घरेलू हल्दी फेस पैक, फेस मास्क लगाए मुंहासों और दानों से छुटकारा पाए

घरेलू

हल्दी फेस पैक फेस मास्क से मुहासे हटाने का तरीका (Turmeric Haldi face mask for acne & pimples in Hindi) : चेहरा बेदाग हो, त्वचा लचीली  हो तो आकर्षक लगती है| कील मुहांसे हो तो लोगो को चेहरे से सामने देखना पसंद नहीं होता है| जिन्हे यह समस्या है तो उन को शर्म महसूस होती है| ऐसा क्यों होने दे? जब घर में ऐसी सामग्री है जो मुहांसे हटा दे तो देर किस बात की? इस लेख मे पढ़िए हल्दी के बारे मे| हल्दी से घरेलू नुस्खे जानिए और हल्दी से मुहांसे हटाए| 

मुँहासे क्यों होते है - How do pimples happen?

हल्दी कैसे काम मे आती है उस के लिए जानिए की मुहांसे होते कैसे है| जवानी के दहलीज़ पर कदम रखते ही शरीर मे हॉर्मोन्स सक्रिया हो जाते है| इस हॉर्मोन्स के कारण त्वचा मे रहे सबेशस ग्रंथि तेल ज़्यादा उत्पन्न करती है| तेल के साथ मृत कोशिका और गर्द मिल के त्वचा के छिद्र को बंद कर देते है| गर्द मे बैक्टीरिया  होते है और यह तेल और गर्द के कारण सक्रिया हो जाते है और शरीर का इम्यून सिस्टम इस का सामना करता है| तब जाके उस जाएग़ पर बंद छिद्र मे सूझन हो जाती है और मुहांसे का निर्माण होता है| याने की मुहांसे कोई बीमारी नहीं है बल्कि सिर्फ़ छिद्र ब्लॉक होके बैक्टीरिया के विरुद्ध इम्यून सिस्टम के रेस्पॉन्स से होता है| ऐसे मे हल्दी कैसे काम मे आती है मुहांसे हटाने के लिए? पढ़िए और जानिए| 

हल्दी फेस पैक कील मुहांसो के लिए - Turmeric face pack for pimples in hindi

हल्दी मे पोषक तत्त्व ज़रूर है मगर जो तत्त्व मुहांसे के सामने काम करते है वो है फेनालिक कॉंपाउंड| हल्दी मे है कुरकुमीन है  यह तत्वो से सूझन कम करती है| कुरकुमीन तेज एंटीबैक्टीरियल है| हल्दी से दाग भी मिट जाते है और कुरकुमीन से नये कोशिका का निर्माण तेज़ी से होता है| और कई तत्त्व है जिस मे है काफिक आसिड जिस से दर्द और जलन कम होती है| खास तो है कार्योफ्यल्लेने, एक एसेंशियल आयल है जो एंटी -एक्ने, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-ट्यूमर है| मतलब की हल्दी का यह तत्त्व और मुहांसे होने से रोकता है और मु हांसेके कारण त्वचा मे जो गाँठ हो जाती है उन्हे भी नहीं होने देता है| इतने सारे फायदेमंद केमिकल्स है हल्दी मे की ना पूछो बात| हल्दी का सेवन करे और स्वस्थ सुधरेगा, खास कर के लिवर का कामकाज जिस से सबेशस ग्रंथि की गतिविधि सुधर जाएगी| बस, रात को सोने से पहले दूध मे मिलाए हल्दी और पीए| त्वचा पर लगाए सिर्फ़ हल्दी या तो दूसरे पदार्थ के साथ मिश्रण कर के और पाए छुटकारा कील मुहांसो से| 

हल्दी नींबू मुहासे निकाले – Turmeric lemon juice as a pimple remover

नींबू मे सिटरिक और एस्कोरबिक ऐसिड है जो बैक्टीरिया का नाश करते है और हल्दी मे है कई ऐसे तत्त्व| यह त्वचा मे समा जाते है और कीटाणु से  युद्ध कर के नाश कर देते है| सूजन कम होगी और काले दाग भी मिट जाएँगे| एक चम्मच हल्दी मे एक चम्मच नींबू का रस मिला के उपयोग करे| 

