त्वचा और बालो के लिए बेसन के फायदे, बेसन के ब्यूटी फायदे (Besan benefits for skin and hairs in hindi, Beauty benefits of besan for skin and hairs in hindi): बेसन के लड्डू, बेसन का हलवा, बेसन के सेव, बेसन का खमन, बेसन का कड़ी…. बेसन बिना इंडिया का खाना अधूरा है और बेसन से अनगिनत स्वादिष्ट व्यंजन बनते है। अगर खाने में इतना गुणकारी है तो बेसन के सौंदर्य लाभ भी कुछ कम नहीं है। हज़ारो सालो से बेसन एक उत्तम सौंदर्य प्रसाधन रहा है और सचमुच इस के कई फायदे है। जानिए बेसन के फायदे सौंदर्य बढ़ाने के लिए और बेसन के उपाय।
1. बेसन के फायदे त्वचा और बालो के लिए - Besan Ke Fayde for Skin And Hair in Hindi
बेसन के फायदे त्वचा और बालो के लिए - Besan ke fayde for skin and hair in hindi
बेसन के फायदे से सावली पड़ गयी त्वचा को निखारे और रंग सुधारे - Gram Flour Benefits for Tan Removal in Hindi
- सौंदर्य के लिए त्वचा का रंग सही होना ज़रूरी है और अगर धूप में ज़्यादा घूमने के कारण सांवलापन आ गया है तो बेसन के उपाय से दूर करे।
- बेसन के उपयोग, त्वचा का रंग सुधारने के लिए एक चम्मच बेसन ले, एक चम्मच खट्टा दही, थोड़ी सी मिलाई, आधा चम्मच हल्दी, थोड़ी गुलाब जल की बूँदें, आधा चम्मच नींबू का रस, शहद और आधा चम्मच चूर्ण।
- इस बेसन के उपाय से रंग सुधारने के लिए आप इस लेप को अपने चेहरे, गले और बाहों पर लगाए और मल दे। आधा घंटे तक रहने दे और फिर पानी से धो दे।
- हर रोज रात को सोने से पहले यह उपाय करने से रंग उज्वल हो जाता है और चमक आती है त्वचा में।
- यह बेसन के फायदे रंग उज्वल बनाने के लिए करे उससे पहले हाथ मुँह अच्छी तरह धो ले।
( और पढ़े - सांवली त्वचा हो जाएगी झट से गोरी, पढ़िए कुछ टिप्स )
बेसन का उबटन त्वचा का रंग उज्वल बनाने के लिए - Gram flour for face whitening and skin lightning pack in hindi
- बेसन के गुण कई है और इसमें से एक यह है की त्वचा का रंग प्राकृतिक तरीके से हल्का यानी गोरा बना देता है।
- बेसन के फायदे अपने त्वचा के रंग को उज्वल(beauty benefits of besan) करने के लिए 2 चम्मच बेसन ले, 2 चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच शहद और थोड़ी बूँदें हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को अच्छी तरह मिलाए और एक चम्मच दूध मिलाए।
- इस लेप को अपने हाथ, मुँह, गर्दन और अन्य खुले भागो में अच्छी तरह लेप करे और हल्के हाथो से घिसे और रहने दे ताकि यह सूख ना जाए इसलिए 2-3 बूँद ग्लिसरिन इस में मिला ले।
- कम से कम 5 मिनट तक अपने त्वचा को इस से घिसे और बाद मे 30 मिनिट तक रहने दे।
- हर रोज यह बेसन पाउडर फॉर फेयरनेस का प्रयोग करे तो प्राकृतिक रूप से रंग हल्का हो जाएगा 3 महीनो में।
( और पढ़े - सिर्फ 5 मिनट में पाए गोरी त्वचा इन कुछ आसान तरीको से )
तेली त्वचा में बेसन के लाभ और उपयोग - Gram Flour Benefits for Oily Skin in Hindi
- बेसन पाउडर के फयदे कई है और एक है की तेली त्वचा में से तेल सोख लेता है। यह बेसन के लाभ उठाने के लिए बेसन 2 चम्मच, एक चमच मुलतानी मिट्टी, एक चम्मच ककड़ी का जूस और आधा चम्मच नींबू का रस मिश्रण कर ले।
