कलौंजी तेल के फायदे और नुकसान (Kalonji ka tel ke fayde aur nuksan in hindi, Black seed oil benefits and side effects in hindi): मसालो की बात आती है तो हर एक घर मे लौंग, इलाइची, दालचीनी, मिर्च, हल्दी और धनिये का उपयोग विस्तृत रूप से होता है. जो जानते है वो पारंपरिक तरीके से कलौंजी का भी उपयोग करते है जैसे की पंजाबी और बंगाली घरो मे कलौंजी तो अवश्य पाई जाती है. कलौंजी के बीज काले और थोड़े प्याज के बीज के जैसे होते है इसीलिए इसे ब्लैक क्यूमिन(cumin) या अनियन सीड कहते है जो ग़लत है. कलौंजी का स्वाद अनोखा है और स्वास्थ गुण भी इतने ही है. कलौंजी से ज़्यादा फायदा और उपयोगी है कलौंजी तेल. कलौंजी हर तकलीफ़ का इलाज है, सिवई मौत के, ऐसा कई लोगो का मानना है. जानिए कलौंजी तेल के फायदे (kalonji seed oil benefits in hindi) के बारे में और कैसे इस कलौंजी तेल के फायदे मिलते है.
(और पढ़े - कलौंजी एक फ़ायदे अनेक | मौत के अलावा हर रोग की दवा है कलौंजी)
2. कलौंजी का तेल बनाने की विधि - How To Make Black Seed Oil at Home in Hindi
3.कलौंजी के तेल के नुकसान - Kalonji ke Tel ke Nuksan in Hindi
कलौंजी के तेल के फायदे - Kalonji ke Tel ke Fayde in Hindi
कलौंजी तेल के फायदे से मधुमेह से बचाव करे - Benefits of Black Seed Oil For Diabetes In Hindi
- कलौंजी आयल फॉर डायबिटीज(diabetes) उपयोग करे तो 2-3 बूँद तुलसी, पुदीने, नींबू और अदरक के रस के साथ सवेरे करे तो ब्लड शुगर नियंत्रण मे रहती है.
- कलौंजी सीड्स बेनिफिट्स फॉर डायबिटीज (diabetes)से बचने के लिए असरकारक है क्योंकि यह मेटबॉलिज़म सही कर देता है, विष निकाल देता है.
- कलौंजी का तेल का फायदा सभी ग्रंथियो की कार्यप्रणाली सुधार देता है तो जल्दी से डायबिटीज लागू नहीं होती है.
(और पढ़े - डायबिटीज है तो क्या हुआ, सर्दियों में भरपूर आनंद ले ज़िंदगी का )
कलौंजी तेल के लाभ कील मुहासों के लिए - Black Seed Oil Benefits For Pimples And Acne in Hindi
- कलौंजी तेल मे तेज रसायन है जो कीटाणुओं का नाश करते है जिनकी वजह से कील मुहांसो में सूजन और फोड़े होते है.
- कलौंजी तेल में सूजन कम करने की और दाग मिटाने की क्षमता भी है.
- रात को थोड़ासा कलौंजी का तेल लगाए कील मुहांसो पर और यह प्रयोग हर रोज 1 महीने तक करे.
(और पढ़े - चेहरे के कील, मुहांसो से छुटकारा पाने के उपाय )
सर में दर्द और अधशिशी के लिए कलौंजी का तेल के फायदे - Benefits of Black Seed Oil For Migraine And Headaches in Hindi
कलौंजी आयल बेनिफिट्स सर में दर्द और अधशिशी (migraine)मे राहत पाने के लिए खाने में इस तेल का उपयोग करे.
- कलौंजी तेल को नारियल तेल या सरसों के तेल में मिला के मस्तिष्क पर और कानो के पीछे के भाग मे मालिश करे हर रोज तो अधशिशी मे काफ़ी राहत मिलेगी.
(और पढ़े - माइग्रेन के दर्द को जड़ से ख़तम करने के अचूक इलाज )
दमे की बीमारी में कलौंजी तेल का उपयोग फायदकारक - Health Benefits of Black Seed Oil for Asthma Treatment in Hindi
कलौंजी पाउडर या कलौंजी तेल या कलौंजी सीड्स दमे के मरीज़ के लिए अत्यंत फायदाकारक है क्योंकि इसमे रहे तेज रसायन बलगम बाहर निकाल देते है.