हल्दी नारियल तेल से करे मुहासे का इलाज - Haldi nariyal tel for muhase ka ilaj

हल्दी मे कई ऐसे एसेंशियल आयल है जो पिंपल्स से दिलाए छुटकारा मगर यह एसेंशियल आयल के लिए ऑयली मीडियम हो तो और अच्छा काम करते है| इसीलिए देसी उपाय मुहांसो के लिए हल्दी द्वारा करे तो हल्दी पाउडर को थोड़ा गरम नारियल तेल मे मिलाए और यह पेस्ट लगाए कील मुहांसो पर| 30 मिनिट के बाद नरम साबुन से धो दे| 

हल्दी लहसुन से करे मुहासे का इलाज - Haldi lehsun for muhase ka ilaj

देसी पावरफुल मुहांसो के इलाज मे उपयोग करे लहसुन और हल्दी| लहसुन को पीस के थोड़ी देर हवा लगने दे| इस मे मिलाए हल्दी और थोड़ासा नारियल तेल| यह अच्छी तरह मिक्स करे और कील मुहांसो पर लगाके रखे 30 मिनिट तक| 

हल्दी दूध बेसन मुहासे को सॉफ करे – Turmeric, chickpea flour and milk pimple cleanser

Besan haldi face pack in hindi: अब जिनकी त्वचा सेन्सिटिव है और मुहांसे हो जाए तो लहसुन से जलन बढ़ेगी| आल्टर्नेटिव उपाय है की हल्दी, दूध और बेसन का उपयोग करे| थोड़े से गरम दूध मे हल्दी मिलाए और फिर बेसन डाल के पेस्ट बना के चेहरे को उंगलियो से घिसते रहे| 20 मिनिट के बाद चेहरा धो दे| याद रहे की कच्चा दूध ही इस्तेमाल करे क्योंकि इस मे लैक्टिक ऐसिड होता है| त्वचा का रंग सुधर जाएगा, कोमल हो जाएगी,नमीयुक्त होगी और जवान दिखेगी| इस मे शहद मिलाए तो और फायदा होगा| 

हल्दी दही मुहासे को हटाए – Turmeric curds pimple remover

एक दो चमच खट्टा दही ले क्योंकि इस मे प्रोबिओटिक बॅक्टीरिया ज़्यादा होंगे और लॅकटिक आसिड भी| प्रोबिओटिक बॅक्टीरिया कील मुहासे मे रहे बॅक्टीरिया को ख़तम कर देंगे| लॅकटिक आसिड से त्वचा साफ हो जाएगी और हल्दी के अन्या तत्वो से रंग निखरेगा, नये कोशिका का निर्माण अच्छी तरह होगा और निखार आएगा| एक चमच हल्दी को दही के साथ मिला के पेस्ट बना के लगाए चेहरे पर| थोड़ी देर घिसे, सूखने दे और फिर धो दे 30 मिनिट के बाद|

हल्दी चंदन दे ठंडक मुहासे के जलन मे – Soothe pimples with turmeric sandalwood cream

मुहांसे फूटे और सूझन हो तो जलन और खुजली होती है| ऐसे मे चंदन का पेस्ट बनाए दूध के साथ और थोड़ासा हल्दी पाउडर मिला के चेहरे पर लगा ले| मुहांसे तो मिटेंगे ही और साथ मे ताज़गी आएगी चेहरे पर| 

हल्दी मंजिष्ठा चूर्ण मुहासे को भगाए  – Manjishta and turmeric clears up pimples

मंजिशता चूर्ण का सेवन करे तो लहू शुद्ध होता है| इस का उपयोग खास आयुर्वेद मे मुहांसो के लिए होता है| मंजिशता चूर्ण और हल्दी पाउडर मिलाए और इस को दूध के साथ पेस्ट बना के चेहरे पर लगाए| इस पेस्ट से पिम्पल मिट जाएँगे, दाग मिटेंगे और त्वचा सॉफ हो जाएगी| 

हल्दी एलो वेरा मुहासे से दिलाए छुटकारा– Freedom from pimples with turmeric and aloe vera

जैसे हल्दी त्वचा से जुड़ी है ऐसे एलोवेरा भी त्वचा से जुड़ा है| दोनो को मिलाए तो और पावरफुल औषध तैयार होता है मुहांसो के लिए| हो सके तो एलोवेरा के छिलके के अंदर का भाग का ही उपयोग करे और बीच का जेल ना ले| छिलके के नीचे ऐसे अंतरक़ुंने और सपोनीं है जो घाव मिटा देंगे, कीटाणु नाश करेंगे और जल्दी से नयी त्वचा के निर्माण मे सहाय करेंगे| 

यह सभी बाहरी उपाय करे उस के पहले चेहरे को अच्छी तरह धो के पोंछ के सुका करे| फिर यह लेप का इस्तेमाल करे| 30 मिनिट से एक घंटे तक रहने दे और धो दे और बाद मे हल्का सा नॉन -क्रीमी मॉइस्चराइजर लगाए| 

