किसी भी लड़की को 1 सेकंड मे पटाने के तरीके - Ladki Patane ke Tarike

किसी

Ladki Patane ke Tarike in Hindi (लड़की पटाने के तरीके) : यह ज़िंदगी की हक़ीकत है की कई खूबसूरत जवानो के पीछे लड़किया मक्खी की तरह मंडराती है और दूसरी बाजू लड़के है जो एक गर्लफ्रेंड के लिए तरसते है और सोचते है की सिर्फ़ एक लड़की मिले। अगर आप को भी एक लड़की को दोस्त बनाना है तो कोशिश करे लड़की पटाने के आइडिया अपनाए।कोई ना कोई तो ज़रूर मिलेगी। थोड़ी होशियारी से काम ले यहाँ बताये गए लड़की पटाने के तरीके, लड़की पटाने का बेस्ट तरीका उन्हे आज़माए आपको सफलता ज़रूर मिलेगी। 

लड़की पटाने के लिए बुनियादी बाते – Basic tips before you patao a girl

रुकिये सवेरे सवेरे मूह धोए बिना अपनी पसंद की लड़की को पटाने की कोशिश न करे । अभी आप यहाँ लड़की पटाने का तरीका ( ladki patane ka tarika ) आप पढ़ रहे है इनको अपनाने से पहले उसकी बुनियाद बनाए। सबसे पहले लड़की पटाने के कुछ रूल्स जाने :

अपना दिखावा सुधारे

दिखावा मतलब व्यक्तित्व (पर्सनालिटी)।लड़की को पटाने के तरीके मे पहला कदम है अपने दिखावे पर ध्यान दे।बालो को ठीक से स्टाइलिंग करवा ले । चेहरा सॉफ सुथरा रखे और दाढ़ी अगर बढ़ाए तो ठीक से ट्रिम करे। कपड़े सॉफ सुथरे और स्टाइल जो आप के अनुरूप हो ऐसा पहने। 

दिमाग़ और ज्ञान

लड़के मे कुछ दम हो तब लड़की पटेगी। अपने ज्ञान या और कोई हॉबी जैसे के स्पोर्ट्स या म्यूज़िक मे ख़ासियत बनाए या तो किसी कला में निपुणता पाने की कोशिश करे जो आप के लिए अनुरूप हो। 

तहज़ीब

हमेशा तहज़ीब से पेश आने की कोशिश करे और मुस्कुराते रहे। लाउड पर्सनालिटी लोगो को कम पसंद आती है और मवाली टाइप व्यक्तित्व भी लड़कियों को पसंद नहीं आता है।  

लड़की कैसे पटाए फ़ॉर्मूला की यह शुरुआत है और अब लड़की को पटाने का तरीका बेस्ट जो आगे बताया है उन्हे आज़माए।

पहली बार मिलने वाली लड़की से दोस्ती करने के लए यह भी करे

बात की शुरुआत ऐसे करे – Ladki Kaise Pataye Formula in Hindi

लड़की को कैसे पटाए ? इस प्रशन से परेशान न हो, मन की बात होंठो से और ज़बान से नहीं कही जाती है मगर आँखो से दोहराई जाती है। कोई भी रास्ते पर चलती लड़की को अप्रोच करोगे तो सफलता प्राप्त नहीं होगी। लड़की पटाने के टिप्स मे पहले लड़कियो को टारगेट करो। आँखो से आँखे मिलाए और अगर आँखो ने हाँ कह दिया तो फिर ज़बान से बात आगे बढ़ाए। हाय हेलो करे और अपना परिचय दे और कहे की आप उन से प्रभावित है और आगे बात करना चाहेंगी। क्या फोन पर बात हो सकती है? फोन नंबर ले और यह लड़की पटाने का आसान तरीका फोन से शुरू करे।अगर लड़की को लाइन मारने के तरीके अपनाने है तो ध्यान रखें देखे पर लड़की के चेहरे को ना कि उस के अंगो को और खास कर के लड़की के आँखो में आँखे डाल के देखें। जब नजर से नजर मिलती है तो दिल के द्वार अपने आप खुल जाते है।  अगर नज़र मिली तो टिकाए रखे। उस को दिलचस्पी होगी तो आँखो मे आँखे डाले रहेगी तो आगे बात बनेगी। जिस को दिलचस्पी नहीं है वो नज़र तुरंत घुमा लेगी। यह लड़की पटाने के फॉर्मुलास बहुत सारे है लड़की और मौका देख कर इनका उपयोग करे। आगे और लड़की पटाने के तरीके ( ladki patane ke tarike in hindi ) बताये है आप अवश्य आज़माए पर लड़की को इज़्ज़त देते हुए।

( और पढ़े - महिलाओं को कंसंतोष कैसे दिलाए

फ़ोन पे लड़की ऐसे पटाए - Phone par Ladki Patane ke Tarike

लड़की को पाटने का तरीका अब फोन के उपयोग से करे। ऐसा समय चुने की आराम से बाते हो याने की दोनो को फ़ुर्सत हो तब फोन लगाए। शुरू करे की आप उस से बहुत प्रभावित (impress) है और यहा ज़िकर करे ड्रेस स्टाइल का और हेर स्टाइल का। देखे प्रतिक्रिया (resonse) और आगे  बात बढ़ाए और कॉफी साथ मे पीने का प्रस्ताव रखे। कॉल एंड करते समय यह व्यक्त करे की आप कितने खुश नसीब है की उन के साथ बात कर सके और कॉफी पर ढेर सारी बाते और भी करनी है। लड़की पटाने का मंतरा अब शुरू हो गया और इस का जादू आगे चलाए। कोई शेर या जोक शेर करे। Whatsapp तो और भी असरकारक माध्यम है तो आगे जाने कैसे लड़की पटाने के टिप्स मे व्हट्स अप का उपयोग करे।

सम्बंधित जानकारी

Whatsapp पे लड़की ऐसे पटाए  - Whatsapp Par Ladki Patane ka tarika

व्हट्स अप का ऐसे उपयोग करे लड़की पटाने के इस आसान तरीके में। कोई जोक भेजे। भावनाओं ( emotions ) का उपयोग करे क्योंकि यह शब्दो से ज़्यादा असरकारक होते है और अगर लड़की को पसंद ना आए तो वो नज़र अंदाज़ कर सकती है। उसकी पसंदीदा चीज़ के बारे मे पूछे जैसे की रंग, खाने के चीज़, गाने और मूवीस। आगे बात ( chat ) बढ़ने पर सवाल करे की क्या साथ मे फिल्म देखने चले? Whatsapp chat खत्म करते समय गुडबाय ज़रूर करे और फिर से बात करने का वायदा करे। सिर्फ़ व्हट्स अप ही क्यों, फ़ेसबुक पर भी लड़की पटाने के नुस्खे आज़माए।

( और पढ़े - लिंग बड़ा लम्बा और मोटा करने के घरेलु उपाय )

फेस बुक पर लड़की पटाने का तरीका - Face Book Par Ladki Patane ke Tarike in Hindi

फ़ेसबुक एक बेहतरीन रास्ता है लड़कियो तक पहुँचने करने का और उन के साथ संबंध बनाने का। लड़की पटाने के आइडिया फ़ेसबुक पर कई है और इसका फायदा यह है की आप किसी भी लड़की को हाय -हेलो करे, लाइक करे और मैसेज भेजे और इस मे रूबरू होने मे जो शर्मिंदगी महसूस होने की संभावना है, यह नहीं रहती है। फ़ेसबुक से लड़की पटाने के तरीके में पहले फ़ेसबुक पर जाए और लोकल सर्कल्स और ग्रुप्स ढूँढे और इस मे जुड़ जाए। साथ मे अपना खुद का फ़ेसबुक पेज भी बना ले। फिर फ़ेसबुक पर लड़की को सेट करने का तरीका आज़माए ऐसे लड़की को पटाने में आसानी होगी।