- सूजन कम कर देते है और विष को भी बाहर निकाल के श्वसन तंत्र की कार्यक्षमता बढ़ा देते है.
- हर रोज आधा चम्मच कलौंजी तेल का सेवन करे और गरम पानी मे डाल के भाप भी लेते रहे.
(और पढ़े - दमे को जड़ से ख़तम करने के कुछ उपचार )
कलौंजी तेल के गुण दिल को मजबूत रखने के लिए - Black Seed Oil Benefits for Healthy Heart in Hindi
- कलौंजी तेल मे विष निवारक रसायन के साथ विटामिन और खनिज तत्व पोटैशियम(potassium) और मैग्नीशियम(magensium) है जो दिल की कार्यक्षमता बढ़ा देते है.
- साथ मे बेनिफिट्स ऑफ कलौंजी आयल यह है की कोलेस्ट्रॉल कम करता है और पाचन सुधार देता है.
- हफ्ते में 3 दिन भी आधा चम्मच कलौंजी तेल सेवन करे तो दिल का स्वास्थ बना रहेगा.
- सलाद मे छिड़क के खाए तो स्वादिष्ट भी होगा.
कलौंजी तेल के फायदे से जोड़ो का दर्द दूर करे - Kalonji Ke Tel Ke Fayde for Joint Pain in Hindi
- जोड़ो का दर्द शरीर मे विष और सूजन के कारण होता है.
- कलौंजी आयल बेनिफिट्स जोड़ो के दर्द से राहत पाने के लिए कलौंजी सीड्स सेवन करे.
- कलौंजी तेल को सरसों के तेल और कपूर मिला के गरम कर के जोड़ो पर घिसे रात को सोने से पहले.
- चाहे तो पीसा हुआ लहसुन और हल्दी भी मिला ले.
(और पढ़े - घुटने या जोड़ो के दर्द के रामबाण नुस्खे )
कलौंजी तेल के उपयोग से आँखो की रोशनी बढ़ाए - Black Seed Oil Benefits for Eyesight And Vision in Hindi
- आँखों में कंजंक्टिविटिस(cunjunctivitis) लग जाता है| ऐसे में कलौंजी तेल एक-दो बूँद पानी मे डाल के आँख धोने से जल्दी से छुटकारा मिलता है.
- आँखे लाल हो जाए धूप मे घूमने के कारण या ज़्यादा कंप्यूटर के उपयोग से और सूजन हो तो कलौंजी आयल बेनिफिट्स मिलते है जब इसको पलकों पे घिसा जाए.
- ब्लैक सीड्स कलौंजी आहार में भी शामिल करे.
(और पढ़े- आँखों की रोशनी बढ़ाने और चश्मा छुड़ाने का रामबाण नुस्खा )
कलौंजी तेल के फायदे रखे कैंसर से सुरक्षित - Health Benefits of Black Seed Oil for Cancer in Hindi
- कलौंजी सीड्स बेनिफिट्स यह है की इसके सेवन से शरीर को मिलता है तेज विष निवारक पदार्थ जैसे की निगेल्लिने(nigelline), लिनोलेइक एसिड(linoleic acid), मैलेन्थीन(melanthin), अनेतोले(anethole)और थैमोक्विनीने(thymoquinine) है.
- शरीर मे कोलेस्ट्रॉल कम करे, विष निकल जाना, पाचन तंत्र सुधरना और लहू शुद्धीकरण का काम कलौंजी सीड्स करते है जिससे कैंसर दूर रहता है.
- खास बात तो यह है की कलौंजी मे रहे तत्व कैंसर के लिए ज़िम्मेदार कोशिका का नाश कर देते है.
- हर रोज आधा चम्मच ब्लैक सीड्स कलौंजी खाए या खाने मे कलौंजी आयल के 2-3 बूँद डाल के खाए.
(और पढ़े - कैंसर का ऐसा घरेलु इलाज, जो लास्ट स्टेज में भी करता है काम )
कलौंजी तेल के घरेलु नुस्खे से रक्तचाप कम करे - Benefits of Black Seed Oil To Lower Blood Pressure Level in Hindi
- उच्च रक्तचाप से पीड़ित व्यक्तियो के लिए बेनिफिट्स ऑफ कलौंजी यह है की रक्तचाप धीरे से कम होता जाता है.
