10 टमाटर फेशियल मास्क से हटाये झाइयां दाग धब्बे - Tomato Facial Masks to Get Rid of Pigmentation in Hindi

10

10 टमाटर फेशियल मास्क से हटाये झाइयां दाग धब्बे ( Tomato face mask for pigmentation in hindi ) : उमर बढ़ने पर, सूर्यकिरण के कारण, हवा के कारण और अन्य कारण से त्वचा पर झाइया पढ़ जाती है और दिखावा बिगड़ जाता है। आज के जमाने में जहाँ पर दिखावा बहुत कुछ है तो चेहरे पर झाइया हो यह तरक्की में रुकावट बन सकती है। इसीलिए फेस की झाइया हटाए फ़ौरन मगर रसायनो से नहीं। यहाँ पर बताए झाइया हटाने के घरेलू नुस्खे टमाटर द्वारा बताए है उन का उपयोग करे।

1. टमाटर और ओटमील या बेसन 

टमाटर में है कई ऐसे रसायन जैसे कि lycopene, ethylene, tomatine, naringenin, citric acid और anthocyanin जो आंटीयाक्सिडंट भी है और त्वचा में रहे मेलनिन के निर्माण पर रोक भी लगा के त्वचा का रंग सुधार देते है| टमाटर ओटमील चेहरे की झाइया हटाने का नुस्का इस तरह बना के उपयोग करे:

  • एक पक्का टमाटर ले और एक चमच ओटमील या बेसन ले।
  • टमाटर को मिक्सर में अच्छी तरह पीस के इस में ओटमील या बेसन मिला ले। 
  • इस लेप से चेहरे पे झाइयां हो वहर पर 5 मिनिट तक घिसते रहे और फिर एक लेप लगाए और 15 मिनिट तक रहने दे। 
  • गुन गुने पानी से धो दे।
  • यह छाईयों का इलाज टमाटर से हफ्ते में 3 बारे करे 3 महीने तक। 

2. टमाटर और दही 

टमाटर में अगर गुण है त्वचा का रंग हल्का करने के लिए तो दही में भी लैक्टिक एसिड है जो काले दाग हटा देता है| टमाटर और दही झाइयो के घरेलू उपाय इस प्रकार करे:

  • आधे टमाटर को बीज और छिलके सहित मिक्सर में पीस दे।
  • एक चम्मच यह पेस्ट ले और इसमें एक चम्मच खट्टा दही मिलाए।
  • उंगलियों से चेहरे पे झाइया हो वहाँ पर खास घिसें 10 मिनिट तक।
  • फिर एक बार लेप कर ले पूरे चेहरे पर और आधे घंटे तक रहने दे।
  • एक महीने तक लगातार सवेरे यह प्रयोग करे।

3. टमाटर निम्बू और हल्दी 

  • तीनो सामग्री में त्वचा को निखारने के और गोरा करने के गुण है और इन को मिलने से इन की ताक़त और बढ़ जाती है। चेहरे की छाईयां  ख़तम करने के लिए टमाटर, नींबू और हल्दी इस प्रकार उपयोग करे। 
  • एक टमाटर को मिक्सर में पेस्ट बना ले और 2 चम्मच ले। इस में एक चम्मच नींबू का रस मिलाए और एक चम्मच हल्दी। 
  • यह लेप को लगाने से पहले चेहरा धो दे और फिर लगा के आधे घंटे से एक घंटे तक रखे। 
  • गुनगुने पानी से धो दे। 
  • हफ्ते में 3 बार यह चेहरे की झाइयाँ दूर करने के उपाय को आवश्य करे तो 3 महीने में फ़र्क दिखाई देगा।

4. टमाटर शहद और एप्पल साइडर विनेगर 

  • शहद में होते है कई ऐसे एन्ज़ाइम जो त्वचा को पुनर्जीवित कर देती है और एप्पल साइडर विनेगर में है असेटिक आसिड जिस से रंग हल्का हो जाता है तो यह झाइयो का इलाज इस प्रकार करे: 
  • एक दो चम्मच टमाटर का पेस्ट ले और इस में मिलाए आधा चम्मच शहद और 1/4त चम्मच एप्पल साइडर विनेगर। 
  • इस लेप को चेहरे पर लगा के आधे घंटे तक रहने दे। 
  • गुनगुने पानी से धो दे। 
  • हर रोज रात को यह प्रयोग करने से चेहरे पे झाइया गायब हो जाएगी और त्वचा भी कोमल और लचीली हो जाएगी।