  • अपना फोटो ज़रूर पोस्ट करे और अच्छी ढंग से खींची हुई तस्वीर रखे जिस मे आप आकर्षक दिखे। 
  • अपना प्रोफाइल ज़रूर बनाए और इस मे अपनी पसंद और नापसंद ज़रूर लिखे।
  • ग्रूप्स ढूढ़ते हुए बताये गए लड़की पटाने का तरीके आज़माए और सम्पर्क होने पर अपना पेज भी शेयर करे। 
  • कोई ऐसे लड़की देखी फ़ेसबुक पर तो पहले ही, हाउ उ डूयिंग जैसा मेसेज पोस्ट करे और जवाब का इंतेज़ार करे और बाद मे आगे बढ़े। 
  • उस का प्रोफाइल देखे और उसके अनुरूप ही कोई मेसेज, फोटो या वीडियो शेयर करे। 
  • कोई ऐसे विषय पर पोस्ट लिखे जो उस को पसंद आए। 
  • एक बार रेस्पॉन्स मिला तो सिलसिला जारी रखे और जब वो भी रेग्युलर संपर्क मे रहे तब आगे जाके मिलने की बाते करे।

( और पढ़े - लम्बे समय तक सेक्स करने के उपाय 

इन सभी लड़की पटाने के टोटके मे सो कोई ना कोई तीर तो निशाने पर लगेगा। मुलाकात तक बात आई तो अब दोस्ती की तरफ बढ़े।

लड़की से दोस्ती कैसे करे - Ladki se dosti kaise kare

  • लड़की पाटने के घरेलू टोटके आजमा के अब मुलाकात होती है तो दोस्ती बनाए। इस मे भी दो रास्ते है। एक है सिर्फ़ फ्रेंडशिप और दूसरा है प्यार। पहले से यह इशारा होना चाहिए की रोमांटिक इंटेरेस्ट है तो वो भी उसी राह पर सोचेगी और चलेगी।
  • बताए हुए प्रपोज़ करने के तरीके और आइडिया आपनाए आप बस मिलते रहे, छोटे मोटे गिफ्ट्स देते रहे, बहाने बनाए एक दूसरे को छूने के , गेम्स प्ले करे और फिर यह दोस्ती प्यार मे बदल जाएगी। 

( और पढ़े -  शीघ्रपतन रोकने के घरेलु नुस्खे )

लड़की को पटाने के 20 तरीके होंगे मगर कौनसा सक्सेसफुल होगा वो आप लड़की को थोड़ा पहचानने के बाद ही आजमा सकेंगे। यह लड़की पटाने के तरीके ( ladki patane ke tarike ) जो आप जान रहे है उसमें सिर्फ़ बातों से लड़की इंप्रेस नही होती है लड़की को गिफ्ट देने का और जब भी उससे ज़रूरत हो उसके काम आने का भी सुझाव दिया जाता है।

बस एक ही बात का ध्यान रखे कभी मुँह लटकाए खामोश ना रहे हमेशा उससे स्माइल देते रहे। यही सब लड़की पटाने के रूल्स  व तरीके ज़रूर ट्राइ करे जब आपका मन में यह प्रशन आए की लड़की को इंप्रेस कैसे करे, लड़की कैसे पटाए। यह लड़की को पटाने का तरीका, फ़ेसबुक पर लड़की पटाने का तरीका, लड़की को इंप्रेस करने के तरीके, लड़की को पटाने के तरीके इन हिन्दी, लड़की पटाने का तरीका बेस्ट, प्रपोज़ करने के तरीके अगर आपको अच्छे लगे तो अपने दोस्तों से ज़रूर शेयर करे । 

TAGS: #ladki patane ke tarike/tarika/tips in hindi me video #ladki ko patane ka tarika in hindi me #ladki patane ke rules #ladki patane ka formula/mantra #girl patane ka mantra #ladki ko kaise patate hai #gf patane ke tarike #ladki ko kaise pataye tips #girl ko patane ka tarika hindi #ladki ko kaise pataye in hindi #padosan ko patane ka tarika #sali ko patane ka tarika

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

131 Comments

mayur , Sep 03, 2018

Nice tips

Ishir, Jun 06, 2018

ladki patane ka mantra bhi kuch hota hai

vikrant, Jun 01, 2018

ladki ko apse pyar hai to ladki patane ke nuskhe estemaal karne ki zaroorat hi nahi padegee wo apse apne aap pyar karegi

Vrisan, May 20, 2018

ladki patane ke nuskhe bahut badiya hai good job confidence aa gya

Raja, May 18, 2018

Sar mai eak larki ko bahut paaand karta hu vo larki mere ghar ke saamne rahti hi kabhi kabhi dikh ti hi mai use kaise apni filing batau vo mujh se baat nahi karti hi par kabhi kabhi vo apne chat pe aati hi to dikhti hai hame kay karna chahiye bataiye

 

Stavya, May 26, 2018

dost pehle ladki ko apni friend banao pyar ka pehla step friendship hotee hai ager wo apko jantee hi nahi to pasand kaise karegee one sided love se baat nahi banegee

Lal Singh, May 09, 2018

Ladki ko kaise pataun mujhe tarika batao

Aman gupta, May 08, 2018

Mai ek ladki pataya hu per wo mujhe bolti hai ki tum gora ho ker dikhao aap mujhe gora hone ka ek badhiya upay bataiye plz bataiye dhany baad........

Umashankar , Apr 23, 2018

Thenku apke dwara bataye gae ladki ko patane ke tarike bahut badiya hai.

मनीष , Apr 18, 2018

लड़की को पटाने का तरीका अब फोन के उपयोग से करें ऐसा समय चुने की आराम से बाते हो याने की दोनो को फ़ुर्सत हो तब फोन लगाएँ शुरू ऐसे करें कि आप उस से इंप्रेस्ड हैं और यहाँ ज़िक्र करें ड्रेस स्टाइल का और हेयर स्टाइल और आप देखेंगे कि बात बननी शुरू हो चुकी है अब अपना रेस्पॉन्स और आगे बात बढ़ाएँ और कॉफी साथ मे पीने का प्रपोज़ल करें कॉल एंड करते समय यह व्यक्त करें कि आप कितने खुश नसीब हैं कि उन के साथ बात कर सकें और कॉफी पर ढेर सारी बाते और भी करनी हैं|

अंशु , Apr 17, 2018

आपने जो मुझे टिप्स दिए हैं उससे तो मेरी बन गई थॅंक्स यू सर

नीरज, Apr 16, 2018

लड़की को पटाने के तरीके नुस्खे और उपाय बताइए इसके साथ आप मुझे इसके कुच्छ सुंदर से टिप्स देने की किर्पा करिए|

Nilesh Vohra, Apr 15, 2018

Nice article.

तिलक राज, Apr 11, 2018

लड़की को पटाने के तरीके किया हैं इसके कुच्छ बढ़िया से टिप्स की जानकारी दें इसके नुस्खे और उपाय भी बताएँ?

