ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलु उपाय (home remedies to get rid of blackheads in hindi): त्वचा साफ़ होनी चाहिए और खास कर के चेहरे की क्योंकि लोग चेहरा देख के धारणा कर लेते है की व्यक्ति कैसा है| क्योंकि चेहरा खुला रहता है तो त्वचा को नुकसान होना यह यह मामूली सी बात है| और तो और जवानी के शुरुआत होते ही चेहरे पर कील मुहांसे और काले मस्से प्रकट होने लगते है| यह लापरवाही से बढ़ सकते है और अगर यह काले मुहांसे याने ब्लैकहेड्स का इलाज नहीं किया तो चेहरे की ख़ूबसूरती बिगड़ जाती है| जानिए ब्लैकहेड्स कैसे हटाए? (blackheads kaise hataye), कैसे घरेलू उपाय से ब्लैकहेड्स से बच के रहे और हो गये है तो ब्लैकहेड्स का निवारण यानि ब्लैकहेड्स का इलाज (blackheads ka ilaj in hindi) करे|
ब्लैक हेड्स होने के कारण– Causes of blackheads in hindi
जवानी के शुरुआत मे शरीर मे हॉर्मोन्स का संचार बढ़ जाता है जिन के कारण त्वचा मे रहे sebaceous glands मे से आयिल का स्त्राव ज़्यादा होता है| खास कर के नाक पर, नाक के आजू बाजू, माथे पर और गालो पर यह तेल का प्रमाण ज़्यादा होता है और यहीं पर ब्लैकहेड्स ज़्यादा दिखाई देते है| अगर बार बार इसे साफ़ ना करे तो यह तेल के अंदर मृत कोशिका और हवा मे से मैल और बैक्टीरिया मिल जाते है और छिद्र को बंद कर देते है| मुख्य कारण तो यह है की तेल फस जाता है मृत कोशिका के साथ और हवा मे ऑक्सीजन से रिएक्ट कर के ब्लैकहेड्स बना देता है| अगर यह तेल ऑक्सीजन के साथ रिएक्ट नहीं करता है तो वाइट हेड होते है| ब्लैकहेड्स कैसे हटाए? पढ़िए आगे और पाए ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के सरल घरेलू उपाय (blackheads hatane ke gharelu upay) ब्लैकहेड्स के लिए जो यहाँ पर बताए गए है|
ब्लैकहेड्स से जल्दी छुटकारा पाने के लिए यहाँ भी पढ़े
- ब्लैक हेड्स को टूथपेस्ट से निकालने के उपाय - Toothpaste to Remove Blackheads in Hindi
- रातोरात ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू कामयाब इलाज - How to Remove Blackheads Naturally at Home in Hindi
- काले औऱ सफ़ेद कील से छुटकारा पाने के उपाय - Home Remedies to Remove Whiteheads and Blackheads in Hindi
- 5 मिनट में ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय - Blackheads Hatane ke Gharelu Upay
- जाने कैसे अधिक दूध का सेवन करने से हो सकती है कील-मुहांसों की समस्या
- शहद के साथ काले कील दूर करें - How to Remove Blackheads with Honey in Hindi
- ऐसे ब्लैकहेड्स हटाए बहुत ही सरल तरीकों से - Blackhead Removal Tips in Hindi
- ठुडी पर से काले कील फटाफट हटाए - How To Remove Chin Blackheads in hindi
स्टीमिंग याने भाप से हटाए ब्लैकहेड्स – Steaming helps to get rid of balckheads
एक बिल्कुल ब्लैकहेड्स निकालने का तरीका (blackheads nikalne ka tarika) जो आसान है स्टीमिंग याने भाप से ब्लैकहेड्स याने काले कील आसानी से निकाले| केतली मे पानी डाल के गरम करे और भाप को चेहरे पर लगने दे| साथ मे रुई रखे और पोछते रहे| मैल रुई मे जमा होगा तो और रुई ले और ऐसे पोछते रहे जब तक त्वचा साफ़ नहीं हो जाती है| यह घरेलू स्टीमिंग से ब्लैकहेड्स निकालने का तरीका बिल्कुल आसान है और सस्ता भी| स्टीमिंग के बाद बर्फ का टुकड़ा घिसे और मॉइस्चराइजर लगा ले|
