मुँहासो के इलाज के लिए शीर्ष फेस पैक, मास्क, फेशियल (Face pack, facials, masks for pimples and acne in hindi): पिंपल्स हो जाए जवानी मे तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है| आज कल यंग्स्टर्स इतने बिज़ी होते है की अपनी देखभाल करना भूल जाते है| त्वचा मे गर्द और आयल जमा होने से पिंपल्स हो जाते है और फिर इस के लिए इलाज ढूँढते है क्रीम्स और लोशन्स मे| मुहांसो और कील के लिए घरेलू उपाय असरकारक है| साथ मे त्वचा को सुधार देते है| फेस मास्क का उपयोग करे मुहांसो के लिए तो त्वचा को सभी तरह के फायदे होंगे| पिंपल फेस मास्क मे जो सामग्री उपयोग करते है वो ध्यान से करे क्योंकि त्वचा पर मुहांसे होने से जलन हो सकती है कई तत्वो से| यहाँ पर है कई ऐसे पिंपल के लिए फेस पॅक, मास्क और फेशिल्स है जिस से पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा|
क्योंकि तेली त्वचा ज़िम्मेदार है पिंपल्स के लिए तो पहले अधिक मात्रा मे जो तेल है उसे निकालने के लिए मुलतानी मिट्टी पिंपल फेस पॅक का प्रयोग करे| यह आसान है| एक दो चम्मच मुलतानी मिट्टी ले और इस मे गुलाब जल और दही मिलाए| गुलाब अस्ट्रिंजेंट है और छिद्रो को छोटा बना देता है| मुलतानी मिट्टी तेल को सोख लेता है और दही मे लैक्टिक ऐसिड है जो बैक्टीरिया का नाश कर के त्वचा को पोषण भी देता है| इस का पेस्ट बना के चेहरे पर घिसे और 20 मिनिट तक रहने दे और फिर धो दे|
देसी फेस पैक मुहांसो के लिए है बेसन, हल्दी और दही का मिश्रण| एक चम्मच हल्दी, दो चम्मच बेसन और ज़रूर हो इतना दही लेके मिक्स करे| इस पेस्ट से पहले चेहरे को स्क्रब करे 5 मिनिट तक| फिर 20 मिनिट तक रहने दे और धो दे| हल्दी और दही एंटीबैक्टीरियल है और दाग मिटा देते है और बेसन से मृत कोशिका निकाल से छिद्र खुल जाते है|
फेशियल मे सब से सरल है स्टीमिंग| केट्ल मे पानी भर के गरम करे| इलेक्ट्रिक केट्ल है तो आसानी रहती है| सिर्फ़ पानी के बदले आप इस पानी मे सैलिसिलिक ऐसिड, टी ट्री आयल और निलगिरी आयल और चाय पत्ती डाले और उबाले और इस स्टीम को चेहरे पर लगने दे| साथ मे रुई से पोछते रहे| सब तेल और गर्द निकल जाएगी और बैक्टीरिया का भी नाश होगा|
तुलसी मे पावरफुल एंटीसेप्टिक है और पुदीने मे मेंथोल है जो ताजापन देते है| दोनों बराबर मात्रा मे ले और पीस दे और रस अलग करके छान ले| इस मे शहद मिला के चेहरे पर पहले रुई के सहारे अच्छी तरह घिसे और फिर आधे घंटे तक रहने दे|
पिंपल्स से हुई ख़राब त्वचा की रौनक वापिस लानी है और पिंपल्स मिटाने है तो यह देसी पिंपल मास्क का उपयोग करे| इस मास्क से दाग भी निकल जाएँगे और पिंपल्स का भी अंत होगा|
एक-दो चम्मच नींबू का रस ले और 2 चम्मच शहद मे मिलाए और साथ मे गुलाब जल और टी ट्री आयल मिलाए| रुई को इस मिश्रण भिगो के चेहरे पर घिसे और फिर अच्छी तरह लेप कर के 15 मिनिट तक रहने दे| चेहरा धोने के बाद फिर से शहद और गुलाब जल का मिश्रण लगा के रखे थोड़ी देर के लिए| चेहरा खिल उठेगा|
ज़्यादा तेली त्वचा हो और पिंपल्स निकलने लगे तो यह खीरा मुलतानी मिट्टी पिंपल फेस मास्क का उपयोग करे| 100 ग्राम खीरे का छिलका और बीज निकल के मिक्सर मे पेस्ट बनाए और इस मे मुलतानी मिट्टी मिक्स करे| यह चेहरे पर लगा के 30 मिनिट तक रहने दे| चाहे तो इस मे दही मिला दे| चाहे तो सिर्फ़ खीरे के टुकड़े को चेहरे पर घिसते रहे 10 मिनिट तक| फायदा ही फायदा है|
पपीते मे एन्ज़ाइम्स है जो मृत कोशिका हटा देते है और दाग मिटा देते है| जिन्हे एक्ने के कारण चेहरे पर काले धब्बे पढ़ गये है उन्हे यह घरेलू पिंपल मास्क का उपयोग ज़रूर करना चाहिए| 100 ग्राम कच्चे पपीते का छिलका निकाल के पेस्ट बनाए और पीस दे| मुलतानी मिट्टी मिला के गाड़ा पेस्ट बनाए और चेहरे पर लगा के रखे|