5. टमाटर एलो वेरा जेल और बेकिंग सोडा 

  • एलोवेरा जेल में होते है कई ऐसे एन्ज़ाइम जो मृत कोशिका पिघला देती है और बेकिंग सोडा है तो मृत कोशिका निकल के रंग सुधार देती है। यह टमाटर,  एलोवेरा और बेकिंग सोडा से झाइयो का घरेलू उपाय ऐसे करे: 
  • एक चम्मच पीसा हुआ पक्का टमाटर ले और इस में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाए और 2 चम्मच या एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाए। 
  • इस मिश्रण में उंगली डुबो के त्वचा पर बहुत अच्छी तरह से 5 मिनिट तक घिसते रहे और फिर एक बार लेप कर के 20 मिनिट रहने दे। चेहरे की झाइयों पर खास रगड़े। 
  • गुनगुने पानी से धो दे।

6. टमाटर और हाइड्रोजन पेरोक्साइड का झटपट उपाय झाइयां के लिए 

  • समय का अभाव सभी को होता है तो ऐसे में यह झाइयो का इलाज करे: 
  • टमाटर आधा काटे और बीच का भाग निकाल दे।
  • इस में डाले 2 बूँद हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और आधा चम्मच नमक। 
  • इस टुकड़े से चेहरे की झाइया पर अच्छी तरह से पाँच मिनिट तक घिसते रहे।
  • चेहरे को धो दे।
  • सवेरे यह प्रयोग करे हर रोज स्नान के पहले और देखे कैसे एक महीने में चेहरे की झाइया का नाश होता है।

7. टमाटर और कच्चा पपीता 

  • कील मुहसो के कारण चेहरे पर झाइयो हो और आँखो के नीचे भी काले घेरे हो तो यह चेहरे की छइयां ख़तम करने का उपाय करे: 
  • टमाटर और कच्चे पपीता को अलग से मिक्सर में पीस दे। 
  • दोनों में से एक-एक चम्मच ले और मिला ले।
  • इस मिश्रण को फेस की झाइया पर खास रगड़ कर घिसे 5 मिनिट तक और फिर बाद में पूरे चेहरे पर यह लेप लगा के आधे घंटे तक रखे। 
  • हफ्ते में कम से कम यह झाइया हटाने के घरेलू नुस्खे को करे तो 2 महीने में फ़र्क दिखाई देगा।

8. टमाटर, यष्टिमधु

  • यष्टिमधु में ऐसे गुण है की चेहरे पर के दाग धब्बे हटा देता है। यह चेहरे की झाइया दूर करने के उपाय को इस प्रकार करे: 
  • टमाटर का पेस्ट 2 चम्मच ले और एक चम्मच यष्टिमधु चूर्ण मिला ले।
  • यह मिश्रण से फेस की झाइया को घिसे और फिर पूरे चेहरे पर लेप लगा के 30 मिनिट तक रहने दे। 
  • गुनगुने पानी से धो दे।  

9. टमाटर आलू झाइयों का इलाज 

झटपट छाईयों का इलाज करना है तो यह झाइया हटाने के घरेलू नुस्खे को करे: 

  • एक बड़ा आलू को ले और लम्बे तरफ से दो हिस्से में काटे। 
  • एक आलू को हाथ में पकड़े और कटे हुए सतह पर टमाटर का पेस्ट लगाए और फिर कटे हुए आलू से चेहरे को घिसते रहे और यह क्रिया करते रहे 10 मिनिट तक। 
  • गुनगुने पानी से चेहरा धो ले।
  • हो सके तो हर रोज यह चेहरे पे झाइया हटाने का नुस्ख़ा करे या तो हफ्ते में 3 बार।

10. टमाटर और बादाम तेल 

जिनकी त्वचा रूखी है और दाग हो जाए तो फिर झाइया हटाने के घरेलू नुस्खे में यह फेस की झाइया ख़तम करने का उपाय करे: 
एक टमाटर को ग्राइंडर में पीस दे। 

  • इस में एक चम्मच बादाम तेल मिलाए। बादाम तेल ना हो तो बादाम को भिगो के रखे और टमाटर के साथ ही पीस दे।
  • यह लेप को चेहरे पर घिसे और फिर से लेप कर के आधे घंटे तक रहने दे। 
  • त्वचा सुकोमल हो जाती है 3 महीने में और दाग गायब।

टमाटर खाए और चेहरे पर भी लगाए। अंदर से और बाहर से आप में एक चमक आ जाएगी।

TAGS: #gharelu nuskhe for pigmentation in hindi #chehre ki jhaiya #jhaiyo ke gharelu upay #jhaiyo ka ilaj #chehre ki jhaiya dur karne ke upay #chaiyon ka gharelu ilaj in hindi #jhaiya ka ilaj #jhaiyo ke gharelu nuskhe #chaiyon ka ilaj in hindi #chehre ki chaiyan khatam karna in hindi #jhaiya hatane ke tarike

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

0 Comments