Roshan , Mar 29, 2018

Sir Meri gf mujhse bahut saari baaten chupaati hai ....or woh kise ladka se baat karti hai ...bolna par bolti hai kise nahin karti hun ... Or humko bolti hum aapse bahut pyar karte hain .... Sir hum bahut pyar karte hain usse please sir help me

राशिद, Mar 23, 2018

लड़की से बात करने के टिप्स दें

ईश्वर दास, Mar 20, 2018

यह ज़िंदगी की हक़ीकत है की कई खूबसूरत जवानो के पीछे लड़किया मक्खी की तरह मंडराती हैं और दूसरी बाजू लड़के हैं जो एक गर्लफ्रेंड के लिए तरसते हैं और सोचते हैं कि सिर्फ़ एक लड़की मिले अगर आप को भी एक लड़की को दोस्त बनाना है तो कोशिश करें लड़की पटाने के आइडिया अपनाए कोई ना कोई तो ज़रूर मिलेगी थोड़ी होशियारी से काम ले और लड़की पटाने के तरीके लड़की पटाने का तरीका बेस्ट है उन्हे आजमाएँ आपको सक्सेस ज़रूर मिलेगी|

हरकेश, Mar 19, 2018

हमेशा तहज़ीब से पेश आने की कोशिश करें और मुस्कुराते रहें लाउड पर्सनॅलिटी लोगो को कम पसंद आते है और मवाली टाइप भी लोगो को पसंद नहीं हैं

Yaduvir Singh, Mar 18, 2018

Sir ladki patane ka tips batao please.

वृष भान, Mar 15, 2018

हमेशा तहज़ीब से पेश आने की कोशिश करे और मुस्कुराते रहें लाउड पर्सनॅलिटी लोगो को कम पसंद आते है और मवाली टाइप भी लोगो को पसंद नहीं है लड़के मे कुछ दम हो तब लड़की पटेगी अपने ज्ञान या और कोई हॉबी जैसे के स्पोर्ट्स या म्यूज़िक मे ख़ासियत बनाएँ या तो किसी क्ला में निपुणता पाने की कोशिश करें जो आप के लिए अनुरूप हो तो लड़की को आसानी से पटाया जा सकता है|

हर्षित, Mar 12, 2018

आप सिर्फ़ अपने व्यवहार अपनी बोलचाल के ढंग से किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं यही सबसे बढ़िया फार्मूला है लड़की को पाटने का वो खुद ही आपकी तरफ खींची चली आएगी|

जिम्मी, Mar 01, 2018

लड़की को कैसे पटाया जा सकता है इसका नुकता किया है कोई मुझे भी बढ़िया सा उपाय बता दो जिनसे मैं भी लड़की को पटाने में सफल हो सकूँ|

जतिन दुआ, Feb 19, 2018

लड़की को पटाने के तरीके नुस्खे और उपाय किया हैं आप इसके कुछ टिप्स दें प्लीज़

 

केशव साहू, Mar 31, 2018

लड़की को पटाने का सही और आसान तरीका किया है जिससे की असानी से लड़की पट जाए|

नकुल व्यास, Feb 18, 2018

लड़की से दोस्ती करना चाहता हूँ कैसे कर सकता हूँ इसकी जानकारी चाहिए आपसे मुझे कोई टिप्स हों तो शेयर विथ मी प्लीज़

मनीष मौर्या, Feb 14, 2018

लड़की को पटाने के टिप्स बताइए इसके साथ इसके उपाय और नुस्खे भी शेयर करिए

 

राहिल, Feb 28, 2018

मुझे जल्दी से लड़की को पटाना है आप मुझे इस बारे में कोई बढ़िया सा टिप्स दें जिनसे मैं लड़की को पटा सकूँ

विक्रम, Feb 10, 2018

लड़की को पटाने के तरीके नुस्खे और उपाय किया हैं इसके साथ साथ मुझे लड़की को पटाने के टिप्स की जानकारी भी दीजिए|

Suraj Pal, Feb 09, 2018

Hello Sir Main Kisi Bhi Ladki Ko Fb Pe Message Karta hun to Reply aata hai But Main turant I love You Bol Deta hun aur WO Kehti Hai Ki Mera Pehle Se Bf Hai Main Like Nahin Karti hun To Tab Mera Dil Toot Jaata Hai Air Mai Dusri Ladkiyon Se Baat Nahin Karna Chahti Hai Haan Main Ek Ladki Se Baat Karta Hun WO Kehti Hai Ki Mera Pehle Se Bf Hai Main Tumhari Dost Ban Sakti Hun Maine Bhi Usse Apna Dost Accept Kar Liya Hai Roj Usse Baat Karta Hun Aap Apne Tips Den Main kiya Karun?

ऋषभ, Feb 09, 2018

लड़की को कैसे पता सकते हैं इस बारे में बताइए जिससे लड़की को पटाया जा सके

Dependar, Feb 02, 2018

Ek ladki ko maine shaadi mai dekha dekhte hi mujhe pyar ho gaya kaise use propose karun abhi tak hello bhi nahin kaha hai please aap apni rai den.

Mohit Sharma, Feb 01, 2018

Mujhe apne school mai ek ladki bahut achvhi lagti hai vo mere se 1 class aage padti hai kaise parpose karun mujhe aap apni rai den

नानक चन्द, Jan 31, 2018

पहली बार लड़की से कैसे बात करें यार...किया करूँ जैसे हि मैं बात करने जाता हूँ मेरे मुह्न से आवाज़ ही नहीं निकलती प्लीज़ हेल्प मि

हरिओम शर्मा, Jan 26, 2018

लड़की से दोस्ती किस प्रकार से की जाए मुझे बताइए तथा यह भी बताइए उससे बात करने के वो टिप्स बताएँ जिनसे आसानी से दोस्ती हो जाए|

Ved Parkash, Jan 26, 2018

ladki ko patane ka tarika kiya hai

 

अभिषेक, Feb 03, 2018

लड़की को पटाने के टिप्स बताइए आप मुझे इसके तरीके और नुस्खे बताइए जिनको मैं सम्झ कर लड़की को आसानी से पटा सकूँ|

 

Tofiq, Feb 05, 2018

Ladki ko patana chahta hun tarika batao

Nakul Vyas, Jan 23, 2018

Mujhe ek ladki se Prem ho gaya hai wo mere Ghar ke paas hi Rehti hai mujhe Use baat karni hai mujhe dar lagta hai ki kahin wo apne Papa ko Na bata de mujhe use shadi karni hai bhai Main kiya Karun?

 

Aditya, Jan 25, 2018

Use baaten karo OK daro mat agar wo single ho to pehle se Koi bf na ho to jalde pat jaayegi.

Arman, Jan 18, 2018

Mere samne waali gali mai ek ladki hai ankhon se ankhen milti hain lekin baat nahin ho paati hai kiyonki wo apni chat par khadi rehti hai kiya karun?

सुधांशु मित्तल, Jan 15, 2018

लड़की को पटाने के तरीके किया हैं आप मुझे कुच्छ बढ़िया से टिप्स बताएँ जिनसे मैं लड़की को शीघ्रता से पटा सकूँ कोई नुस्खे हो तो वो भि आप शेयर करें|

राकेश कुमार, Jan 11, 2018

लड़की को पटाने का तरीका किया है मुझे आप लड़की को पटाने के नुस्खे और टिप्स दें जिनसे मैं लड़की को आसानी से पटा सकूँ|

सुरज, Jan 10, 2018

मेने आज ही एक लडकी को देखा है ओर ऊसने मुझे देखा है मुझे ऊसको देखने से ही प्यार हो गया है ऊसे केसे पटाऊ बताओ

 

Vicky, Jan 10, 2018

I love you kiya itna kehna hi kaafi hoga please batayen

 

विष्णु गोपाल, Mar 09, 2018

लड़की को पटाने के तरीके किया हैं आप मुझे इसके नुस्खे और टिप्स की जानकारी दें जिनसे मुझे लड़की को पटाने में कोई समस्या ना आए|

 

esha, Jul 08, 2018

nice tips

नादिर ख़ान, Jan 09, 2018

लड़की को पटाने का तरीका किया है इसके उपाय और टिप्स बताइए जिनसे लड़की पट जाए|

 

गौतम, Jan 18, 2018

आइ लव यू बोल दो प्यार से लड़की को पट जाएगी

Zubed Ahmad, Jan 07, 2018

Mai bhi ek ladki ko like karta hun lekin ladki ko pata bhi nahin hua hai and use patana hai kaise pataun mere samajh mai nahin aa raha hai koi tips den.