कील मुहांसो का उत्तम देसी उपाय है नींम| नींम के पत्तो को उबाल के पानी अलग करे या तो पत्तो को पीस ले और पेस्ट बनाए| इस मे हल्दी मिला के चेहरे पर और खास करके एक्ने पर घिसे| अब फिर से एक और लेयर लगा के 30 मिनिट तक रखे|
डिस्प्रिन मे है acetylsalicylic असेटलसालिसयलिक ऐसिड जो पिंपल के लिए उत्तम है| डिस्प्रिन की दो गोली को एक चम्मच पानी मे मिला के यह पेस्ट को कील और मुहांसो पर लगाए और घिसे| आधे घंटे तक रहने दे फिर धो दे और बाद में शहद लगा ले|
नमक मे कीटाणु मारने के गुण है और बेकिंग सोडा मृत कोशिका निकाल देता है, छिद्र खोल देती है और त्वचा का रंग सुधार देती है| घरेलू पिंपल ट्रीटमेंट मे उपयोग करे बेकिंग सोडा और नमक का| दो चम्मच सोडा ले और एक चम्मच नमक और थोड़ासा पानी मिला के चेहरे पर पिंपल्स पर घिसे और फिर पुर चेहरे पर लगा के आधा घंटा तक रखे|
संतरे के ताजे छिलके को पीस दे और इस मे गुलाब जल या नींबू का रस मिला के कील मुहांसो पर घिसे 5 मिनिट तक और फिर चेहरे पर फिर से लगा के आधे घंटे तक रखे|
अन्य सामग्री जो एक्ने फेस मास्क और फेशियल मे उपयोग कर सकते है वो है लौंग पाउडर, दालचीनी पाउडर और लहसुन| यह शहद के साथ मिला के उपयोग करे| फ्रूट्स की बात करे तो अनार का रस, अनानास का रस और टमाटर का रस या पल्प का उपयोग हो सकता है|
ड्राइ स्किन मे पिंपल्स हो जाए तो यहाँ पर बताए पिंपल्स फेस मास्क और फेस पैक मे थोड़े बूँद नारियल तेल या जैतून तेल मिलाए| तेली त्वचा हो तो कोई भी फेस पैक मे मुलतानी मिट्टी थोड़ी डालने से फायदा होता है| जिन के त्वचा पर कील फुट गये है उन्हे नींबू का रस संभाल के उपयोग करना चाहिए| ध्यान रखे की यह फेस पैक लगाने के पहले चेहरे तो अच्छी तरह धो दे| लगाने के बाद भी आधे घंटे या घंटे के बाद पानी से धोए और हल्का सा मॉइस्चराइजर लगा ले|
TAGS: #face pack for acne in hindi #face pack for pimples in hindi #how to remove pimples from face naturally in one day at home in hindi #face pack for pimples and pimple marks #face pack for pimples at home #face pack for pimples and fairness #face pack for pimples scars #face pack for pimples and oily skin #face pack for pimples on forehead #face pack for pimples and blackheads at home #face pack for pimples and dark spots #face pack for pimples for dry skin in hindi
Rounak Khattar, Sep 25, 2017
i liked your post very much for remove pimples in one night but especially i liked the most that is Disprin method that was awesome and easy and also affordable.
मोना सिंग, Sep 22, 2017
आपने जो भी नुस्खे बताए है कि आप एक रात में कैसे पिंपल्ज़ निकाल सकते हैं आपका यह आर्टिकल बहुत हि कमाल का लिखा हुआ है| थैंक्स फार दा पोस्ट
रोज़ा सेख, Sep 20, 2017
मैं अपने चेहरे के पिंपल्ज से बहुत परेशान हूँ आपके दुवारा बताए गये तरीके कमाल के है साथ ही असरदार भी हैं पर लंबे समय में आप मुझे कोई जल्दी असर करने वाला तरीका बताइए?
मीरा राजपूत, Sep 16, 2017
खटे फलों का पैक बना कर लगाएँ इससे जल्दी राहत मिलेगी और आपके दवारा बताए गये तरीके कमाल के हैं|
Babita, Sep 14, 2017
Agar aap apne pimples se chutkara paana chahte ho to aap apne chehre par nimbu ka chilka scrub karne se aur barf ke tukde se aap ise hata sakte hain
सुरभि, Sep 12, 2017
आपके पिंपल्स हटाने के घरेलू नुस्खे बहुत अच्छे हैं मुझे भी एक घरेलू नुस्ख़ा पता है नारियल का तेल ओर कपूर का नारियल के तेल को एक कटोरी में थोड़ा सा लें ओर उसमे कपूर को अच्छे से पीस लें उसको 5 मिनट के लिए रख दें ओर उसको फिर अपने फेस पर 15 से 20 मिनट तक ल्गा के रखें ऐसे 2 से 4 दिन तक करने से सारे फेस के पिंपल्स ओर दाग हट जाते हैं|
Hitesh Sidwaani, Dec 30, 2017
Bahut achcha hai aapka yeh wala upay