- उंगलियो से इस लेप को त्वचा में घिसे अच्छी तरह से और कपड़े से पोछ दे। फिर से लगाए और घिसे और पोछ दे। फिर यही लेप को लगा के रखे कम से कम 30 मिनिट के लिए। त्वचा में से सब तेल निकल जाएगा।
- साधारण पानी से चेहरा धो दे और गुलाब जल लगा ले।
- यह बेसन पाउडर तेली त्वचा के लिए प्रयोग हर रोज करे तो कील मुहासे से भी बचे रहेंगे।
- अगर कील मुहासे है तो खट्टा दही और 2-3 बूँद टी ट्री आइल मिलाए तो यह भी मिट जाएँगे।
( और पढ़े - हल्दी फेस पैक से कैसे करे तेली त्वचा का इलाज )
बेसन और दूध के गुण से कील मुहसो का इलाज - Besan and Milk benefits for Pimples in Hindi
- बेसन के फायदे कील मुहासे मिटाने के लिए पाना चाहते है तो एक बेसन, एक चम्मच हल्दी, 2 चम्मच दूध और थोड़ा सा चंदन मिला कर लेप बनाए और इस में 2-3 बूँद टी ट्री आइल डाले।
- चेहरे को धोने के बाद यह लेप अच्छी तरह चेहरे पर लगाए और कील मुहासो पर उंगलियो से गोल गोल घुमाए।
- आधे घंटे के बाद धो दे।
- सिर्फ़ बेसन पाउडर और नींम के पत्ते को पीस के मिला के थोड़ी हल्दी डाल के लगाए तो पिम्पल हटाने के उपाय में ख़ास फायदा होगा।
- बेसन के फायदे त्वचा के लिए (beauty benefits of besan for skin) यह है की इस के साथ हल्दी मिलने पर जो कील मुहासो के दाग और निशान रहने की संभावना है, यह सवाल खड़ा ही नहीं होता है।
( और पढ़े - 2 दिन में मुहासे हटाने के उपाय )
बेसन के लाभ अपने गले और बाहो के सावले धब्बो को उज्वल बनाने के लिए - Besan for Dark Neck and Arms in Hindi
- स्वाभाविक है की धूप मे जाए तो चेहरा, गला और बाहे खुल्ली रहती है तो काले पड़ जाते है और कई जगह पर ज़्यादा काले धब्बे नज़र आते है। ऐसे में बेसन के फायदे (besan benefits) यह धब्बे को निकालने के लिए पाए इस तरह।
- इस में बेसन का उपयोग दो तरीके से हो सकता है। एक मिश्रण में बेसन, हल्दी, दही और नींबू मिला के लेप तैयार करे लगाए और 30 मिनिट तक रहने दे।
- बेसन के लाभ फटाफट चाहते है तो बेसन, बेकिंग पाउडर, ¼ चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड और हल्दी को मिला के दूध या दही के साथ लेप बना के मल दे और घिसते रहे 5 मिनिट तक और फिर फ़ौरन धो दे।
- गले और बाहो के काले धब्बे दूर करने के लिए बेसन का उपयोग नियमित रूप से करे और निम्नलिखित बेसन के उपाय में से कोई भी अपनाए।
( और पढ़े - चेहरे और हाथों को गोरा करने के तरीके )
बेसन का आटा उपयोग करे शरीर पे घिसे और त्वचा लचीली बनाए - Gram flour for Body Scrub in Hindi
- पारम्परिक तरीका है शरीर की त्वचा को साफ़ रखने का की बेसन का उपयोग करे। एक ज़माने में साबुन से महिलाए नहाया नहीं करती थी, सिर्फ बेसन का इस्तेमाल किया करती थी। शरीर को घिस के साफ़ करने के लिए करकरे बेसन का आटा ले, बिलकुल बारीक आटा नहीं।
- बेसन के फायदे स्क्रबर की तरह (beauty benefits of besan for body scrub) इस्तेमाल करे तो एक यह है की रंग सुधार जाता है और दूसरा यह है की त्वचा के सॉफ होने के साथ त्वचा में रहे खास तेल धुल नहीं जाते है और त्वचा लंबे समय तक बिना झुर्रियो के रह कर जवान दिखाई देती है।