राहुल, Jan 05, 2018

लड़की को पटाने के तरीके और उपाय बताइए आप मुझे इसके टिप्स भी दें जिनसे कि मैं भी जल्दी से पटा सकूँ|

रमेश वधवा, Dec 29, 2017

लड़की को पटाने के तरीके किया हैं मुझे बताएँ मुझे भी एक लड़की बहुत पसंद है मैं उसे पटाना चाहता हूँ मेरी हेल्प करें|

 

राम बाबू, Dec 29, 2017

मैं अपनी क्लास की लड़की से दोस्ती करना चाहता हूँ पर कैसे करूँ डरता हूँ कि कहीं वो बुरा ना मान जाए और मेरी शिकायत ना कर दे आप मुझे कोई तरीका या बढ़िया सा टिप्स दें जिनसे मैं भि उसे बिना डर के अपने दिल की बात उससे शेयर कर सकूँ जिससे कि मेरी उससे दोस्ती हो जाए|

 

सुरेश, Jan 07, 2018

लड़कीं को पटाने के कोई आसान टिप्स बताएँ जिनसे लड़की को जल्दी से पटाया जा सके

 

दीपक कुमार, Feb 19, 2018

लड़की को पटाने के टिप्स तरीके और नुस्खे किया हैं मुझे बताइए जिनसे मैं भी पटा सकूँ|

पिंटू माइकल, Dec 29, 2017

लड़की को पटाने के तरीके उपाय या इसके कुच्छ बेहतरीन टिप्स दें जिससे कि मैं लड़की को आसानी से पटाने में कामयाब हो जाउन|

 

अभिमन्यु, Jan 02, 2018

लड़की को कैसे पटाया जा सकता है इसको पटाने के नुस्खे किया हैं आप मुझे कुच्छ ऐसे टिप्स दें जिनसे मैं आसानी से लड़की को पटाने में कामयाब हो जाउन|

 

Gufran Shah , Jan 05, 2018

Ek ladki hai Main use Roz dekhta hun aankho se aankhe bhi milti hain par baat nahin hoti kaise baat karun

 

विकास, Jan 24, 2018

लड़की को पटाने के तरीके और टिप्स बताइए जिनसे मैं भि लड़की को पटा सकूँ और उसे मैं घुमाने ले जा सकूँ|

 

नीतेश, Mar 11, 2018

लड़की को कैसे पटा सकता हूँ आप मुझे लड़की को पटाने के टिप्स की जानकारी विस्तार से बताएँ जिनसे मैं जल्दी से लड़की को पटा सकूँ|

बलबीर , Dec 29, 2017

लड़की को पटाने के तरीके किया हैं मुझे आप इसके कुच्छ बढ़िया से नुस्खे और टिप्स दें जिनसे कि मैं आसानी से लड़की को पटा सकूँ|

rahul, Dec 24, 2017

ladki patane ke nuskhe bahut badiya hai Nice

प्रिन्स, Dec 24, 2017

मैं लड़की को मैं पटाना चाहता हूँ पर किया करूँ वो मेरे से पटने का नाम हि नहीं ले रही है मुझे आप लड़की को पटाने के नुस्खे और टिप्स दें जिससे कि मैं लड़की को आसानी से पटा लूँ|

 

Rajnish Kapoor , Jan 25, 2018

Nice one your article Thanks for sharing this.

प्रेम कौल, Dec 22, 2017

मैं लड़की को मैं पटाना चाहता हूँ पर किया करूँ वो मेरे से पटने का नाम हि नहीं ले रही है मुझे आप लड़की को पटाने के नुस्खे और टिप्स दें जिससे कि मैं लड़की को आसानी से पटा लूँ|

 

Durgesh Sahni, Feb 13, 2018

I love you jaan I miss you Mai usse bahut love Karata hun

संदीप कुमार पंडित , Dec 21, 2017

मुझे एक लड़की से दोस्ती करनी है उससे दोस्ती करने का तरीका बताइए आप मुझे इसके नुस्खे या टिप्स दें जिनसे कि वो मेरी दोस्त बन जाए|

दिनेश, Dec 20, 2017

लड़की को पटाने के टिप्स दें या फिर मुझे लड़की को पटाने के उपाय या नुस्खे दें जिनसे की मैं उसे शीघ्र पटा सकूँ|

मनीष, Dec 20, 2017

लड़की को पाटने के तरीके और उपाय बताएँ जिससे कि लड़की को पटाया जा सके?

Rohit, Dec 15, 2017

I love you keh kar ladki ko pata sakte hain mujhe batayen?

 

Raju Kashyap , Jan 07, 2018

Pahle to unse bat karne ka koshish karen yadi bat karti hai to batana ki i love you.

 

Ankit Gambler, Jan 09, 2018

No direct nahin boleye pehle unse ankhon se ankhen milayen

 

Shanaya Kapoor , Jan 21, 2018

Nahin yaar pehle uske saamne koi achcha kaam karo tabhi aapka impression achcha padega.

Paramjit Singh, Dec 12, 2017

Mere muhalle mai meri girl friend hai patane ke tips please batayen

दलीप सिंग, Dec 12, 2017

लड़की को पटाना पढ़ता है पर कैसे किया यह सही है कि कोई भी लड़की को पटा सकता है मुझे तो यकीन हि नहीं है मुझे संतुष्ट करें तभी मानूँगा?

 

गोलू, Dec 24, 2017

लड़की को पटाने के तरीके और नुस्खे बताइए इसके साथ आपके पास कोई टिप्स हों तो उसकी जानकारी दें जिनसे कि वो मुझसे सरलता से पट जाए|

केतन शर्मा, Dec 09, 2017

लड़की को पटाने के लिए कोई नुस्ख़ा उपाय या तरीका बताइए मैं लड़की पटाना चाहता हूँ मुझे आपकी हेल्प की ज़रूरत है|

 

Sachin, Dec 18, 2017

ladki ko patane ke badhiya tips kiya hain mujhe bataiye?

धीरज, Dec 07, 2017

लड़की को पटाने के तरीके टिप्स नुस्खे और उपाय दें मुझे भी जी एफ बनानी है|

 

साजन, Dec 15, 2017

लड़की को पटाने के टिप्स किया हैं मुझे भी बताएँ मेरे को भीलाड़की सेडोस्ती करनी है इसलिए इसका तरीका किया है मुझे बताइए?

