दही उत्तम ब्यूटी डाइट है और इस के फायदे और कैसे उपयोग करना यहाँ पर जानिए!
परम्परागत सौंदर्य प्रसाधानो में एक एवरग्रीन सामग्री है दही। दही में ऐसे गुण है की यह तेली त्वचा हो या शुष्क त्वचा, दोनो को फायदा देता है और अमूल्य रिज़ल्ट्स देता है कम खर्चे में।
- दही में lactobacillus बैक्टीरिया है और लैक्टिक एसिड है। साथ में प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन्स और फैट्स भी है। नतीजा यह है की त्वचा को पोषण के साथ यह त्वचा को मुलायम और हरा भरा बनाता है। लैक्टिक एसिड से टॉक्सिन्स निकल जाते है और त्वचा सॉफ होने के साथ रंग भी सुधर जाता है। दही से आयिल निकल जाता है और साथ में यह स्किन को भी मोइस्चराइज़ कर के रखता है और एक ख़ास कोमलता प्रदान करता है।
- चेहरे पर सिर्फ़ दही लगाए और देखिए कैसे चेहरा दमकता है।
- रंग सुधारने के लिए और त्वचा को कोमल और मोइस्चराइज़ बनाने के लिए दही में हल्दी, चंदन और एलो वेरा मिला के लगाए।शुष्क त्वचा को मोइस्चराइज़ करने के लिए दही, हल्दी और एक चमच नारियल तेल का उपयोग करे और देखे चमत्कार निखरी हुई त्वचा।
- तेली त्वचा के लिए दही, मुलतानी मिट्टी और गुलाब की पंखुड़ी का पेस्ट का इस्तेमाल करे और देखी कैसे फ्रेश लगेगा आप का चेहरा।
- चेहरे पर कील हो और दाग हो और आँखो के नीचे धब्बे हो तो दही अकेला या तो नीम के पत्ते और हल्दी के साथ और बेसन के साथ उपयोग करे तो रंग रूप बदल जाएगा।
यह अच्छी बाते शेयर करने से आप का आनंद बढ़ेगा और लोगो का सौंदर्य!
ओर पढ़े >>
TAGS:#दही का फेस पैक #दही के लाभ #दही के नुकसान #दही के फायदे और नुकसा #दही खाने के लाभ #दही जमाने का तरीका
Yuvati, Mar 08, 2017
apke dwara bataye gae beauty benefits of yogurt bahut badiya hai great job