- करकरा बेसन का आटा और दही मिलाए और चाहे तो इस में हल्दी और गेहू या चावल का आटा मिलाए। और भी गुण चाहिए तो एलोवेरा मिलाए और ककड़ी का जूस।
- इस लेप से शरीर को अच्छी तरह से घिसते रहे त्वचा को पहले भिगो लें सभी मैल निकल जाएगी।
- संपूर्ण बदन की त्वचा में रौनक आएगी इस बेसन के उपाय से और त्वचा कोमल भी रहती है।
( और पढ़े - जानिए कैसे लाभदायक होता है बॉडी स्क्रब सेहत और सौंदर्य के लिए )
बेसन का उपयोग अनचाहे बालो के लिए - Gram flour for facial hair removal in hindi
- बेसन के फायदे (Besan benefits in hindi) में हम आपको बताएंगे कि कैसे चेहरे के अनचाहे बाल हटा सकते है। बेसन, उड़द दाल का आटा और मेथी पाउडर को ले और भिगोए साथ में और थोड़ा सा शहद, नींबू का रस और दूध मिलाए।
- चेहरे पर इस का लेप करे और सूखने दे। ऐसे तीन बार लेप करे।
- अच्छी तरह सूख जाए तो पानी से ना धोए। उंगलियो से घिस के निकाले तो इस लेप के साथ बाल भी चिपक कर उखड़ कर बाहर आते है।
- यह प्रयोग हर हफ्ते करते रहे तो चेहरे पर के सभी बाल हट जाएँगे और त्वचा भी दमकने लगेगी और कोमल रहेगी।
- यह प्रयोग करने के बाद हल्का सा मॉइस्चराइजर या क्रीम लगा ले ताकि जलन ना हो।
( और पढ़े - अनचाहे चेहरे के बाल गायब करे सिर्फ 15 मिनट में )
केश के लिए बेसन के फायदे - Besan ke fayde for hair in Hindi
- बेसन पाउडर के फायदे बालो के लिए भी है। बेसन पाउडर, एक अंडे का सफेद भाग, नींबू का रस, दही मिलाए और अच्छी तरह बालो के जड़ो में लगाए और 10 मिनिट के बाद धो दे तो बाल चमकदार हो जाएँगे।
- बालो को घना और काला बनाने के लिए बेसन, आमला का रस, एलोवेरा और नारियल तेल मिला कर बालो के जड़ो में लगाए तो बाल घने, काले और मुलायम होंगे।
- सूखे बालो को जानदार बनाने के लिए बेसन, जैतून तेल, विटामिन ए कैप्सूल तोड़कर तेल अंदर से निकालिए और बादाम भिगो के पेस्ट बनाए। और सभी का मिश्रण बालो के जड़ो में लगाए तो रूखे सूखे बाल मुलायम और जानदार हो जाएँगे।
- यह प्रयोग हफ्ते में 2 बार आवश्य करे।
- शैम्पू का उपयोग बंद करे और सिर्फ़ रीठा शिकाकाई से बाल धोए।
( और पढ़े - वक़्त से पहले सफ़ेद हुए बालो को काला करने के उपाय )
बेसन के उपाय चेहरे के लेप के लिए - Gram flour for face pack in hindi
- गोरेपन के लिए बेसन के पाउडर (Besan powder for fairness) का उपयोग करे या अन्य कारण के लिए, यह सभी तरह से एक बेस की तरह काम में आता है।
- तेली त्वचा है तो बेसन के गुण है की तेल निकाल देता है तो बेसन, मुलतानी मिट्टी, हल्दी और दूध का लेप चेहरे पर लगाए, इस समस्या से छुटकारा मिलेगा।
- रूखी त्वचा है तो झाई झुर्रिया पड़ जाती है तो इन से बचने के लिए त्वचा नमियुक्त और गोरा बनाने के लिए दूध का मलाई, हल्दी, बेसन, एलोवेरा और थोड़ा सा नारियल तेल मिला के लेप लगाए चेहरे पर।
- बेसन पाउडर के फायदे इतने है की सावली त्वचा का रंग सुधार देती है तो इस के लिए बेसन, हल्दी, नींबू का फेस पेक बना कर उपयोग करे।
- त्वचा ढीली हो जाए तो बेसन, उड़द दाल पेस्ट, शहद और एलोवेरा मिश्रण के साथ ककड़ी का रस मिला के लगाए तो त्वचा फिर से टाइट हो जाती है।
( और पढ़े - चन्दन के बेहतरीन फेस पैक )
बेसन के फायदे से सुखी रूखी त्वचा का इलाज - Besan ke fayde for dry skin in hindi
