च करना आसान है|
  • पहले कमाए तो पता चले की पैसे कैसे आते है| 
  • सोच समझ के खर्च करने की आदत डाले और कोई भी चीज़ के पीछे पैसा खर्च करना है|
  • पहले  तो पूरा एनालिसिस करे तो आप खुद जान पाएँगे की कितना ज़रूरी है या बिंन जरूरी|

नए साल के संकल्प में सिर्फ़ दोस्त ही नहीं, परिवार के लिए भी सोचे - New year new resolution is to think of family and spend time with them in hindi

  • कॉलेज लाइफ में विद्यार्थी को परिवार जनो से दोस्त ज़्यादा प्यारे होते है.
  • उनके साथ ही ज़्यादा समय पसार करते है| 
  • ऐसा निर्णय ले नये साल के लिए की परिवार के सभी सदयसो के साथ मिल जुल के खाना खाए या समय खुशी से बिताए|

नए साल के संकल्प में आते है माँ बाप - Great new year resolutions is to cherish mother father in hindi

  • विद्यार्थी अपने जीवन में इतना जुटा रहता है|
  • अपने स्वार्थ का इतना सोचता है की अपने माँ बाप का बलिदान भूल जाता है| 
  • निर्णय ले नये साल में की माँ बाप ने जो किया है और कर रहे है उसकी सराहना करेंगे| 
  • क्योंकि उनकी नीव पर आपके जीवन की इमारत खड़ी होती है| 

निर्णय ही ना ले - funny new years resolutions do not make any resolutions in hindi

  • निर्णय लेना और निभाना कठिन है| 
  • तो ऐसा करे की कोई भी निर्णय नये साल के लिए ना ले| 
  • अगले साल के अंत में शायद पछताए| 

रिश्तेदारो के साथ संबंध - Creative new years resolutions is to relationships with distant relatives in hindi

  • पहले जैसी जॉइंट फैमिली तो नहीं रही|
  • सभी दूर के रिश्तेदार नज़दीक भी नहीं होते है तो रिश्तेदार भी अजनबी बन जाते है.|
  • निर्णय नये साल के लिए यह ले की दूर के रिश्तेदारों से मिलते जुलते रहेंगे |
  • अगर ऐसा ना हो संभव तो कम से कम फोन से संपर्क बनाए रखेंगे|

नए साल के संकल्प में मुस्कुराए - Happy new year resolution is smile in hindi

  • मुस्कुराते रहने से चेहरा जवान रहता है|
  • तनाव कम होता है|
  • मगर और भी महत्व की बात है की लोगो के साथ मुस्कुराते हुए पेश आए तो अच्छा प्रभाव पड़ता है|
  • यह निर्णय ले नये साल में की बात चीत करेंगे तो मुस्कुराते हुए पेश आएँगे| 

नए साल के संकल्प में जब भी गुस्सा आए तो काबू करेंगे - My new year resolution is to control anger in hindi

  • गुस्से से खुद को नुकसान होता है|
  • नये साल में निर्णय ले की जब कभी भी किसी भी बात पर गुस्सा आए तो किसी पर व्यक्त ना करे|
  • बल्कि 10 सेकेंड के लिए आँख मुँह बंद करके गहरी सास लेते हुए गुस्से पर काबू पाने की कोशिश करेंगे|

जब आदमी कोई निर्णय लेता है और पालन करता है तो साल के अंत में उसको ऐसा लगता है की उसने कुछ किया है और संतुष्टि होती है| भले एक, मगर कोई एक निर्णय पालन करे, काफ़ी फ़र्क पड़ेगा|

TAGS: #New Year Resolution for Students in Hindi #top good great beast popular unique happy new years resolutions in hindi

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

0 Comments