 

राज बीर त्यागी, Dec 19, 2017

लड़की को पटाना है इसका कोई तरीका नुस्खे या टिप्स की जानकारी दें वो जानकारी सिकेमंद होनी चाहिए जिनसे कि लड़की पट जाए|

Ravindra Kumar , Dec 06, 2017

Haan janta hun ke aap hamse pyar nahin karti ho leken Haan main Bura nahin manta aapko bata raha hun

अमन , Dec 05, 2017

लड़की को पटाने केलिए किया करें मुझे बताएँ इसके तरीके उपाय और टिप्स भी बताएँ जिससे कि मैं लड़की से दोस्ती कर सकूँ|

 

परमोद शर्मा, Dec 06, 2017

लड़की को पटाने के नुस्खे और टिप्स बताइए जिनसे मैं लड़की को पटा सकूँ|

बबु, Nov 30, 2017

मुझे आप बताइए की मैं लड़की को कैसे पटा सकता हूँ मुझे आप सिर्फ़ लड़की को पटाने के तरीके नुस्खे और उपाय बताएँ| प्लीज़

विनय, Nov 29, 2017

मेरे से लड़की नहीं पट रही है मैं किया करूँ मुझे इसे पटाने का तरीका बताइए जिससे कि मैं भी जल्दी से लड़की को पटा सकूँ|

 

दीवान, Nov 30, 2017

मैं एक लड़की से दोस्ती करना चाहता हूँ मुझे दोस्ती करने के लिया कोई ऐसे टिप्स दें जिनसे कि मैं लड़की से जल्दी से दोस्ती करके अपने इंतजार को ख़तम कर सकूँ|

 

योगी चौहान, Dec 06, 2017

लड़की को पटाने के तरीके टिप्स और नुस्खे बताएँ जिससे कि मैं लड़की को शीघ्रता से पटा सकूँ|

 

सत्या पाल, Dec 18, 2017

लड़की को पटाने के नुस्खे और उपाय बताइए जिनसे की लड़की झट से पट जाए|

Sagar , Nov 28, 2017

Thanku....Bhai meri madad karne ke liye

लव कुमार , Nov 20, 2017

मैं एक लड़की को बहुत चाहता हूँ वो भी मुझे बहुत ही चाहती है पर हमारे घर वाले हम दोनो को मिलने नहीं देना चाहते हैं अब आप ही हमारी मदद करें|

सजन सिंग, Nov 20, 2017

लड़की को पटाने के वो कौन्से नुस्खे हैं इसके कोई टिप्स या उपाय हों तो मुझे ज़रूर बताइए|

 

लाल सिंग, Dec 07, 2017

लड़की को पटाने के तरीके बताइए

विवेक, Nov 10, 2017

किया करूँ की लड़की को की वो मुझसे पट जाए आप मुझे इसके बारे में बताइए वो कौन्से उपाय करूँ जिससे की लड़की मेरे से जल्दी पट जाए|

Abhishek, Nov 09, 2017

Ladki ko patane ka tarika kiya hai mujhe bataiye?

दिवाकर, Nov 09, 2017

लड़की की किस को किस तरह से तरह से कंट्रोल करें कियोंकि वो तो मुझे चाहती है और मैं भी उसे चाहता हूँ पर झिजक नहीं खुल रही उसे कैसे दूर करूँ वो बताइए| प्लीज़

दिनेश, Nov 08, 2017

मेरी आदत ऐसी है की मैं लड़की से बात कर पाने में असमर्थ महसूस कर रहा हूँ कियोंकि मैं शर्म के मारे किसी से भी बात नहीं कर पाता हूँ मेरी झिजक कैसे दूर होगी इसके बारे में बताएँ| सर

 

Love Guru, Nov 13, 2017

Bhai khud mai attitude lekar aao...aur ladki ke aage phiche ghumne ki jagah aisa kuchch karo jisse wo tumse impress ho jaaye...ok aur pehle usKo friend banao

Raj Bahadur, Nov 07, 2017

I love you bolne se kiya ladki pat sakti hai batao

 

Pardip Kumar, Dec 01, 2017

ladki ko patane ke nuskhe aur tarike kiya hain mujhe bataiye?

अतुल कुमार , Nov 07, 2017

एक लड़की को पटाने की बहुत कोशिश कि मैने मगर वो लड़की को कैसे पटाउँ आप ही बताइए और कोई टिप्स भी दें|

 

धनेश, Nov 20, 2017

लड़की को पटाने के लिए किया करना पड़ता है मुझे बताइए प्लीज़ मुझे जानना है आप बताइए?

 

सनि कु०, Dec 09, 2017

लड़की को पटाने के किया तरीका है?

Naresh Kumar, Nov 05, 2017

ladki ko patane ke liye kiya karen ki wo jhat se pat jaaye mujhe iske koi achche waale tips den.

Akhil , Nov 03, 2017

Mujhe ek ladki bahut pasand hai par kaafii time se wo dekh nahi rahi hai.Pata nahin kahan chali gayi. Plss help me

Sat Pal , Oct 28, 2017

Very Nice post Thanks for sharing your article.

नरेन्दर सिंग नेगी, Oct 27, 2017

नाइस वन किया खूब आपने अपने इस आर्टिकल में दर्शाया है मेरा तो काम बन गया इसको पढ़ने के बाद इसके लिए आपको बहुत बढ़ा थैंक्स सर

गोपाल सिंग लोधी, Oct 25, 2017

लड़की को पटाने के तरीके टिप्स नुस्खे और उपाय बताओ जिससे लड़की को पटाने में समस्या ना आए और वो मेरे से आसानी से पट जाए|

 

साहिल कपूर, Oct 27, 2017

लड़की को पटाने के लिए मुझे टिप्स दें और तरीके बताएँ जिनसे मैं असानी से लड़की को पटा सकूँ|

सतीश.संग.रेखा, Oct 20, 2017

मेरा को एक लड़की को पटाना है पर मेरे को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है किया करूँ यह आप बताएँ कि कैसे पटाएँ? जानकारी दें प्लीज़

रविराज सिंग कौशल , Oct 17, 2017

कोई भी चलेगा लड़की को पटाने का नुस्ख़ा बस पावर्फुल होना चाहिए जिससे की लड़की आसानी से पट जाए|

Neeraj Kumar , Oct 16, 2017

Main ek ladki se bahut pyar karta hun lekin wo karti hai ya nahin mujhe yeh janna hai lekin mujhe samajh nahin aata ki main usko kaise bataun ki main usse pyar karta hun.

विकास, Oct 16, 2017

मेरा नाम विकास है मैने एक लड़की देखी और देखते ही मुझे उससे प्यार हो गया मैं उसे कैसे बात करूँ कैसे उससे फ्रेंड बनाउँ? प्लीज़ बताएँ

 

Balbir Singh, Dec 11, 2017

Mere ghar ke samne ek ladki rehti hai aur mai usse bahut pyar karta hun par wo mujhse pyar karti hai ki nahin kaise pata lagaun

राजेश कोचड़, Oct 15, 2017

मैं एक लड़की से बहुत प्यार करता हूँ पर वो मुझसे करती है या नहीं यह मुझे नहीं पता मैं उसे किस तरह से इज़हार करूँ कि मेरी उससे बातचीत शुरू हो जाए इसके कोई उपाय या टिप्स दें जिससे कि वो मेरे से बातचीत शुरू कर दे| प्लीज़ हेल्प मि

 

रविंदर मुदगल, Oct 20, 2017

लड़की को पटाने के टिप्स उपाय या तरीके किया हैं मुझे लड़की को पटाना है प्लीज़ कोई सॉलिड वाला फार्मूला बताएँ जिससे कि लड़की पटाने मे कोई प्राब्लम ना आए|

 

Mohsin Khan, Oct 23, 2017

ladkiyan aadhi pagal hoti hain dhokhebaaj hoti hain main to aaj tak unke chakkar mai nahin pada doston tum bhi mat pado ladki matlab aafat ki pudiya aisa nahin hai ki main aorto ka samman nahin karta lekin world mai ladkiyon ke dhokha dene ka 87.9 pratisahat aur ladko ka 69.34 pratishat hai isliye tum sab log jaago.