बेकिंग सोडा से ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय – How to remove with Baking soda
क्योंकि ब्लैकहेड्स छिद्र बंद होने के कारण होते है तो बेकिंग सोडा से ब्लैकहेड्स आसानी से निकाले घर पर| यह घरेलू चेहरे के काले कील का उपाय इस तरह करे| एक चमच्च बेकिंग सोडा ले और इस मे इतना पानी मिलाए की पेस्ट बने| इस पेस्ट को उंगलियो से चेहरे पर, खास कर के ब्लैकहेड्स पर, घिसते रहे 5 मिनिट तक| फिर से लेप कर के 20 मिनिट तक रहने दे और पानी से धो दे|
दालचीनी शहद से काले कील हटाए - Dalchini, honey blackhead remover
होम रेमेडी फॉर ब्लैकहेड्स मे उपयोग करे दालचीनी और शहद का| दालचीनी मे पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट तत्त्व है और इस का ककरा टेक्सचर त्वचा को घिसने मे सहायक है| एक चमच्च दालचीनी पाउडर ले और इस मे शहद मिला के पेस्ट बनाए| इस को उंगलियो से ब्लैकहेड्स पर घिसे और रहने दे और फिर धो दे 20 मिनिट के बाद| दालचीनी से वाइट हेड्स, पिंपल्स भी निकल जाएँगे और आगे जाके होने की संभावना भी कम होगी|
ओटमील, गेहू का आटा, बेसन ब्लॅकहेड्स हटाने का तरीका - Oatmeal, wheat flour and chickpea flour blackhead remover
घरेलू उपाय ब्लैकहेड्स के लिए है ओट्मील, गेहू का रफ आटा और बेसन| इन मे से कोई भी उपयोग करे| ओट्स हो तो कुचल दे| ओट्स को पानी मे भिगोएे थोड़ी देर के लिए और फिर चेहरे पे घिसे अच्छी तरह से| 20 मिनिट के बाद धो दे| चावल के आटे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है|
हल्दी नींबू ब्लैकहेड्स का उपाय – Lemon juice turmeric blackhead remover
प्राकृतिक तरीके से ब्लैकहेड्स निकालना चाहे तो हल्दी नींबू का उपयोग करे| एक चमच्च हल्दी मे नींबू का रस डाल के पेस्ट बनाए और उंगलियो से चेहरे को घिसते रहे| 20 मिनट तक रहने दे और फिर धो दे|
चाय से करे ब्लैक हेड्स हटाने का उपाय - Tea works for blackheads removal
देसी उपाय ब्लैकहेड्स के लिए है चाय| पानी को गरम कर के चाय पत्ती डाले और 5 मिनिट तक रहने दे| अब इस पानी मे रुई डाले और रुई से चेहरे को घिसते रहे तो तेल निकल जाएगा, मृत कोशिका निकल जाएगी और त्वचा साफ़ हो के ब्लैकहेड्स मिट जाएँगे|
शहद से ब्लैकहेड्स जल्दी हटाए – Use Honey to quickly remove blackheads
ब्लैकहेड्स के घरेलू उपचार में सिर्फ शहद लगाए रात को और ब्लैकहेड्स निकालने के लिए सवेरे धो दे| (शहद के फायदे)
मुलतानी मिट्टी और हाइड्रोजन पेरोक्साइड ब्लैक हेड्स ख़त्म करने का तरीका – Fuller’s earth and hydrogen peroxide treatment for blackheads
