जानिये गोरा बनाने वाली क्रीम कैसे पहुंचा सकती है स्किन को नुकसान (Fairness Creame Can Damage Your Skin in Hindi) : आजकल गोरापन का क्रेज़ चल रहा है| टीवी एड्स मे यही बताते है की गोरा होना याने की सक्सेस्फुल और attractive होना| इस के कारण हज़ारो लोग commercial fairness creams पे पैसे खर्च करते है क्योंकि उन्हे गोरा, आकर्षक और सक्सेस्फुल होना है| लोग आँखे बाँध कर के यह फेरनेस क्रीम्स का उपयोग करते है और यह नहीं जानते है की गोरा बनाने वाले क्रीम कितना नुकसान पहुचा सकते है त्वचा को. जानिए कितना नुकसान हो सकता है गोरा बनाने के क्रीम्स के उपयोग से|
गोरा होने के क्रीम के इंग्रीडियेंट्स और उन के नुकसान
गोरा बनाने वाले क्रीम मे कई ऐसे केमिकल्स है जो गोरा तो बना देगी मगर साथ मे नुकसान भी करेंगे| गोरा बनाने के क्रीम उपयोग करने का सोचते हो तो पहले जानिए की इस मे कौनसे केमिकल्स होते है और उन के असर क्या है| फिर निर्णय ले|
कोजिक आसिड (Kojic acid)
यह एक प्रकृति सामग्री है जो की मशरूम मे से निकाला जाता है और त्वचा को गोरा बना देती है| यह melalin का products पे रोक लगा देती है जिस से त्वचा सफेद होने लगती है| मेलेनिन कम होने से UV damage और स्किन कैंसर का ख़तरा बढ़ सकता है
हाइड्र्क्यूयिनन (Hydroquinone)
ज़्यादातर गोरा बनाने की क्रीम जो सस्ते है और अपने इंडियन बाजार मे बिकते है उन मे hydroquinone होता है| यह एक ब्लीचिंग केमिकल है और मेलनिन का उत्पादन पर रोक लगा देता है| आगे जाके त्वचा पर झुर्रिया पढ़ जाती है और त्वचा बेजान हो जाती है| कॅन्सर के अलावा हो सकता है इरिटेशन, किड्नी और लिवर को नुकसान और आँखो को नुकसान. हाल भी जल्दी सफेद हो जाते है
आरबूतिन (Arbutin)
यह ऑर्गॅनिक केमिकल है जो berries मे से extract किया गया है और इस का कार्य hydroquinone जैसा होता है और साइड एफेक्ट्स नहीं है ऐसा manufactures क्लेम करते है| जहाँ हैड्रोक्विनोन से सेन्सिटिव स्किन मे इरिटेशन होता है वहाँ आरबूतिन स्किन को इरिटेट नहीं करेगा ऐसा क्लेम है मनुफक्चर्स का |
हयड्रोक्षयेतयल यूरिया (Hydroxyethyl Urea)
कई गोरा बनाने के क्रीम मे hydroethyl urea का उपयोग होता है |इस से होंठ सूज जाते है, आँखे फूल जाती है, त्वचा पर rashes होते है और एलर्जी हो सकती है .कई व्यक्ति मे स्वास लेने मे तकलीफ़ खड़ी हो जाती है.
पारा (Mercury)
कई फेरनेस क्रीम मे आप को मिलेगा mercury जो हेवी मेटल है. पर खूब ज़हरीला पदार्थ है और त्वचा को छूने से यह irritation पैदा करता है और आगे जा के cancer हो सकता है. मर्क्युरी अगर शरीर मे दाखिल हुआ तो बाहर निकलना कठिन है और शरीर के ग्रंथियो को खूब नुकसान होता है.
फेनोसएथनोल (Phenoxyethanol)
इस गोरा बनाने की क्रीम में Phnenol ग्रुप का phenoxyethanol अत्यंत ज़हरीला पदार्थ है जो इरिटेशन पैदा करता है, स्किन मे reaction पैदा करता है, आलर्जी उत्पन्न करता है, आँखो मे प्राब्लम करता है और त्वचा पर फोड़े हो जाते है| phenoxyethanol से lungs पर असर होता है और नर्वस सिस्टम भी damage होता है. Cell mutation हो के cancer होने की शक़यता है|
अमाइन (Amine)
Amine ग्रूप के triethanolamine, diethanolamine और amonoethanolamine शरीर के PH और hormonal balanceको डिस्टर्ब कर देते है और महिलाओ मे महावरी संबंधित परेशानिया बढ़ा देती है|
मिथाइल परबेन (Methyl paraben)
Methyl paraben ज़्यादातर गोरा होने वाली क्रीम मे उपयोग होता है और इस से होने वाली नुकसान से वाकिफ़ होना ज़रूरी है |आँखों को नुकसान, पुरुषो मे शुक्रणु की कमी और महिलाओ मे ब्रेस्ट कैंसर का कारण है यह केमिकल |
ग्लाइकोल (Glycol)
क्रीम्स जो गोरा बनाती है उन मे और अन्य क्रीम्स मे प्रोपाइलीन ग्लाइकॉल या ब्यत्ीलेने ग्लाइकॉल का उपयोग होता है | इन केमिकल्स से हयपोगलसएमिया हो सकता है | त्वचा को नुकसान होता है और irritation होता है. साथ मे नर्वस सिस्टम पर भी इस का खराब असर है |
फतहलातेस (Phthalates)
ज़्यादातर क्रीम्स मे अलग प्रकार के phthalates का उपयोग होता है जैसे dimethyl phthalate, di-n-butyl phthalate aur di-ethylexyl phthalate | पुरुष ने अगर फेरनेस क्रीम का उपयोग किया तो उस मे स्तन बढ़ जाते है, शुक्राणु कम होते है, नर्वस सिस्टम पर नुक्सान पहुँचता है और endocrine system पर बहुत ज़्यादा असर होता है| महिलाओ फेरनेस क्रीम का उपयोग करे जिस मे phthalates होते है तो birth defects होता है|