 

मुकेश, Dec 08, 2017

लड़की को पटाने के तरीके नुस्खे और टिप्स की जानकारी दें|

Ritika Malhotra , Oct 13, 2017

Aap please ladke ko ptane ka koi tarika batayen kiyunki main ek ladke se bahut payr karti hun par pata nahin ki wo mujhse karta hai ya nahin please help me

 

Nehar Singh, Oct 15, 2017

Mujhe...pata...hai...WO...pyar...karty ..hai...mujhe se...but...mai...baat nahin...kar pa...RAHA...hun...please aap mujhe...koi...tips...do...

 

Saurabh Shukla, Oct 28, 2017

Dear Ritika agar aap us ladke ko like karti ho to aap us ladke ko Impresse karne ke liye jab use dekhen or vo bhi apko dekhe to aap thodi si smile paas kariye agar vo bhi tumko dekh kar smile paas karta hai to samajh lena ki love both side.. ...best of luck

 

Aditya, Mar 15, 2018

Mujh se pat jaaye aisa koi upay bata do

आदि, Oct 11, 2017

लड़की को कैसे पटाएँ इसके उपाय या टिप्स दें जिससे कि मैं आसानी से लड़की को पटा सकूँ|

 

अशोक, Oct 19, 2017

लड़की को पटाने के वो कौन्से टिप्स हैं जिससे लड़की आसानी से पट जाए मुझे भी बताएँ कियोंकि मैं भी लड़की को पटाना चाहता हूँ|

 

कुंदन कुमार, Oct 21, 2017

लड़की को पटाने का तरीका किया है कैसे उसे पटाना है मैं भी पटाना चाहता हूँ प्लीज़ मुझे इसका कोई नुस्ख़ा ऐसा दें जिससे कि वो झट से मेरे से पट जाए|

Sahil, Oct 11, 2017

I am trying at mynbest but when the success meet me i am still waiting.

Tara Sharma , Oct 10, 2017

Main ek ladke se bahut payr karti hun lekin wo hai na ki mujhse turant naraj ho jata hai galti bhi wahi karta hai aur gussa bhi khud hi hota hai main usse bahut hi jayeda pareshaan hun koi tips batayen jisse wo gussa kam hua kare.

 

Amit Gupta, Oct 28, 2017

Dear Tara Agar problem aise ho to sabse pehle yeh pata hona chahiye ki ladka bhi apse pyar karta hai ki nahin Agar haan to aap sabse pehle aap usse kuch aisa behave karna start karde ki jaise apko uski koi jarurat nahin hai..agar ladka apse pyar karta hoga to vo surely apse achche se behave karna start kar dega haan or uska behave jab normal ho jaaye tab aap jaise pehle baat karti thi vaise fir se karna start kar den.... Best of luck

Ronak Jha, Oct 10, 2017

Meri koi girlfriend nahin hai main kiya karun aap meri help karen ki main kaise ladki ko pata sakta hun?

Rajindar, Oct 09, 2017

My Bhi chahta hun meri bhi ek gf ho magar mai jidhar bhi jata hun sarey enggeg hote hain kya karun

 

सुरेश, Oct 31, 2017

मुझे आपसे जानना है लड़की को पटाने के टिप्स किया हैं कोई ऐसा फार्मूला बताएँ कि लड़की झट से पट जाए|

Anderson Samul , Oct 07, 2017

Hi guys, I am 25 years old i like some one very special but the point is i never dare to told her that how much i love her because i afraid if she denied then what i will do, so please suggest me the way to handle this situation.

मुन्ना , Oct 07, 2017

लड़की को कैसे पटा सकते हैं इसके टिप्स और उपाय बताइए उपाय या टिप्स ऐसे होने चाहिएं जिससे कि लड़की झट से पट जाए|

 

Badle Ram, Oct 08, 2017

Ladki ko kaise pataen mere ko batayen?

Rocky , Oct 05, 2017

Main thoda sanwala hun aur kamjor bhi isliye mujhse koi ladki nahin patti please koi tips batayen jisse main ladki ko pata sakun.

ईश कुमार, Oct 04, 2017

लड़की को पटाने के लिए क्या किया जाए जिससे लड़की आसानी से पट जाए इसके कोई अच्छे से टिप्स शेयर करें जिससे मुझे आसानी हो जाए और मुझे लड़की को पटाने में मदद भी मिल जाए|

शाह बाज ख़ान, Oct 03, 2017

मैं बहुत ही मोटा हूँ इसीलिए मैं लड़की से दोस्ती नही कर पा रहा हूँ मुझे यह बताएँ की मैं लड़की से कैसे दोस्ती करूँ और मुझे कुच्छ टिप्स भी दें जिससे मुझे सारी बात समझ आ जाएतथा मेरी किसी लड़की से दोस्ती भी हो जाए|

 

मुन्ना लाल गोयल, Oct 13, 2017

लड़की को पटाना चाहता हूँ मेरे को बताएँ की लड़की को कैसे पटाउँ इसकी संपूर्ण जानकारी चाहिए| प्लीज़ शेयर मी

Sunny, Oct 01, 2017

How to impress the girl please tell me i want to know will you please give me details in brief waiting for your early favorable reply?

Davindar Tandan, Sep 29, 2017

How can any one make a girl friend is it possible if yes please share along with tips or way?

Birju, Sep 28, 2017

I want to friendship with one girl but i don't know how to do the same please tell me or give me tips

इंदर जीत सिंग, Sep 27, 2017

मेरा एक लड़की से प्रेम हो गया है पर मैं उसे अपने दिल की बात नहीं कह पा रहा हूँ वो भी लगता है मुझसे शर्मा रही है इसीलिए मेरे से बात नहीं कर पा रही है सॅमाइल भी दे रही है मुझे कोई ऐसा आसान सा टिप्स दें जिससे कि मैं उससे दोस्ती कर पाउन!

सत पाल पवार, Sep 25, 2017

मैं एक लड़की को बहुत चाहता हूँ लगता है कि वो भी मुझे चाहती है कियोंकि जैसे ही मैं बाहर निकलता हूँ तो वो भी झट से बाहर आ जाती है और तब तक अंदर नहीं जाती जब तक की मैं घर नहीं चला जाता और कई बार तो मेरी आवाज़ सुनते ही एकदम बाहर आ जाती है मुझे टकटकी लगाकर देखती रहती है वो तो नहीं शर्मा रही पर मैं ही हूँ जोकि झिजक रहा हूँ अब तो मेरे से भी रहा नहीं जा रहा इसीलिए अब मुझे कोई ऐसा टिप्स दें जिससे मैं उससे बात बिना झिजक के कर सकूँ प्लीज़ शेयर मी

 

रमेश कुमार, Oct 05, 2017

लड़की को पटाना है किया करूँ मुझे बताओ मैं एक लड़की को बहुत चाहता हूँ और उससे दोस्ती भी करना चाहता हूँ पर क्या करूँ जैसे हि वो मेरे सामने आती है मेरी तो घिघी बँध जाती है मैं इस झिजक को कैसे दूर करूँ मुझे इसका कोई उपाय बताओ|

प्रदीप पराशर , Sep 21, 2017

मैं किया करूँ लड़की के साथ उसकी बेहन भी साथ रहती है तो लड़की को कैसे परपोज करूँ लड़की स्माइल भी करती है लेकिन उष्की सिस्टर के सामने क्या कहूँ मुझे समझ में नहीं आ रहा आप कोई टिप्स दें जिससे मैं उसे परपोज कर सकूँ|