मुलतानी मिट्टी तेल को सोख़ लेता है| हाइड्रोजन पेरोक्साइड मृति कोशिका पिघाल देता है और एंटीबैक्टीरियल भी है| ब्लैकहेड्स हटाने के टिप मे यह दो सामग्री का उपयोग करे और देखे रिजल्ट्स| एक दो चमच्च मुलतानी मिट्टी ले और हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिला के पेस्ट बना के तुरंत चेहरे पर घिसने लगे| तोड़ा बहुत टिंगलिंग और खुजली जैसा लगेगा| 10 मिनिट तक ऐसे घिसे और फिर तुरंत पानी से चेहरा धो दे और मॉइस्चरीज़ कर ले| हाइड्रोजन पेरोक्साइड के बदले एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग हो सकता है| मुलतानी मिट्टी के बजाये साधारण ब्राउन रंग की मिट्टी भी आप घिसे चेहरे पर तो त्वचा साफ़ हो जाती है|
अंडे से ब्लैकहेड हटाए – Egg white blackhead remover
नैचुरली ब्लैकहेड्स रिमूव करने है तो अंडे के सफेद भाग का उपयोग करे| अंडे को तोड़ के सफेद भाग अलग करे और चाहे तो इस मे कॉर्नफ्लोर या एलोवेरा मिलाए| इस को चेहरे पर लेप करे और सूखने दे और ऐसा 2-3 बारे करे और आख़िर मे कपड़े की पट्टी उपर चिपका दे| सूखने पर पट्टी को खींच के उखड़े तो मृत कोशिका और ब्लैकहेड्स सब निकल जाएँगे|
ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपचार में चीनी लगाए - Sugar blackhead remover
ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय मे यह अवश्य ट्राइ करे| जैतून का तेल ले और इस मे चीनी पाउडर मिलाए और 2-3 बूँद टी ट्री आयिल डाले| इस पेस्ट से चेहरे को अच्छी तरह घिसे और फिर धो दे और बाद मे मॉइस्चरीज़ कर ले|
खीरा से ब्लैकहेड्स हटाए - Cucumber helps to remove blackheads
ब्लैकहेड्स आयिली स्किन मे ज़्यादातर पाए जाते है| खीरा प्राकृतिक तरीके से ब्लैकहेड्स हटा सकता है| बस ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे मेंखीरे का पेस्ट बनाए और इस मे नींबू का रस और शहद मिलाए| इस को चेहरे पर घिसते रहे और फिर से एक लेयर बना के रहने दे और फिर धो दे 20 मिनिट के बाद|
गरम पानी से काले कील हटाए – Hot water towel remedy for blackheads ka ilaj
ब्लैकहेड्स ख़तम करने का टोटका (black head khatam karne ka totka) खास कर के नाक पर के ब्लैकहेड्स के लिए गरम पानी मे टॉवल भिगोए और चेहरे पर लगा के रखे| बार बार भिगोके लगते रहे और 10 मिनिट के बाद टॉवल से स्क्रब करे ब्लैकहेड्स प्राकृतिक तरीके से हटाने के लिए|
पुदीना, तुलसी, हरा धनिया है बेहतरीन ब्लॅकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे – Mint, Basil, Green Coriander for blackheads hatane ke gharelu nuskhe
प्राकृतिक ब्लैकहेड्स हटाने का उपाय है पुदीना, तुलसी और हरा धनिया| तीनो का पेस्ट बनाए और छान कर इन के रस मे रुई भिगो के त्वचा को घिसते रहे तो मैल निकल जाएगा, बैक्टीरिया मर जाएँगे और ब्लैकहेड्स भी निकल जाएँगे|
ब्लैकहेड्स हटाने के टिप्स में आलू घिसे – Rub potato on blackhead in blackheads hatane ke tips
हमेशा के लिए चेहरे के काले कील हटाने के लिए (tips to remove blackheads permanently in hindi) सरल उपाय है आलू| एक आलू को बीच मे से काटे और कटे हुए हिस्से को चेहरे पर घिसते रहे 10 मिनिट तक|
कोई भी प्राकृतिक उपाय चेहरे के काले कील के लिए करे तो पहले चेहरा धो के पोंछ ले और फिर करे| हर रोज यह उपाय करे| चेहरे को साफ़ भी रखे दिन मे 2-3 बार धो के| चेहरे के काले कील निकल जाएँगे और फिर से होने की संभावना कम होगी|......
