मुंहासों का इलाज, मुंहासों को दूर करने के प्राकृतिक घरेलू उपचार (Natural home remedies for Pimple treatment in Hindi): पिंपल, ज़िट, स्पॉट, एक्ने जो कहो वो सभी चेहरे को खराब बना देती है| यह क्यों होते है और इन का इलाज कैसे करे? पिंपल्स कोई बीमारी नहीं है| पिंपल्स या कील मुहांसे के पीछे सीधा सादा कारण है और यह जाने तो फिर मुहांसे का घरेलू और प्राकृतिक उपाय भी सरल हो जाता है|
प्यूबर्टी के शुरुआत मे शरीर मे हॉर्मोन्स का संचार तेज होने लगता है| इस का असर त्वचा मे रहे सिबेशॅस ग्लैंड्स पर होता है| सिबेशॅस ग्लैंड्स मे से तेली पदार्थ का स्त्राव होता है| हॉर्मोन्स के कारण तेल का स्त्राव बढ़ जाता है| यह ऐसे तो छिद्रो मे से बाहर आता है मगर जब छिद्रो मे गर्द जमा हो जाए और मृत कोशिका जमा हो जाए तो फिर यह छिद्रा बंद हो जाते है| गर्द मे रहे बैक्टीरिया और शरीर का इम्यून रेस्पोंस का कारण यहाँ पर पूस भर जाता है और नतीजा है कील मुहांसे| सूजन के कारण यह जगह लाल हो जाती है| यह है पिंपल्स के कारण| इसी कारण मे छुपा है इस का इलाज|
सिबेशॅस ग्लैंड्स के गतिविधि के लिए हॉर्मोनल इमबॅलेन्स ज़िम्मेदार है और टेस्टॉस्टरोन हॉर्मोने का ज़्यादा निर्माण होना|
यह बीमारी नहीं है| सिर्फ़ बात यह है की अगर नाख़ून से पिंपल फोड़े तो इस मे रहे बैक्टीरिया और फैल जाते है पिंपल्स और निकल आते है| ऐसे मे पिंपल्स के लिए प्राकृतिक तरीके का इस्तेमाल करे, ना की कोई पिंपल क्रीम का|
कील मुहासे के लिए प्राकृतिक घरेलू नुस्खे – Natural home treatments for pimples and acne in hindi
बाहर से और अंदर से, दोनो तरीके से कील मुहांसे का इलाज करना होगा| जानिए देसी घरेलू तरीके कील मुहांसे को हटाने के लिए|
कील मुहासे का इलाज – Internal treatment for pimples and acne
पाचन तंतरा और अपना हॉर्मोनल सिस्टम का बैलेन्स बनाए रखने के लिए इंटर्नल ट्रीटमेंट ज़रूरी है| यह इस प्रकार करे:
इन चीज़ो पर ध्यान दे तो 50% आप का काम हो गया और देसी नुस्खे से मुहांसे हटाने मे आगे बढ़े| अब बाहर से क्या हो सकता है पिंपल्स हटाने के लिए यह जानिए|
मुंहासों का इलाज के लिये चेहरे की सफाई का ध्यान रखें – Cleanliness and hygiene
पिम्पल के उपाय करने के लिए चेहरे को न छुए – Do not touch your face
कील मुहांसे होने पर आदत हो जाती है की इन्हे दबाए और नाख़ून से फोड़े| ऐसा ना करे| पूस मे रहे बैक्टीरिया और फैल जाएँगे और दाग हो सकते है यह दाग हमेशा के लिए रह जाएँगे| हाथ साफ रखे और हो सके चेहरे को कम छुए|
मुहांसे से छुटकारा पाने के लिए शरीर को ठंडा रखें – Keep your body cool
धूप मे जाना है तो चेहरे को ढक दे क्योंकि सूर्य के किरण से सिबेशॅस ग्लैंड्स सक्रिया होके ज़्यादा तेल निकलेगा और धूल भी ज़्यादा जम जाएगी| पानी पीते रहे| बाहर जाए तो चेहरे पर भी पानी छिड़के| कूल कपड़े पहने| मेक उप का उपयोग कम करे या तो ना करे|
घरेलू उपाय कील मुहासे मिटाने के लिए – Home remedies to remove pimples and acne in hindi
घरेलू उपाय कील मुहांसे के लिए कई है| पढ़ते रहिए कैसे घर पर ही आप पिंपल्स हो जाए तो यह मुहांसे को कैसे हटा सकते है|
नीम और हल्दी – Neem and turmeric pimple treatment
नींम और हल्दी मे ऐसे तत्त्व है जो बैक्टीरिया का नाश करते है और त्वचा को जल्दी से हीलिंग मे मदद रूप होते है| मुहांसे से छुटकारा उपाय पाने के लिए बस, नींम के पत्तो का पेस्ट बनाए और हल्दी मिला के चेहरे पर थोड़ी देर तक घिसे तो पिंपल्स का नाश होगा|
लहसुन और प्याज – Garlic and onion pimple remedy
लहसुन और प्याज मे गंधक तत्त्व होते है जो पिंपल्स मे इन्फेक्षन को ख़तम कर देता है| लहसुन और प्याज तो खाए और साथ मे इस का पेस्ट का लेप चेहरे पर लगाए तो यह घरेलू उपाय से पिंपल्स मिट जाएँगे|
कच्चा पपीता, एलोवेरा – Raw papaya and aloe vera pimple remedy