खास कर कील मुहांसो से जो दाने पढ़ जाते है उन्हे दबा देना है| अगर स्टीमिंग भी करे तो बाद मे आइस पैक लगा ले तो सूजन कम हो के यह दाने बैठ जाएँगे| इनमे से कोई भी उपाय करे तो भी दाने कम हो जाते है| 

सही देखभाल करे तो बाज़ार मे मिलते केमिकल युक्त एंटी -पिंपल क्रीम की ज़रूरत नहीं रहेगी| साथ साथ ब्यूटी ट्रीटमेंट भी हो जाता है क्योंकि हल्दी आख़िर सौंदर्य वर्धक तो है ही

TAGS: #turmeric face pack for pimples in hindi #haldi face pack at home in hindi #besan haldi face pack in hindi #besan haldi and lemon face pack #haldi face pack for acne #kachi haldi face packs #how to use kachi haldi on face #benefits of kachi haldi on face #kachi haldi ke gun in hindi #face fairness tips in hindi #benefits of applying haldi on face #gharelu face pack in hindi #turmeric benefits for acne in hindi

यह भी जाने

Read More >>
Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

10 Comments

Prbha, Jan 25, 2018

Meri skin oily hai or mere chehare pe pimpalj baar baar hote rehte hain ek do or unke nishan reh jaate hain please kuchch aisa upay batayen ki wo thik ho jaayen mera rang fair hai or maine bahut cream nuskhe try kiye par koi benifit nahin hua

kavya, Nov 19, 2017

Main 25 saal ki hun mere face par barik barik dane or kuch pimples hain ... Or 8 din ke baad meri shadi hai... aisa kuch upay bataiye ki 8 din mai face achcha ho jaye ..please mere liye kuchch kariyye

हिना, Sep 25, 2017

मैं 21 साल की हूँ मेरे फेस पर अजीब से दाग होने लग गये हैं आँखो के नीचे वाले भाग भी बहुत ही काले हैं प्लीज़ कोई इनको छूटाने का तरीका बताएँ, किया हल्दी का फेस पैक भी इस पर असर करेगा? प्लीज़ मेरी मदद करें|

 

प्रिया, Dec 03, 2017

मैं 35 साल की हूँ और मेरे चेहरे पर छोटे छोटे मस्से होने लगे हैं विशेषकर आँखों के आस पास इन्हें कैसे हटाया जा सकता है मुझे बताएँ किया हल्दी के फेस पैक से हटा सकते है मुझे बताओ।

जीतू, Sep 22, 2017

हल्दी का फेस मास्क के और भी कई फ़ाएदे हैं जैसे की हल्दी का फेस पॅक आपका रंग निखारने में आपकी मदद करता है और इसके कोई साइड एफेक्ट भी नहीं हैं|

रेशमा दास, Sep 21, 2017

आप मुहाँसे हटाने के लिए लहसुन का उपयोग कर सकते हैं साथ ही आपने जो टरमेरिक फेस मास्क का उपयोग करने का तरीका जो लिखा है वो कमाल का है| थैंक्स

ज़ोया मलिक, Sep 18, 2017

हल्दी का फेस मास्क लगाने के कौन्से फ़ाएदे हैं यह मुहाँसे तो हटाता हि है साथ हि फेस का रंग भी निखारता है और हम पपीते और हल्दी का भी फेस मास्क लगा सकते हैं|

Lok Nath, Sep 13, 2017

Meri umar 18 saal hai aur mere face pe chote chote daane hone lag gae hain aur yeh nishan bhi chor rahe hain mere chehre par, please bataie muhase kaise hataen aur kiya kia jaae inko jadh se hatane ke lie?

रोज़ा ख़ान, Sep 12, 2017

टरमरिक यानी की हल्दी फेस पॅक के क्ये फ़ाएदे हैं ये पिंपल्ज़ को दूर करने के साथ साथ आपके तव्चा का रंग भी निखरता है मैं हर संडे इसको अपने चेहरे पर लगती हूँ और मुझे इसका असर भी दिखता है|

Rehana, Sep 12, 2017

muhase or dane hatane ke liye haldi or kale til ko barabar leke use achche se pees kar uska achche se paste bana ke roz subah apne face par lagane se dane or muhase hat jaate hain.

Pooja, Nov 30, -0001

Meri aakho ke. Niche kale wangh ke dhabe hai jo. Jate hi nahi