TAGS:#nose blackhead removal tips in hindi #blackheads hatane ke tips in hindi #tips to remove whiteheads from nose at home #gharelu nuskhe for blackheads in hindi #blackheads hatane ke gharelu upay #blackheads hatane ke gharelu nuskhe #blackhead ke gharelu upchar #how to remove blackheads from face at home naturally in hindi #blackheads ke upay in hindi #blackheads hatane ke gharelu upay in hindi #blackheads remove tips in hindi #tips for removing blackheads on nose in hindi #how to remove blackheads at home in hindi #Home Remedies to Get Rid of Blackheads in Hindi #blackheads tips/treatment at home in hindi #gharelu nuskhe/beauty tips for blackheads in hindi #blackheads in hindi
Mohan Khurana , Jan 29, 2018
Aapne jo blackheads hatane ka tarika bataya hai wo bahut hi kamal ka hai aur asardaar bhi hai lekin main bas yeh jaanna chahta hun ki yeh tips ladko ke liye bhi applicable hai kiyunki mere chehre par bhi bahut hi jaydda blackheads hain please aap mujhe balckheads hatane ke tips ladko ke liye batayen
हर नारायण, Oct 19, 2017
मेरे फेस पर ब्लेकहेड्स हैं उसे सॉफ करने के उपाय या नुस्खे बताइए अगर आपके पास ब्लेकहेड्स हटाने की कोई होम रिमेडीज हो तो उसकी जानकारी विस्तार से दें जिससे कि मैं भी उसका लाभ उठा सकूँ| प्लीज़ शेयर मि
Manmeet Chopra, Feb 01, 2018
Jaisa ki hum log jaante hain ki daalchini massala hain aur ham iska upyog kabhi kbhar health ke liye bhi karte hain waise hi iska istemaal karke ham apne chehare se pimples ko bhi dur kar sakte hain iske paste ko ham apne chehare par laga ke sukhne ke baad scrub karke dhone se yeh aapke balckheads ko jad se nikal dega.
नुपर, Sep 25, 2017
आपने जो होम रिमेडीज फार रिमूव ब्लेकहेड्स बताए हैं वो बहुत ही अच्छे हैं लेकिन आपका सबसे कमाल का जो टिप्स है वो है जिसमे आपने हमे बताया कि कैसे हम भाप से अपने चेहरे के दाग और धबे मिटा सकते हैं|
वरुण शर्मा , Sep 22, 2017
आपने जो भी नुस्खे बताए हैं ब्लेकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे वो वाकये मैं हि कमाल के हैं और बहुत ही जाएदा आसान भी हैं|
दमनती, Sep 18, 2017
आपके ये नुस्खे बहुत अच्छे हैं मैने इनको ट्राइ किया ओर यह सच में बहुत असरदार हैं थॅंकिंग यू क्या आप मुझे बता सकते हैं कि ऐसा कोई नुस्ख़ा है जिससे मेरे बाल झड़ना बंद हो जाएँ|
अमर जीत, Sep 16, 2017
मैं अपने ब्लेखेड़स से बहुत ज़ायेदा परेशान हूँ इसकी कोई होम रेमेडीज है या इसका कोई घरेलुू नुस्ख़ा हो तो प्लीज़ स्जेस्ट मी और यह भी बताएँ कि इसे कैसे यूज करें तथा होम रेमेडीज कैसे बनाना है उसके लिए किया करना चाहिए सारी बातें विस्तार पूर्वक बताएँ जिससे मुझे जल्दी से आराम मिल जाए|
राखी वोहरा, Sep 14, 2017
आपने जो ब्लेकहेड्स हटाने के जो तरीके बताए हैं वो कमाल के हैं साथ ही इन सब तरीकों से हमे अलग अलग लाभ भी होते हैं|
shalenddar, Aug 03, 2017
i am happy to sharing for this information sir thanks
Rudrima Shail, Feb 06, 2018
Oats ki help se aap face pack bana sakte hain isme aap nimbu aur honey bhi daal kar ek face pack bana sakte hain isse aapke face par se muhansa khatm ho jaayenge aur saath hi aapka face bhi clean ho jaayega.