घर पर बने फेशियल मास्‍क से दूर करें त्‍वचा का रूखापन

घर

घर पर बने फेशियल मास्‍क से दूर करें त्‍वचा का रूखापन (facial for dry skin in hindi) : त्वचा तो कई प्रकार के होते है| एक बाजू है तेली त्वचा जिस से चेहरा हमेशा ज़्यादा चमकता रहता है और तेली त्वचा की कई समस्या होती है दूसरी बाजू है रूखी त्वचा जिस से त्वचा पर क्रेकस हो जाते है और झुर्रिया जल्दी पड़ती है अगर रूखी त्वचा वाले को पिंपल्स नहीं होते है जल्दी से तो दूसरे से भी समस्या है| देखभाल सही करे तो रूखी त्वचा को आप हरा भरा रख सकते है|

रूखी त्वचा

रूखी त्वचा का रूखापन कैसे दूर करे इस से पहले जानिए रूखी त्वचा के बारे में. त्वचा मे sebaceous ग्लांड्स होते है जो तेल का उत्पादन करते है जिस से त्वचा मे नमी होती है. यह ग्रंथि अगर कम तेल का उत्पादन करे तो त्वचा रूखी लगती है. जिन की त्वचा नॉर्मल है वो व्यक्ति अगर साबुन का ज़्यादा उपयोग करे, गरम पानी मे नहाए, ज़्यादा समय स्विम्मिंग पूल या पानी मे गुज़रे तो त्वचा मे से तेल बाहर निकल के रूखी हो सकती है. मौसम के बदलाव से और वातावरण मे नमी कम हो तो भी त्वचा सुख जाती है| रूखी त्वचा बेजान लगती है और क्रेकस हो सकते है. त्वचा के उपर का लेयर सफेद हो जाता है और खुजली भी आ सकती है, आगे जाके परिस्थिति बिगड़ने पर ड्मेटिटिस स्किन कंडीशन हो सकता है और स्किन इन्फेक्षन आसानी से हो जाता है. दवाई और हाइपोतिरिडिसम के कारण भी त्वचा रूखी हो सकती है. ज़्यादा गरम या एर कंडीशंड वातावरण मे रहे तो भी त्वचा सुख जाती है| उमर बढ़ने पर भी यह शिकायत हो जाती है|

साधारण त्वचा भी रूखी हो सकती हैअलग कारणों से | ऐसे मे रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए moisturising फेशिल्स का उपयोग करे| प्रस्तुत है कई ऐसे उपयोगी फेशिल्स रूखापन हटाने के लिए | घर मे उपलब्ध सामग्री से यह rehydrating facial masks आप बनाए और कम खर्च मे उत्तम परिणाम पाए |

नारियल तेल, जैतून तेल और शहद

Rehydrating aur moisturizing homemade facial mask मे उपयोग करे कोकोनट आयिल, जैतून तेल और शहद| तीनो सामग्री मे गुण है की त्वचा मे नमी भर दे| एक चम्मच हर एक तेल ले और एक चम्मच शहद मिलाए और अपने चेहरे पर रात को लगा के सो जाए|

चिरोंजी, बादाम और शहद 

Home made facial mask for dry skin मे उपयोग करे चिरोंजी , बादाम और शहद| चिरोंजी और बादाम मे उत्तम फैट्स है जो त्वचा को कोमल बना देती है और शहद मोइस्तुरिज़ देता है| चिरोंजी और बादाम भिगोएे, छिलके निकले, पेस्ट बनाए और इस मे शहद मिला के चेहरे पर लगा के रखे एक घंटे तक|

इसबगोल, ग्वर गुम और एग येल्लो

घरेलू मास्क फॉर ड्राइ स्किन आंड टाइटनिंग मे उपयोग करे इसबगोल, ग्वर गुम और एलोवेरा वेरा | इसबगोल और ग्वर गुम को बाउल मे ले और बिल्कुल गरम पानी अंदर दाल के थोड़ी देर तक भिगोएे और फिर पेस्ट बनाए|अब इस मे अंडे का पीला भाग डाले| यह लेप चेहरे पर लगाए और सूखने तक रखे| स्किन टाइटनिंग भी होगा और मोइस्तुरिज़ भी| साथ मे त्वचा को पोषण भी मिलता है अंडे के पीले भाग से|

फ्रूट मास्क

रूखी त्वचा फेशियल मास्क मे फ्रूट्स बेहद फायदा देते है| फ्रूट्स मे आप उपयोग कर सकते है पक्का पपीता, केला, स्ट्रॉबेरी, आम और अवोकेडो | अकेले कोई भी इस्तेमाल करे और इस मे थोडासा मलाई डाले तो त्वचा मे नमी भर जाएगी, रंग सुधरेगा और चेहरे पर रौनक आ जाती है|