- इसके लिए कलौंजी पाउडर को पानी मे अच्छी तरह उबाले गाढ़ा होने तक और इसे बोतल मे भर के रखे और हर रोज 2 चम्मच सेवन करे.
(और पढ़े - बिना दवा उच्च रक्तचाप को तुरंत नियंत्रित करने वाला आसान उपाय )
कलौंजी तेल के लाभ गुर्दे के स्वास्थ के लिए - Kalonji Ke Tel Ke Fayde for Kidney in Hindi
- गुर्दे की पथरी हो, पित्ते की पथरी, मूत्राशय संबंधित तकलीफ़ और गुर्दे का स्वास्थ, यह सभी में कलौंजी आयल बेनिफिट्स बेशुमार है.
- हर रोज आधा चम्मच कलौंजी आयल और शहद का मिश्रण खाली पेट ले एक महीने तक तो फायदा ज़रूर मिलेगा.
(और पढ़े - पुरानी से पुरानी पथरी के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे ये जादुई उपचार )
कलौंजी तेल के घरेलु उपाय से दाँत और मसूड़े मजबूत बनाए - Black Seed Oil Benefits for Teeth Strengthening in Hindi
- बेनिफिट्स ऑफ कलौंजी आयल दांतो के लिए पाना है तो सरसों का तेल, दो-तीन बूँद कलौंजी तेल और चुटकी हल्दी मिला के दाँत और मसूड़ो पर मालिश करे और मुँह मे गोल घुमाए.
- कलौंजी तेल, नमक और गरम पानी से गरारे करे तो श्वास की बदबू मिट जाती है और दाँत मजबूत होते है.
(और पढ़े - दांत दर्द, कीड़ा लगना, मसूड़ो में सूजन, पायरिया का सिर्फ 1 रामबाण नुस्खा )
खाँसी और झुकाम में कलौंजी आयल का उपयोग - Black Seed Oil Benefits for Coughs And Colds in Hindi
- सर्दी के कारण नाक बंद हो जाए तो एक चम्मच सरसों तेल मे थोड़े बूँद कलौंजी तेल मिला के यह तेल 2-3 बूँद नाक मे डाले तो बंद नाक खुल जाएगा.
- कलौंजी आयल बेनिफिट्स सर्दी और खाँसी मे पाने के लिए उबलते पानी मे थोड़ासा कलौंजी तेल डाले और भाप ले तो गले की खराश मिट जाएगी.
- पुदीने के रस के साथ 1-2 बूँद कलौंजी तेल को मिला के मुँह मे रखे तो खाँसी का शमन होगा. यष्टिमधु और कलौंजी तेल का मिश्रण चाटे खाँसी मे.
(और पढ़े - सर्दी-जुकाम से फटाफट राहत पाने के घरेलु नुस्खे )
कलौंजी तेल के फायदे वजन कम करने के लिए - Benefits of Black Seed Oil for Weight Loss in Hindi
- वजन कम करने के लिए और नियंत्रण में रखने के लिए बेनिफिट्स ऑफ कलौंजी आयल पाने के लिए हर रोज सवेरे थोड़े गरम पानी में एक चम्मच कलौंजी तेल मिला के सेवन करे.
- कलौंजी तेल, काली मिर्च पाउडर और शहद भी मिला के सेवन करे तो वजन कम करने मे सहायक है.
(और पढ़े - वजन कम करना है तो अपनाये यह असरदार उपाए )
कलौंजी तेल के देसी तरीकों से अम्लपित्त हटाए - Black Seed Oil Benefits for Acidity In Hindi
- कलौंजी तेल मे ऐसे रसायन है जो पेट और आँत के लिए फायदकारक है तो अम्लपित्त में इसका उपयोग बहुत फायदा करता है और अमला का नाश होता है.
- हल्के गरम पानी मे अदरक का रस, थोड़ा कलौंजी तेल और नमक मिला के खाली पेट पिए.