कच्चे पपीते मे होते है एन्ज़ाइम पपायन और एलोवेरा के छिलके के नीचे है अंतरक़ुंने और सैपोनिन्स जो एंटीबैक्टीरियल है और घाव भरने मे सहायक है| एलोवेरा के छिलके के नीचे का जो भाग है वो कच्चे पपीते के पेस्ट मे मिला के लगाए पिंपल्स पर तो यह मिट जाएँगे|
बेकिंग सोडा - Baking soda remedy se pimple ke upay
बेकिंग सोडा मे थोड़ा डाइल्यूट एप्पल साइडर विनेगर डाल के पेस्ट बनाए| देसी उपाय मुहांसो के लिए में यह पेस्ट को चेहरे पर लगा के रखे|
अदरक – Ginger pimple treatment
अदरक मे भी पावरफुल एंटीबैक्टीरियल तत्त्व हाज़िर है| अदरक का पेस्ट बनाए और इसे शहद के साथ मिला के कील मुहांसो पर लगाए|
सरसों – Mustard for pimples
सरसों याने राई के बीज को भिगो के पेस्ट बनाए और इस पेस्ट को शहद के साथ मिला के घरेलू मुहांसो के ट्रीटमेंट मे उपयोग करे|
संतरा – Orange for pimple treatment
संतरे के छिलके मे है कई एसेंशियल आयल जो बैक्टीरिया का नाश करते है और साथ मे दाग भी मिटा देते है| पिम्पल्स का इलाज करने के लिए संतरे के छिलके का पेस्ट बनाए या तो सूखा के पाउडर बना के नींबू के रस या दूध मे मिला के मुहांसे निकालने का फेस पैक बना के उपयोग करे|
टी ट्री आयिल - Tea tree oil on pimples
टी ट्री आयिल के थोड़े बूँद पानी मे मिला के रुई से यह मुहांसो पर लगाए तो यह सरल पद्धति मुहांसे मिटाने का बहुत असरकारक उपाय है|
दंतमंजन - Toothpaste for pimples in hindi
टूथ पेस्ट में है कई ऐसे केमिकल्स जिससे मुहांसे मिट जाते है| प्रयोग करे यह जेल वाला टूथ पेस्ट ना हो इस का ध्यान रखे| मिंट बेस्ड टूथपेस्ट से ताज़गी आती है|
दालचीनी शहद – Honey and cinnamon for acne
दालचीनी और शहद मे एंटीबैक्टीरियल तत्त्व है| दालचीनी पाउडर को शहद मे मिलाए और यह लेप मुहांसो पर लगाए|
यह सभी बाहरी उपाय मुहांसो के लिए करे तो पहले चेहरा धो के सूखा दे| लेप लगा के 30 मिनिट तो रखे| बाद मे धो दे| बस रेग्युलर केर से यह समस्या आप को परेशन नहीं करेगी| सिर्फ़ हॉर्मोनल इमबॅलेन्स हो तो डॉक्टर की सहयता की ज़रूरत रहती है|
TAGS: Pimple treatment in Hindi #मुंहासों का इलाज #पिम्पल के उपाय #home remedies to treat pimples #pimple treatment for oily skin #पिम्पल्स का इलाज #pimple ke upay #muhase ka ilaj #keel muhase ka gharelu upchar #chehre ke daag mitane ke gharelu upay #muhase hatane ke tarike #muhase ke pimples # chehre ke daag or pimples #muhase ke daag hatane ke upaye in hindi
निशांत शर्मा , Sep 21, 2017
आपके दवारा बताए गये नेचरल होम रिमेडीज फॉर पिंपल्ज़ घरेलू नुस्खे के उपाय इन हिन्दी वाकिये में हि कमाल के हैं और साथ ही आपने इसको जिस प्रकार से डिस्कराईब किया है वो बहुत हि अच्छे अंदाज से किया हुआ है| थैंक्स सर
Hina, Sep 19, 2017
Aapne jo bhi gharelu nuskha batae hain wo kamal ka hain thanks for the tips.
श्याम सुंदर, Sep 16, 2017
आप पिंपल्ज़ को हटाने के लिए लहसुन का भी उपयोग कर सकते हैं और आपके दवारा बताए गये घरेलू उपाय कमाल के हैं और साथ ही साथ इनको हटाने के प्रकिर्तिक तरीके भी कमाल के हैं|
रेणुका , Sep 12, 2017
कुछ दिन पहले मैं भी अपने पिंपल्ज़ से बहुत परेशान थी सब चीज़ें यूज की मगर कोई फरक नहीं पढ़ा फिर मैने रात में कोकोनट के आयिल से फेस को मसाज किया और सुबह उठ के धो लिया अब मेरे फेस पर से पिंपल थोड़े कम हो रहे हैं ये मैने कंटिन्यू एक मंथ लगातार किया|
योगिता, Sep 12, 2017
होम रेमेडीस फॉर पिंपल्ज आपके घरेलू नुस्खे बहुत अच्छे हैं मैने आपका दाल चीनी वाला नुस्ख़ा ट्राइ किया पूरा एक वीक किया ओर मेरे पिंपल्ज कम हो गए हैं शुक्रिया
रूमिंदर कौर, Sep 25, 2017
आप अपने फेस पर एपल एडर विनिगर और मुलतानी मिट्टी का फेस पैक यूज़ करके पा सकते है पिंपल्ज़ से राहत और मुझे आपके नॅचुरल होम रिमेडीज फॉर पिंपल्ज़ इन हिन्दी वाले में सबसे अच्छा ओरेंज और नींबू का रस वाला तरीका लगा|