- बेसन पाउडर फॉर फेरनेस उपयोग करे और बेसन के लाभ उठाए। अगर सुखी रूखी त्वचा है तो भी बेसन काम में आएगा। बेसन, दूध कैप्सूल मलाई, शहद और एलोवेरा का मिश्रण बनाए।
- इस में पिसे बादाम या पिसे चिरोंजी मिलाए।
- यह लेप चेहरे पर लगाकर 2 मिनट घिसे और फिर 30 मिनिट तक रहने दे। साधारण पानी से धोए।
- यह प्रयोग हर रोज करे तो ज़रूर 15 दिनों में फायदा दिखाई देगा।
- सर्दियो में यह प्रयोग करे तो जल्दी से त्वचा फटेगी नहीं और लंबे समय के लिए झुर्रियो से बचाए रखेगी।
( और पढ़े - जानिए चेहरे पे झुर्रिया होने का कारण कहीं रूखी त्वचा तो नहीं )
त्वचा के लिए बेसन फेस पैक - Besan face pack for fairness in hindi
- अब त्वचा के लिए बेसन के फायदे (Beauty benefits of besan for skin in hindi) जाने कि कैसे इस से गोरापन आता है। बेसन, मंजिष्ठा चूर्ण, नींबू का रस, दही, मलाई और संतरे के छिलके का पेस्ट या पाउडर लेके मिलाए और थोड़ा सा शहद भी मिलाए। यह लेप चेहरे पर लगा के आधे घंटे तक रखे।
- फटाफट चेहरे को गोरा बनाना है तो बेसन, हल्दी, 1/4 स्पून हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और आधा चमच बेकिंग सोडा मिला के तुरंत चेहरे पर लगा के लगातार 5 मिनिट तक घिसे और फिर साधारण पानी से धो दे।
- सिर्फ़ बेसन और नींबू का रस का मिश्रण से भी चेहरा घिसेंगे तो कालापन कम होने लगेगा।
- रात को हर रोज यह प्रयोग करे तो बेसन के फायदे ज़रूर मिलेंगे।
- यह प्रयोग एक महीने तक करे तो रंग में काफ़ी सुधार नज़र आएगा।
( और पढ़े - घरेलु फेस पैक से पाए निखरी त्वचा )
बेसन के लाभ खुले रोमछिद्रों के लिए - Besan ke labh for open pores in Hindi
- उमर बढ़ने से, जवानी में कील मुहासे होने से, त्वचा और खास कर के चेहरे के त्वचा के छिद्रा काफ़ी खुले दिखाई देते है तो ऐसे में बेसन के उपाय प्रयोग करे खुले छिद्र छोटे करने के लिए।
- बेसन के गुण है की त्वचा को संकुचित करता है और ऐसा करने के लिए बेसन, ककड़ी का रस और एलोवेरा का मिश्रण तैयार करे। इस को चेहरे पर लगाए और छिद्र वाली जगह पर दो बार लेप करे।
- इस को आधे घंटे तक रहने दे।
- सूखने पर साधारण पानी से धो दे और फिर उपर बर्फ का टुकड़ा घिसे।
( और पढ़े - जानिए सौंदर्य बढ़ाने के कुछ घरेलु टिप्स )
बेसन इतना लाजवाब है की हर घर में होना चाहिए। खाने के लिए उपयोग करे और ब्यूटी बेनिफिट्स ऑफ बेसन फॉर स्किन भी पाए यहाँ पर बताए बेसन के उपयोग द्वारा ज़रूर फायदा होगा और नुकसान कुछ नहीं|
TAGS: #Benefits of Besan in Hindi #besan ke fayde#beauty benefits of besan in hindi #Besan Benefits for Skin and Hairs in Hindi #बेसन के सौंदर्य के लिए फायदे #besan haldi ke fayde #besan ka face pack #besan ke gun labh #besan ka aata #besan ka upyog #besan ke upay #बेसन के फेसपैक
मोनिका चावला, Mar 05, 2018
बेसन नींबू और बादाम इस पैक को बनाने के लिये रातभर बादाम को पानी में भिगो दें और सुबह इसे छिलके सहित पीस लें। फिर इसमें नींबू की बूंदे और एक चम्मच भर कर बेसन डालें बेसन पैक से त्वचा पर पडे़ दाग-धब्बे साफ हो जाएंगे और त्वचा में विटामिन ई की वजह से निखार आएगा।