(और पढ़े - एसिडिटी या अम्लपित्त को तुरंत दूर करने वाला असरकारी घरेलू उपाय )
बवासीर के मस्से का इलाज कलौंजी तेल के लाभ से - Kalonji Ke Tel Ke Fayde for Piles Treatment in Hindi
- मस्से से परेशान हो तो कलौंजी तेल का सेवन करे और पाए कलौंजी आयल बेनिफिट्स की यह मस्से धीरे धीरे मिट जाएँगे.
- कलौंजी तेल को ग्रीन टी मे डाल के पिए तो भी फायदा होगा.
- कलौंजी तेल और माखन का मिश्रण मस्से पर लगाए.
(और पढ़े - बवासीर हमेशा के लिये ख़त्म करने का अचूक घरेलू नुस्खा )
पेशाब में जलन के लिए कलौंजी तेल का उपयोग - Black Seed Oil Benefits for Burning Micturition in Hindi
- कलौंजी सीड्स खाए तो हर प्रकार के स्वास्थ समस्या से राहत मिलती है.
- अगर पेशाब मे जलन होती है तो रात को सोने से पहले गरम दूध मे आधा चम्मच कलौंजी तेल और एक चम्मच शहद मिलाए और पीए और यह प्रयोग एक महीने तक करे.
कलौंजी तेल के फायदे से पेट दर्द का इलाज करे - Benefits of Black Seed Oil for Stomach Pain in Hindi
- बदहज़मी के कारण पेट मे दर्द होता है तो ब्लैक क्यूमिन (back cumin seed) जिसे कलौंजी कहते है इसको एक चम्मच अजवाइन और हींग और चुटकी काले नमक के साथ चबा ले.
- कलौंजी आयल को गुनगुने पानी मे डाले और थोड़ासा काला नमक और शहद मिला के पिए तो पेट दर्द मे शमन होगा.
- रात को दूध मे एक चम्मच कलौंजी आयल डाल के पीने से हमेशा की शिकायत मिट जाती है.
(और पढ़े - पेटदर्द में तुरंत राहत के लिए घरेलू उपाय )
कम सुनाई देने पर कलौंजी तेल का उपयोग - Kalonji Ke Tel Ke Fayde for Low Hearing in Hindi
- बढ़ती उमर के कारण या कोई अन्य कारण से कम सुनाई देने लगे तो सरसों के तेल मे कलौंजी तेल मिला के गरम करे, ठंडा करे और 2 बूँद कान मे डाले हर रोज रात को.
- कान मे दर्द और पक जाने ऐसी शिकायातो में भी इसी तेल मे लहसुन का रस मिलाए और डाले और देखे चमत्कार.
- पैरो के तलवे मे छाले और दरार हो जाए तो फिकर ना करे. कलौंजी आयल बेनिफिट्स उठाए.
- ¼ कप मोसम्बी के रस मे एक चम्मच कलौंजी तेल मिला के त्वचा पर खूब घिसे और ऐसा हर रात करे तो क्रैकेड(cracked) फुट की त्वचा फिर से लचीली हो जाएगा.
(और पढ़े - फटी एड़ियों की देखभाल कैसे करें )
कलौंजी तेल के फायदे से उल्टी का इलाज - Black Seed Oil Benefits for Vomiting And Nausea in Hindi
- खास कर के गर्भवती महिलाओ को उल्टी की परेशानी रहती है और ऐसे मे कलौंजी तेल का उपयोग सही फायदा देता है.
- धनिए और पुदीने को पीस के रस निकाले और आधा कप अलग कर के 2 बूँद कलौंजी तेल डाल के सेवन करे और ऐसा दिन मे 3 बार करे.
(और पढ़े - गर्भावस्था के समय उलटी होने पर आज़माये ये अचूक तरीके )
गाँठ के लिए कलौंजी तेल के उपाय - Health Benefits of Black Seed Oil for Tumor Solution in Hindi
- शरीर के अंदर और बाहर अगर गाँठ हो जाए तो चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
- यहा पर भी कलौंजी आयल बेनिफिट्स आप देखेंगे.
- हर रोज सवेरे गुनगुने पानी मे आधा चम्मच कलौंजी तेल और शहद मिला के पीए और इसी तेल को गाँठ पर घिसे.