भूषण , Sep 20, 2017

मैं कितने समय से अपने फ्रेंड से बात करके पूछ रहा हूँ कि लड़की को कैसे सेट किया जाता है पर वो है कि कुछ बताता ही नहीं है क्या करूँ बढ़ा ही परेशान हूँ अब आप ही कोई टिप्स दें जिससे कि मैं अपने लिए अपनी पसन्द की जी एफ को बना सकूँ प्लीज़ शेयर मि ईच एंड एव्रिथिन्ग इन डिटेल्ज

 

उमा, Sep 27, 2017

अगर आपको लड़की को पटाना है तो पहले उससे थोड़ी थोड़ी बात करना स्टार्ट कर दीजिए अगर आपको वो लड़की कहीं अकेले मिल जाए तो उसे बोलें कि क्या मैं आपको घर छोढ़ दूं अगर वो मना कर दे तो कोई बात नहीं फिर कभी ट्राइ करें ओर उससे धीरे धीरे फ्रेंडशिप करें उसके बाद आप उसके बारे में सब जानकारी एकत्रित कर लें उसको किया पसंद है कहाँ घूमने जाना पसंद है इससे आप लड़की को असानी से पटा सकते हैं|

कौशल कुमार, Sep 19, 2017

मैं एक लड़की को प्यार करता हूँ पर वो मुझे लाइन नहीं देती तो मैं किया करूँ की उसे भी भी मुझसे प्यार हो जाए|

 

सचिन कुमार, Sep 27, 2017

नमस्ते सर में भी एक लडकी को वेहद चाहता हूं पर वो मुझे लाइन नहीं दे रही है मे क्या करू उसे भी मुझसे प्यार हो जाए

 

गुरबकश सिंग, Oct 15, 2017

लड़की को पटाने के आपसे टिप्स नुस्खे और उपाय जानने हैं सर प्लीज़ बताएँ

 

सलीम, Jan 11, 2018

लड़की को पटाने के टिप्स शेयर करें जिनसे लड़की आसानी से पट जाए

Ashish Kushwah, Sep 18, 2017

i don't know how to make a girl friend therefore i am interested to learn about girl friend please tell me full lesson a to z hope yo will do it for me sure?

प्रदीप वर्मा , Sep 17, 2017

लड़की को कैसे पटाते हैं मेरे को इसकी जानकारी दें कियोंकि मेरी कोई भी जी एफ नहीं है मैं एक सुंदर सी लड़की को पटाना चाहता हूँ प्लीज़ कोई बढ़िया सा टिप्स दें जिससे मेरी जल्दी से जी एफ बन जाए|

Happy , Sep 14, 2017

Mujhe ek ladki sa pyar ho gaya hai aap koi tarika batao ki main kaise use impress karun?

आलोक वर्मा, Sep 14, 2017

सर जी मैं 12वीं क्लास में हूँ ओर एक लड़की मुझे पसंद है ओर मैने उसे दोस्ती के लिए पूछा तो उसने मना कर दिया पर वो नाराज़ नहीं हुई मेरे दोस्त ने भी उससे दो तीन बार मुझ से दोस्ती के लिए पूछा पर उसने मना कर दिया अब आप ही बताओ मैं किया करूँ?

Aneesh Saahu, Sep 10, 2017

If you want to impress a girl & the girl impress from you it means line clear for you. This means you covered main formula after that you can give any gift on any occasion. If she accepted your gift with thanks then you got it success.

Tiger Rathore, Sep 07, 2017

Bhai main ek ladki ko patana chaahta hun mager kaise patahu kuchch upaye bataen please

नरेश अग्रवाल, Sep 06, 2017

आपने एक जो लड़की के पटाने के बारे में लिखा था वो फ़ाएदेमंद और अच्छा था और आसान भी थैंक्स

प्रमोद शर्मा, Sep 02, 2017

सिर्फ़ कपड़े और जूते से पोलिश नहीं आता है मैनरज, बात करने का और व्यवहार का ढंग भी सही होना चाहिए मैनरज ब्यूटिफुल और चार्मिंग बताना लड़की को पटाने का तरीका कामयाब होगा और लड़की बेहद इंप्रेस हो जाएगी अगर ऐसा लगे तो कोई पर्सनॅलिटी डेवेलपमेंट क्लास जाय्न कर लें या किसी से सहयता लें कैसे पता करें की लड़की को आप में इंटेरेस्ट है की नहीं पार्टी में या क्लास में या बस स्टेंड पर अगर लड़की बार बार आप के तरफ देखे तिरछी नज़र से देखे और अपने हाथो से ड्रेस या बालो को संवारे तो समझ लो कि अप्रोच करने मे आसानी होगी अगर लड़की जानती ही नहीं है की आप को उस में कितना इंटेरेस्ट है तो फिर आप उस के फ्रेंड से दोस्ती करें और यह पता लगाएँ की उस का कोई बॉय फ्रेंड है की नहीं अगर नहीं है तो उस के फ्रेंड से सिफारिश के लिए प्रयत्न करें और मीटिंग सेट अप करें मीटिंग तो हो जाएगा मगर आप कैसी बाते करते है और कैसे पेश आते है उस पर आगे क्या होना है वो आप पर निर्भर है|

mintoo yadav, Sep 01, 2017

Mujhe ek ladki dekh ke hansti hai main kya karun use apna phone number kaise dun

अरुण गोयल, Aug 22, 2017

क्या लड़की को पाटना इतना आसान है जैसा कई लोग कहते हैं कि इंसान में गटस होने चाहिएं मेरे ख्याल से किसी की सल्लाह लेने से जाय्दा आसानी होगी कियुंकी मेरे से कोई भी लड़की बात भी नहीं कर रही इसीलिए मुझे सिर्फ़ आपसे ही आशा की किरण नज़र आ रही है कोई अच्छा सा टिप्स दें जिससे मैं भी अपनी पसंद की लड़की के साथ दोस्ती करने के बाद उसके साथ घूम सकूँ

उदे वीर, Aug 22, 2017

मेरी एक अच्छी पर्सनेलिटी नहीं है पर मुझे एक लड़की जो मुझे बहुत पसंद है मैं सिर्फ़ उससे बात करना चाहता हूँ पर वो तो मेरी तरफ देखती भी नहीं है और बात भी नहीं करती है पहले उसे बात करने के लिए कुच्छ ऐसा बताएँ की मैं उसे कैसे उससे बात कर सकता हूँ इसके लिए कोई टिप्स दें जिससे मैं उससे बात करने में कामयाब हो सकूँ

राम भरोसे, Aug 20, 2017

लड़की को पटाने के लिए क्या करें इसके लिए कोई खास किसम की क्लास लेनी पढ़ती है कहाँ पर होती जो भी करना है मुझे तो सिर्फ़ यह ज़रूर बताएँ की मैं लड़की को पटाने के लिए क्या करूँ

मिलन कौल, Aug 18, 2017

लड़की को पटाने के लिए क्या करें कोई अच्छा सा टिप्स दें जो कि मेरे काम में आ सके

 

ब्रिज लाल, Nov 21, 2017

लड़की को पटाने के तरीके बताओ मुझे भी लड़की को पटाना है मेरी हेल्प करें?