ग्लिसरिन, गुलाब जल, शहद, नारियल तेल

अतिशय रूखी त्वचा पर यह moisturising फेस मास्क का उपयोग करे| गुलाब जल और शहद मिलाए| इस मे 2-3 बूँद नारियल तेल डाले और 2-3 बूँद ग्लिसरिन| ग्लिसरिन की ख़ासियत है की यह जल्दी से सूखता नहीं है और मास्क के इंग्रीडियेंट्स त्वचा पर अच्छी तरह कम कर सकते है| चेहरे पर रात को यह लेप लगा के सो जाए या तो एक घंटे तक रखे और धो दे| 

मलाई

और कुछ नहीं तो सिर्फ़ दूध पर जो मलाई है उसे निकाले और एक चमच जितना अपने चेहरे पर लगाए| यह प्राकृतिक ड्राइ स्किन फेशियल से चेहरा गोरा भी होगा और नमीयुक्त भी| मलाई मे फैट्स और प्रोटीन्स दोनो से त्वचा को पोषण भी मिलता है| 

एलोवेरा और नारियल तेल

एलोवेरा मे कई ऐसे केमिकल्स है जो त्वचा को साफ करे, झुर्रिया कम करे, हाइड्रेट करे और रंगत लाए चेहरे पर| रूखी त्वचा फेशियल बनाने के लिए फ्रेश एलोवेरा की गुदा का पेस्ट बनाए और 2-3 बूँद नारियल तेल डाले या तो शहद मिलाए और उपयोग करे|

एवोकाडो

ड्राइ स्किन फेस मास्क के लिए एवोकाडो उत्तम है. एवोकाडो की गुदा का पेस्ट बनाए और चाहे तो इस मे शहद या दही या मलाई मिलाए और चेहरे पर लगाए|आवोकाडो मे फैटी मेटीरियल होता है जो त्वचा नमीयुक्त बना के चेहरा हरा भरा बना देता है|

अर्थ मिनरल फेशियल

चेहरे की त्वचा को पोषण और मिनरल्स देने के लिए मुलतानी मिट्टी, प्लेन लकिन सॉफ मिट्टी दोनो को पानी मे मिलाए और इस मे नारियल तेल थोड़ासा डाल के चेहरे पर लगाए| मिट्टी मे कई ऐसे मिनरल्स है जिस से त्वचा को पोषण मिलता है और चेहरा खिल उठेगा इस फेशियल के बाद| 

ध्यान मे रखे

चेहरे को क्लेनज़िंग मिल्क से सॉफ कर के माय्स्चराइज़िंग फेशियल मास्क फॉर ड्राइ स्किन का उपयोग करे| 
रूखी त्वचा हो तो साबुन का इस्तेमाल बिल्कुल बंद करे और चेहरे और अन्य भाग को बेसन, दही और चावल के आटे से साफ करे|

  • धूप से बचे
  • गर्म पानी से ना नहाए
  • ज़्यादा समय स्विम्मिंग पूल मे ना गुज़रे
  • नहाने के बाद moisturiser लगा दे
  • एल्कोहल बेस्ड स्किन क्लेन्सर का उपयोग ना करे

यह माय्स्चराइज़िंग फेशियल मास्क का हर रोज या तो हफ्ते मे तीन बार उपयोग ज़रूर करे|

यह है थोड़ेसे नुस्खे (nuskhe facial mask for dry skin ) के लिए मास्क और देखभाल करे तो ड्राइ स्किन संबंधित समस्या खड़ी नहीं होगी| झुर्रियो से भी बचे रहेंगे|

TAGS: #रूखी त्वचा के घरेलू उपाय #रूखी त्वचा की देखभाल #शुष्क त्वचा के उपाय #ड्राई स्किन टिप्स #face mask for dry skin in hindi #solution for dry skin in hindi #Facial For Dry Skin In Hindi #homemade facial for dry skin in hindi #dry skin care face packs in hindi

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

2 Comments

Rita Sarna , Nov 10, 2017

Aapne jo facemask ke baare mai tips bataye hain isko lagane ke wo bahut hi awesome hain aur easy to apply bhi hai thanks for this post

Mohini Gupta , Nov 07, 2017

Aapne jo ghar par facemask banane ke jo tips bataye hain that was well written and aapne jo nariyal tel ka istemal bataya hai wo main roj raat ko karti hun.