दिन भर स्फूरतीले रहे कलौंजी तेल के उपयोग से - Kalonji Ke Tel Ke Fayde for Body Energy in Hindi
- दिन भर स्फूरतीले रहने का राज़ है कलौंजी तेल जो मेटाबोलिज्म (metabolism) बढ़ा देता है पाचन सुधारता है और दिमाग़ को भी तेज करता है.
- यह कलौंजी सीड्स बेनेफिट या कलौंजी आयल बेनेफिट के लिए सरल उपाय है कलौंजी तेल को ग्रीन टी मे डाल के दिन की शुरुआत करे और रात को सोने के पहले गरम दूध मे थोड़े बूँद कलौंजी तेल डाल के पीए.
(और पढ़े - ग्रीन टी के फायदे और नुकसान, बनाने की विधि और पीने का सही समय )
कलौंजी आयल के फायदे से एलर्जी का इलाज - Kalonji Ke Tel Ke Fayde for Body Energy in Hindi
- बार बार सर्दी जुकाम हो जाता है यह एलर्जी से जो होता है.
- रोग प्रतिकारक शक्ति कम होने से और मौसम बदलने पर यह दौरा शुरू हो जाता है.
- ऐसे मे कलौंजी के बीज का सेवन करे आहार में और हर रोज सवेरे गुनगुने पानी मे नींबू का रस, हल्दी और कलौंजी तेल मिला के सेवन करे.
(और पढ़े - रोज सुबह गुनगुना पानी पीने के अनोखे फायदे अवश्य जाने | बहुत महत्वपूर्ण है )
यकृत के लिए और पीलिया में कलौंजी तेल के फायदे - Kalonji Ke Tel Ke Fayde for Liver Disorder And Jaundice in Hindi
- कलौंजी सीड्स में और कलौंजी तेल मे तिमोहीड्रोक्विनोने(thymohydroquinone)और थैमोक्विनोने(thymoquinone) है जो यकृत को सुरक्षित रखते है.
- यह विष को निकालने में कारगार है.
- पीलिया में यकृत कमजोर हो जाता है इसीलिए करेले और अामला का रस में थोड़ी बूँद कलौंजी तेल मिला के मरीज़ को पिलाए तो जल्दी से रिकवरी होती है.
- रात को दूध में कलौंजी तेल मिला के पिलाए तो भी जल्दी ताक़त और स्फूर्ति जाती है|
(और पढ़े - गाय के दूध के गुण और फायेदे )
कलौंजी तेल के लाभ कमर दर्द के लिए - Health Benefits of Kalonji Oil for Backpain in Hindi
- कमर दर्द मे कलौंजी आयल बेनेफिट उठाए और इसे सेब के सिरके और शहद के साथ मिला के मालिश करे.
- दूध मे अंजीर पकाए और थोड़े बूँद कलौंजी तेल डाल के सेवन करे.
कलौंजी तेल के फायदे महिला स्वस्थ्य के लिए - Black Seed Oil Benefits for Women Health Problems in Hindi
- महिलाओ को कई समस्या होती है जैसे की अनियमित महावरी, महावरी के समय दर्द, गर्भधारण करने मे दिक्कत, श्वेत प्रदर और स्त्राव.
- इन सभी का इलाज है कलौंजी सीड्स जो नियमित सेवन करे सब्जी और सलाद में तो काफ़ी राहत मिलती है.
- श्वेत प्रदर मे कलौंजी तेल और तिल तेल मिला के योनि मे लगाए तो यह परेशानी दूर होती है.
- कलौंजी तेल के दो बूँद पानी मे डाल के पीने से महावरी संबंधित परेशानिया भी ख़तम हो जाती है.
कलौंजी तेल के गुण एनीमिया मे फायदा देता है - Black Seed Oil Benefits for Anemia in Hindi
- बीमारी के बाद या अन्य कारण से शरीर मे रक्त कन कम हो जाए और एनीमिया हो जाए तो शक़्कर याने चीनी के टुकड़े पर थोड़े बूँद कलौंजी तेल डाल के चूसे.
- यह प्रयोग एक महीने तक करे और साथ में पोष्टिक आहार ले जैसे की खजूर, अंजीर और पालक.
(और पढ़े - अंजीर के गुण व फायदे )
मस्से को हटाए कलौंजी तेल के उपयोग से - Kalonji Ke Tel Ke Fayde for Wart Removal in Hindi
मस्से को हटाने का सरल तरीका है कलौंजी तेल के उपयोग से.