अब आप ने गोरा बनाने वाले क्रीम्स के नुकसान जान लिए | क्या आप के सर पर अब भी गोरेपन का भूत सवार है? त्वचा और चेहरा दमकता हो वो ज़्यादा जरूरी है| अगर गोरा बनना हो तो घरेलू उपचार गोरा बनने के लिए उपयोग करे जिस मे प्राकृतिक सामग्री का उपयोग होता है और नुकसान नहीं होता है| अगर commercial फेरनेस क्रीम्स इस्तेमाल करना है तो पहले हाथ के पीछे के भाग पर थोड़ासा लगा के देखे allergic reactionsके लिए | हमेशा लेबल पढ़े और देखे की कमर्शियल क्रीम मे कौनसे केमिकल्स उपस्थित है|......आगे पढ़े >>
TAGS: #गोरा होने वाली क्रीम के नुकसान #गोरा बनाने की क्रीम के नुकसान #side effect of fairness cream in hindi #my fair cream side effects in hindi #गोरा बनाने वाली क्रीम के नुकसान #fairness creame can damage your skin in hindi #side effects of fair and lovely cream in hindi
JITENDRA, May 05, 2018
Mai 3 tube my fair cream use kiya lekin ab chehra lal ho jata koi upay ho agar to bataiye mai apna chehra pehle jaisa pana chahta hu
Asha Sharma, Apr 27, 2018
Madam maine no scars cream ak saal se use kiya tha ise chodne ke baad mera chehare par chayia ho gai hain chehara bhi kaala ho gaya hai madam mujhe koi upay batao jisse mera chehara saaf ho jaaye.
Kiran Maini, Feb 18, 2018
To ye krim ka upyog nahin Karna chahiye? please batayen
विनय कपूर, Mar 06, 2018
मैं गौरा होना चाहता हूँ कियुंकी एरा रंग बहुत ही सांवला है प्लीज़ मेरी मदद करें
मोहित तिवारी, Jan 20, 2018
गौरा बनाने वाली क्रीम के स्किन पर किया नुकसान होते हैं और इसके साइड एफेक्ट्स किया हैं मुझे सब बातें विस्तार से बताएँ|
Muskan, Nov 28, 2017
Madam maine Skinlit cream use ki 3 year ho gaye hain jab bhi chodti hun to face bahut kala ho jata hai vo mena choddi hai mera rang bahut kala ho gaya hai please kuch aisa batao jisse mere face ki skin sahi ho jaaye kalapan dur ho jaaye please help me meri shadi hone wali hai help me
PInky, Nov 25, 2017
Igcon beauty cream hum 5 year se use kar rahi hun.. Ab humare face per bahut se red color ke Nissan ho Gaye hain aur jalan hoti hai... kiya karun sahi upaye...bataiye
Ritu Chadda , Nov 08, 2017
Aapne bataya hai ki gora hone wali cream aapke chehre ko kharab kar sakti hai to kiya koi cream aap suggest kar sakte hain kiyunki mera rang thoda kala hai.
रुकैया, Aug 18, 2017
गोरा होना सभी चाहते हैं और इसके लिए क्या नहीं करते टीवी में देख देख के मार्किट में आई हुई गोरा बनाने वाली क्रीम हम ले लेते हैं जिसे हमारी स्किन को बहुत नुसकान होता है क्यूंकी उन क्रीम में बहुत कुछ मिला होता है जिससे हमारी स्किन को बहुत ही नुसकान पहुँचता है मैं कुछ ऐसा चाहती थी जिसमे मैं गोरी भी हो जाउन और मुझे मेरी स्किन को कोई हानि भी ना हो तो वो मुझे मिली भी तो आपके घरेलू नुस्खे में जिसे मैने रीड किया और फिर अपनाया जिससे मेरी स्किन को कोई नुकसान नहीं हुआ और मुझे गोरा बनाने वाली क्रीम से भी छुटकारा मिल गया|
जियोत्सना, Aug 05, 2017
गोरा बनाने वाली क्रीम हमारी स्किन को कितना नुकसान पहुँचा सकती है ये हम नही जानते कियुंकी हमे सिर्फ़ गोरा होना है इसके लिए हम अपनी स्किन पे कुछ भी क्रीम लगा लेते हैं जिससे हम गोरे हो बस ऐसा ही मैने किया था अपनी स्किन के साथ जिसे मेरी स्किन मे इतनी ज़यादा प्रॉब्लम हुई लेकिन फिर मैने आपके ये घरेलू नुस्खे इस्तेमाल किए जो बहुत ही आसान और सरल हैं जिससे मेरी स्किन की प्रॉब्लम भी दूर हुई और मेरी स्किन भी पहले से अधिक गोरी हो गई मैं आप सभी को यही सजेस्ट करूँगी की गोरा होने की क्रीम लगाने से अच्छा है ये घरेलू नुस्खे अपनाएँ जो बहुत ही सरल और आसान हैं
Muskaan, Nov 28, 2017
Madam meri skin pr cream use Kerne par face bahut kala ho gaya hai kiya karun meri shaadi hai 6 din baad please help me kuchch aisa batao jisse mera face sahi ho Jaaye Please help me
arbaaz aryan, May 29, 2017
Bidu gora hone k man h to na kro koi galti kam or lagao santre ka chela pis kar multani mette k sath
Namo , May 15, 2018
बहुत अच्छा