पकंज कुमार, Aug 11, 2017

मुझे एक लडकी से लव हो गया था और हमारी बातचीत शुरू होने वाली थी कि उसकी बहन बीच मे आ गयी जिसके कारण लडकी को घर पर डॉट पडी जब से वह लडकी मेरे से नजरे उठाकर बात तक नही करती और जब मे बात करने की कोशिश करता हू तो गुस्से में बात करती हे जैसे वह मुझे जानती तक नही है सर प्लीज़ प्लीज़ मुझे कुछ बताइये मे क्या करूँ मे उसके बिना जी नहीं सकता हूँ|

बिरजू पहलवान, Aug 02, 2017

लड़की को कैसे पटाते हैं मेरे को कुच्छ भी मालूम नहीं है पर इच्छा तो होती है की मैं भी किसी सुंदर लड़की को पटाकर उससे खूब सारी बातें करूँ उसके साथ घूमूं अच्छा लगता है अभी तक तो दूसरों को देख कर ही मन बहला लेता था पर अब रुका नहीं जा रहा बस जल्दी से कोई ऐसा फार्मूला बताएँ की झट से लड़की पट जाए

अभिनव मुकुंद, Jul 31, 2017

हम जिस लरकी को चहते है उसको कैसे पटायेंगे उसका मन्त्र बताइये ना जो कि लरकी हमारे वस मे आ जाये।हम रोज सोचते है को लरकी को वस मे कैसे करे और उस लरकी से हम बात नही करते है क्योंकी हमको सर्म आती है प्लीज़ सॉल्व माई क़ुएशन काइंड्ली सर

 

Asd, Sep 13, 2017

mein kitne samay se apnee friend se friendship karne ki soch raha tha apke bahut achhe idea se sab asan ho gya ab hum dono bahut khush hai.

आशीष भल्ला , Jul 25, 2017

लाड़की को पटाना बहुत ही आसान है बस आप में लगन होनी चाहिए सॉफ कपड़े पहनकर सभ्या तरीके से व्यवहार ही आप को लड़की पटाने में मदद करेगा

babu thakur, Jul 22, 2017

ek ldki hai jo mujhko dekh kr smile krti hai or mein bhi smile kr det hun fir kiya ab mein usko purpose kr du

अशोक कुमार, Jul 20, 2017

लड़की को पटाने के टिप्स शेयर करें पूरी जानकारी के साथ

हर्शित मल्होत्रा, Jul 19, 2017

मैं कामयाब हो गया हूँ आपके कमेंट को पड़ने के बाद जैसा आपने बताया था बिल्कुल वैसा ही किया अब हमारी दोस्ती भी अच्छी तरीके से चल रही है और हम दोनो खूब मज़ा भी ले रहे हैं आपका बहुत बहुत धन्यवाद

Shivam kumar, Jul 15, 2017

Verry smart boy (Thank you)

दर्शन लाल, Jul 12, 2017

एक लड़की है जो मुझे पसंद करती है वो मेरे साथ जॉब में है परन्तु कही भी साथ जाने से मना करती है इसकी एक वजा ये भी है की मैं शादी शुदा हु वो मुझ पे विश्वास भी करती है मैं उसे प्रपोज भी कर चुका हु परन्तु बात आगे नही बढ़ पा रही है मैं किया करूँ कोई सुझाव दें

akshay dhurve, Jul 11, 2017

Mujhy ek ladke se peayr ho gaya hi me usko kse impras karu

सनेहा, Jul 11, 2017

आपको कोई लड़की चुपके चुपके से देखती है इसका मतलब है वो आपको चाहती है अगर आप में शालीनता होगी तो आप उसे जल्दी पटा सकतें हैं बस परपोज कर दीजेय

 

Abhi singh rajput, Jul 17, 2017

tumko kisi ne kiya hai kya ladki ko patane ke nuskhe humse bhi share karo

मनीषा, Jul 10, 2017

लड़की लड़के को कैसे पटाए मैं जिस लड़के से प्यार करती हूँ वो बड़ा ही शर्मीला है सिर को उपर ही नहीं उठाता जैसे ही मैं उसे देखती हूँ वो अपने सिर को नीचे कर लेता है कोई ऐसी ट्रिक बताएँ की वो मुझसे फटाफट पट जाए

 

Raj, Jul 18, 2017

Kisi bahane se Thoda tach karo like hath milao ya hath per tach

 

रजिंदर अस्थाना, Oct 26, 2017

लड़की को पटाने के लिए मुझे कोई नुस्खे और टिप्स बताएँ जिससे मैं आपके बताए गये बातों को आज़माकर लड़की को आसानी से पटा लूँ|

करण बाजवा , Jul 09, 2017

लड़की को पटाने की ट्रिक क्या है मैं भी जानना चाहता हूँ प्लीज़ शेयर करें

शाकिर मुहँम्द, Jul 08, 2017

मुझे मेरी दोस्त बहुत याद आती है। वह मुझसे बहुत दूर रहती है कैसे बात करूँ जब वो सामने थी तो बात करने में शरम महसूस होती थी अब तो दूर चली गई है क्या फोन से बात करूँ बुरा तो नहीं मान जाएगी किर्पया मशवरा दें

 

Samar , Oct 11, 2017

Agar app usko jante ho to jarur magar pehle friend ship se shuru karo to yeh behtar hoga.

कुलवंत जानी, Jul 08, 2017

लड़की को इंप्रेस करके पटाना ही सबसे बड़ी कला है यह कला आपके अंदर है टू कोई भी ट्रिक जानने की ज़रूरत नहीं है

चंदर शेखर बत्रा , Jun 30, 2017

लड़की को पटाने के लिए पहले अपने आप की परसनैलिटी बनाएँ बालों का अच्छा स्टाइल में बनाएँ चेहरा सॉफ सुथरा रखें अगर दादी रखनी हो तो अच्छी शेप में रखें कपड़े सॉफ और स्टाइल वाले पहने

Sourav, Jun 06, 2017

thanks

amit, Jun 04, 2017

Nice Very nice

mohit, May 19, 2017

mein bhi apnee pasand ki ladki ko patana chahata hoon apke nuskhe try ker raha hoon.

 

Vishal sharma, Jun 16, 2017

mevi ladki ptana chahtahu

sahil, May 19, 2017

mein bhi apni class ki ek ladki ko bahut pasand karta hoon dost per der lagta hai kya karoon mana kar diya to mere lie ladki patane ke lie konsa nuskha zyada acha rahega.

nitu, May 18, 2017

apke dwara bataye gae ladki ko propose karne ke tips bahut badiya hai

 

रविंदर कुमार सानू, Dec 06, 2017

किया आप अपना नंमबर देना चाहती हैं मुझे लड़की को पटाना है इसके उपाय नुस्खे और टिप्स बताएँ जिनसे मैं आसानी से लड़की को पटा सकूँ|

 

आदित्या त्रिपाठी, Jan 01, 2018

लड़की को कैसे पटाया जाए इसके उपाय नुस्खे और तरीके किया हैं मुझे बताइए प्लीज़ मुझे भी लड़की पटानी है मेरी हेल्प करें

दीनू , Apr 23, 2017

मुझे एक लड़की मेरे मन को भा गई है उसने मेरी रातों की नींद ही उड़ा दी है और तो और मेरे दिन का चैन भी ख़तम कर दिया है मेरी हालत पागलों जैसे हो गई है बस उसी का भूत सवार है मुझ पर क्या करूँ प्लीज़ कोई तो मेरी हेल्प करे

 

अमन, Feb 09, 2018

अपने मन से ऐसे सभी बातो को हटा दे और इसके विपरीत सोचो अपने मन में ये सोचो की ऐसे तरह का गलत हरकते नहीं करनी चाहिए इससे हानि होती है|