- उंगली पर थोड़ा तेल और मस्से पर 5 मिनिट तक घिसे और यह क्रिया हर रोज रात को करे.
- साथ में दिन मे तीन बार गुनगुने पानी मे थोड़े बूँद कलौंजी तेल डाल के सेवन करे.
( और पढ़े - कलौंजी से सुंदर बनने के सरल तरीके जो आपको किसी ने नही बताए होंगे )
नपुंसकता और कामशक्ति बढ़ाने के लिए कलौंजी तेल के फायदे - Benefits Of Black Seed Oil for Sexual Impotence in Hindi
- महिलाओ मे काम शक्ति और इच्छा कम हो जाती है और पुरुषो में लिंग शिथिलता आ जाती है तो ऐसे मे कलौंजी तेल के उपयोग से काफ़ी फायदा होता है.
- गुनगुने पानी मे कलौंजी तेल डाल के सेवन करे.
- लिंग शिथिलता हो तो कलौंजी तेल और तिल तेल को मिला के लिंग को अच्छी तरह से मालिश करे.
- कलौंजी सीड्स, तिल, अजवाइन, जीरा सभी को सेक के रखे और खाने के बाद एक चम्मच खाए सेक्स पावर बढ़ाने के लिए.
( और पढ़े - सेक्स पावर को बढ़ाने वाले पौष्टिक आहार व टिप्स )
गठिये की बीमारी में कलौंजी तेल के लाभ - Black Seeds Oil Benefits for Arthritis in Hindi
- गठिये की बीमारी शरीर मे विष, अनियमित पाचन, गैस, लहू खराबी और सूजन से होती है.
- ऐसे मे कलौंजी सीड्स का भरपूर उपयोग करे सब्जी मे और साथ मे कलौंजी आयल भी पानी में मिला के दिन मे 3 बार पीते रहे.
- रात को गरम सरसों के तेल में थोड़े बूँद कलौंजी तेल मिला के अच्छी तरह मालिश करे जोड़ो पर.
( और पढ़े - जानिए पुरानी से पुरानी गठिया का इलाज व घरेलु उपाए )
कलौंजी आयल के फायदे से दाग धब्बे हटाए - Benefits of Black Seed Oil for Scar Removal in Hindi
- मुहांसो के कारण या किसी और कारण दाग धब्बे रह जाए तो कलौंजी आयल घिसे इन पर तो अपने आप रंग सुधर जाएगा और घाव के निशान मिट जाएँगे.
- साथ में नींबू का रस, हल्दी और मलाई मिलाए तो और फायदा होगा.
( और पढ़े - चेहरे के दाग धब्बे हटाने के सबसे कामियाब नुस्खे )
कलौंजी तेल के घरेलु उपाय से लकवे का असर दूर करे - Benefits of Black Seed Oil for Facial Paralysis in Hindi
- बीमारी के कारण लकवे का असर हो जाए तो चेहरे के उस भाग पर सरसों का तेल, काली मिर्च डाल के गरम करे और ठंडा होने पर कलौंजी तेल मिला के मालिश करे 10 मिनिट तक.
- मरीज़ हर रोज कलौंजी बीज का सेवन करे और तेल भी पानी मे डाल के पीते रहे.
कलौंजी तेल के फायदे से फोड़े का इलाज करे - Black Seed Oil Benefits for Boils in Hindi
- कलौंजी आयल बेनिफिट्स फोड़े मिटाने के लिए सर्वोत्तम है.
- कलौंजी तेल गरम करे, थोड़ासी हल्दी और काली मिर्च पाउडर मिलाए और फोड़े पर लगा के पट्टी बाँध दे तो यह जल्दी से फुट जाते है.
नाक मे से बहते खून को रोके कलौंजी तेल के उपयोग से - Black Seed Oil Benefits for Nose Bleed in Hindi
- गर्मियो के कारण या और किसी कारण नाक मे से खून का बहाव हो तो रोकने के लिए काग़ज़ को जला के राख करे.
- इसमे कलौंजी तेल डाल के पेस्ट बना के नाक के अंदर लगाए और देखे नोस ब्लीड मे कलौंजी आयल बेनेफिट.
कलौंजी तेल के फायदे से रूसी का इलाज करे - Benefits Of Black Seed Oil for Dandruff In Hindi
- कलौंजी मे जो रसायन है वो एंटीफंगल है और रूसी एक फंगस के कारण होती है.
- कलौंजी आयल फॉर हेयर डैंड्रफ के लिए नारियल तेल मे मेहन्दी पेस्ट डाल के उबाले, ठंडा करे और छान के कलौंजी तेल डाल के बालो की जड़ो में घिसे.
( और पढ़े - जड़ से रुसी खत्म करने का आसान सा नुस्खा )
बुखार में कलौंजी तेल के फायदे - Kalonji Ke Fayde for Fever in Hindi
- बुखार मे कलौंजी आयल बेनिफिट्स उत्तम है.
- तुलसी, काली मिर्च और अदरक पानी मे डाल के उबाले, छान ले, पुदीने का रस और कलौंजी तेल डाल के दिन मे 3 बार सेवन करे तो बुखार उतर जाता है.
( और पढ़े - टाइफाइड बुखार से बचाव के लिए घरेलू इलाज )
नींद ना आने पर कलौंजी तेल के घरेलु उपाय - Benefits of Black Seed Oil for Sleep And Insomnia in Hindi
- रात को जल्दी से नींद नहीं आती है तो गरम दूध मे शहद और कलौंजी तेल डाल के पीने से जल्द ही नींद आ जाएगी.
( और पढ़े - Insomnia नींद नहीं आने के सबसे अचूक व असरदार घरेलू उपाय )
मिरगी मैं कलौंजी तेल के फायदे - Benefits of Black Seed Oil for Epilepsy in Hindi
- मिरगी में जो दौरा पड़ता है उससे सुरक्षित रहने के लिए दिन मे तीन बार गुनगुने पानी में या तो दूध मे कलौंजी तेल के थोड़े बूँद डाल के सेवन करे.
कलौंजी तेल के गुण झड़ते बालो के लिए – Kalonji Ke Tel Ke Fayde Prevents Hair Loss in Hindi
- झड़ते बाल और बढ़ते हुए गंजेपन के शिकार हो तो कलौंजी का तेल बालो के लिए (kalonji oil for hair in hindi) उपयोग करे.
- कलौंजी तेल को नारियल तेल या जैतून तेल में मिला के हल्का गरम कर के रात को अच्छी तरह बालो के जड़ो में मालिश करे तो बाल झड़ने से रुक जाएँगे.
- गंजेपन को रोकने के लिए और नये बाल उगाने के लिए कलौंजी आयल फॉर हेयर ग्रोथ के प्रयोग में कड़ी पत्ते, प्याज, गेंदे के फूल और गुड़हल के फूलो को पीस के रस निकाले और इस रस को लगाए 3 महीने तक.
( और पढ़े - बालों का गिरना रोकने के सरल घरेलू उपाय बाल झड़ने के घरेलू उपचार )
कलौंजी का तेल बनाने की विधि – How to make black seed oil at home in hindi
आयुर्वेद की दुकान में से कलौंजी आयल मिल जाता है जिसे खाने मे, त्वचा के लिए और बालो के लिए उपयोग कर सकते है मगर यह महंगा है| घर पर कलौंजी का तेल कैसे बनाये यह जानिए:
- कलौंजी का तेल बनाने का तरीका इस प्रकार है- 300-500 ग्राम जितना ब्लैक सीड्स कलौंजी ले और ग्राइंडर मे पाउडर बना दे.
- फिर 2 लीटर जितना पानी बड़े बर्तन मे डाल के उबाले और इसमें कलौंजी पाउडर डाल दे और उबाले बिल्कुल हल्की आँच पर.
- पानी की मात्रा आधी होने पर उतार दे और ठंडा होने के लिए रखे.
- 2-3 घंटे बाद देखिए की कलौंजी तेल उपर तैर रहा है.
- इसे हल्के हाथ से चम्मच द्वारा निकाल ले और बोतल में भर के रखे.
कलौंजी के तेल के नुकसान – Kalonji ke Tel ke Nuksan in Hindi
- कलौंजी आयल बेनिफिट्स (Kalonji oil benefits) है तो नुकसान भी है क्योंकि इसमे बहुत तेज रसायन होते है तो संभल कर, कम मात्रा में ही उपयोग करे.
- नाइजेला सतित्वा आयल साइड एफेक्ट्स (Nigella sativa oil side effects in hindi) खास कर के सवेदनशील व्यक्तियो मे दिखता है.
- एलर्जी के रूप में जिसमे त्वचा पर फोड़े निकल आते है सिर्फ़ छूने से, खाने से पेट मे दर्द, दस्त, श्वास लेने मे तकलीफ़ और ऐसे परेशानिया खड़ी हो जाती है.
- ब्लैक सीड क्यूमिन (black seed cumin oil side effects in hindi)आयल साइड एफेक्ट्स गर्भवती महिलाओ पर भी होता है, यह गर्भाशय के सिकुड़न मे बाधा रूप होता है और बच्चे को जन्म देने मे अवरोधक हो जाता है.
- ब्लैक क्यूमिन सीड आयल साइड एफेक्ट (black sumin seed oil side effect in hindi) एक यह है की खून पतला हो जाता है और अगर घाव हो जाए तो खून का बहाव जल्दी से बंद नहीं होता है.
- कलौंजी का तेल मधुमेह के लिए (Kalonji oil for diabetes in hindi) उपयोग करते हो तो इससे शर्करा नियंत्रण मे आता है मगर दवाई भी साथ मे लेते हो तो और भी कम हो के मरीज़ बेहोश हो सकता है, यह एक साइड एफेक्ट ऑफ कलौंजी आयल है.
- कलौंजी के तेल के फायदे बालो और त्वचा के लिए (Kalonji oil for face ya kalonji oil for hair in hindi) इस्तेमाल करते हो तो शुद्ध तेल का डायरेक्ट उपयोग ना करे, अन्य तेलो में या सामग्री में मिला के निम्न मात्रा में उपयोग करे नहीं तो त्वचा पर फोड़े और जलन हो सकती है यह कलौंजी तेल का दुष्प्रभाव है.
- निम्न रक्तचाप के लिए कलौंजी आयल बेनिफिट्स ज़रूर देता है मगर ज़्यादा लिया तो या तो अन्य दवाई के साथ लिया तो कलौंजी आयल साइड एफेक्ट यह है की रक्तचाप बहुत कम हो सकता है और व्यक्ति को चक्कर आ के बेहोश हो सकता है.
- कलौंजी के फायदे(benefits of kalonji in hindi) बेशक़ बेजोड़ है मगर कोई ऑपरेशन करवाने जा रहे हो तो इसके 15 दिन पहले कलौंजी ना खाए क्योंकि ब्लीडिंग फिर बंद नहीं होगी.
- खाली पेट पर ब्लैक सीड्स कलौंजी ना खाए ना तो कलौंजी आयल का सेवन करे क्योंकि इसमे रहे ताजे पदार्थ से आड़ असर हो सकते है पेट और आँत की अंदर की परत पर.
- अतिशय उपयोग किया तो कलौंजी के तेल के नुकसान (kalonji oil side effects in hindi) मे व्यक्ति को थकान ज़्यादा महसूस होने लगती है|
कलौंजी सीड्स और कलौंजी तेल के फायदे देखे तो हर एक शारीरिक समस्या में यह गुणकारी है. कलौंजी बीज का सेवन करे तो शरीर निरोगी रहता है और अगर ज़्यादा ले लिए तो कलौंजी बीज के दुष्प्रभाव भी है. मगर समझदारी से थोड़ी मात्रा मे ले और देखे कैसे यह स्वास्थ वर्धक होता है. और कुछ नहीं तो रोज के सब्जी के मसले मे उपयोग करे.
TAGS: #kalonji ka tel kaise banaye # kalonji ka tel banane ke gharelu upay nuskhe tarike tips vidhi #health benefits of kalonji ka tel in hindi #black seed oil for skin and hair in hindi #Black seed oil (Kalonji ka Tel) benefits and side effects in hindi
Saumya Singh , Jan 10, 2018
kalunji ke tel aapke fefade ke liye bahut hi jaayeda faydemand hai ye aapko fefade se sambandhit rogon se chutkara dilata hai aisa meri dadi ji bataya karti hai.