चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए के लिए ब्यूटी टिप्स - Beauty tips in hindi

चेहरे

Dadi maa ke desi gharelu nuskhe upay tarike for face beauty in hindi, natural homemade beauty tips  in hindi (चेहरे की सुंदरता बढ़ाए) ​: जो प्राकृतिक रूप से ही एक सुंदर चेहरा लेके आए है इस दुनिया में वो जीवन के दौड़ में हमेशा आगे रहते है और लोग भी उन्हे जल्दी से चुनते है और मदद भी करते है. लोग चाहे कुछ भी कहे मगर दिखावा और वो भी चेहरे का दिखावा बहुत कुछ है. फ्रेंड्स बनाने के लिए, नौकरी मे सहूलियत के लिए और सक्सेस के लिए और शादी के लिए चेहरा निखरा हो और दिखने में अच्छा है तो आप को ऐसे ही एडवांटेज है . मगर सभी का  यह भाग्य नहीं होता है. ज़्यादातर हम सब साधारण चेहरे वाले है. चेहरे को चमकदार कैसे बनाए??? तो कैसे इस चेहरे को बनाए और भी प्रभावसाली? पढ़िए यहाँ पर बताए गये घरेलू नुस्खे फॉर फेस ब्यूटी और बदल डाले आप का चेहरे, बन जाए और भी कॉन्फिडेंट और पाए सक्सेस. यहाँ पर आप जानेगे फेस गोरा कैसे करे और अन्य प्रयोग जैसे की झाइयां हटाने के घरेलू नुस्खे . (और पढ़े - चेहरे को निखारने के अनोखे टिप्स )

चेहरे की सुन्दरता के उपाय - Top 10 Beauty Tips For Face in Hindi

  • एलो वेरा से करे फेशियल
  • पानी 2-3 लीटर्स हर रोज पिए
  • बेकिंग पाउडर गोरा बनाए.
  • दही ओर मुलतानी से करे रंग सॉफ
  • ज़्यादा स्पाइसी आहार को त्याग कर दे. 
  • गुलाब की पंखुड़ी से पाए ग्लोयिंग फेस
  • नींबू, शहद और हल्दी का मिश्रण उत्तम है
  • बादाम और सनफ्लावर के बीजो का लेप लगाए
  • हल्दी बेसन ओर दूध का पेस्ट बना कर लाए
  • फ्रूट जूस और वेजिटेबल स्मूदीज़ का ज़्यादा सेवन करे
  • सबूत अनाज और सब्जी, फलो और नट्स का आहार में ज़्यादा उपयोग करे

आप के मन में सवाल होगा की इतने सारे टीवी के इश्तिहार आते है यह क्रीम और वो क्रीम के लिए तो वोही क्यों ना इस्तेमाल करे? एक बात है की यह क्रीम बहुत महंगे है. दूसरी बात है की इन में कई ऐसे केमिकल्स होते है जो लंबे समय पर ज़्यादा नुकसान करते है. एक और कारण है की सिर्फ़ बाहरी इलाज से फ़र्क नहीं होता है, आप को अंदरूनी इलाज भी करना है. घरेलू नुस्खे फॉर ग्लोयिंग फेस इन हिन्दी में आप जानेगे प्राकृतिक चीज़ो का उपयोग और प्राकृतिक तरीके.

सम्बंधित जानकारी

चमकती हुई त्‍वचा ऐसे बनाए - Homemade beauty tips for glowing skin in hindi

Gharelu Nuskhe for Glowing Face: चेहरा आप के अंदर के स्वस्थ का दर्पण है. अगर शरीर को स्वस्थ रखेंगे तो आप का चेहरा अपने आप खिल उठेगा और हमेशा चमकता रहेगा. अपने स्वाथ्य पर आप को ध्यान रखना होगा. इस में पाचन तंतरा, सर्क्युलेटरी सिस्टम (circulatory system) और अपने किड्नीस और लिवर को टॉप कंडीशन में रखना है. स्वास्थ्य के लिए यह ज़रूर करे:

चेहरे को चमकाने के उपाय में मोसंबी का जूस पीए - Orange juice for tips for glowing skin in hindi

फेस को क्लीन कैसे करे में पहले अपने आप को डीटॉक्स करे. 2-3 दिन तक उपवास करे और सिर्फ़ मौसम्बी के जूस पर निर्भर रहे. शरीर में से टॉक्सिन दूर होते ही आप में एनर्जी आएगी, डाइजेशन सुधर जाएगा, चेहरे पर नूर और आँखों में रोशनी आएगी. अब इस स्थिति को कायम बना के रखे.

चेहरे को चमकाने का तरीका करते समय ऑयली खाना न खाए  - Avoid oily food for glowing skin in hindi

चेहरे की ब्यूटी बनाये रखने के लिए अनहेअल्थी फुड्स(unhealthy foods) को त्याग कर दे जैसे की फास्ट फुड, जंक फुड और फ्राइड फुड्स.

चेहरे पर चमक लाने के उपाय में ड्रिंक्स कम कर दें - Avoid drinks for glowing skin tips in hindi

घरेलु ब्यूटी टिप्स अपनाने से पहले चाय, कॉफी और कोला ड्रिंक्स को कम कर दे.

चेहरे पर तेज लाने के उपाय में नशीली चीज़ो का सेवन ना करे - Avoid drugs as tips for glowing skin in hindi

ऐसे ही नशीली चीज़ो का सेवन ना करे. इन का असर पहले चेहरे पर दिखाई देता है.

चेहरा चमकाने के घरेलू उपाय  में ​लाइफस्टाइल में बदलाव लाए - Change in lifestyle for glowing skin tips in hindi

लाइफस्टाइल में बदलाव लाए. ताज़ी हवा में रहने की आदत डाले. नियमित एक्सर्साइज़ करे. रात को देरी तक ना जागे क्योंकि कम से कम 8 घंटे नींद की ज़रूरत होती है हर एक को. चेहरे की त्वचा का प्राकृतिक तरीके से देखभाल करे जो सदियों से चली आई है. मेहनत थोड़ी ज़्यादा होगी मगर इस का असर लंबे समय तक रहेगा. यहाँ तक कि  50 साल की महिला जिस ने यह नुस्खे अपनाए है वो बिल्कुल जवान लगती है. 

आप ने यह मार्ग अपना लिया है तो अब आप gharelu nuskhe in hindi for face(घरेलू नुस्खे चेहरे के लिए) को आजमा सकते है जिस का परिणाम आप को दिखाई देगा थोड़े ही समय में.

(और पढ़े - चमकदार त्वचा घर पर कैसे पायें )

 रंग गोरा करने का आसान तरीका - Homemade beauty tips for fairness in hindi

  • गाजर खाए.
  • धूप मे कम से कम जाए.
  • तनाव से मुक्त रहे.
  • हरी पत्तेदार सब्जियो का सेवन करे.
  • सुबह उठने पर अपना चेहरा गुलाब जल से धो ले.
  • रात को सोने से पहले चेहरे को सॉफ पानी से धोकर सोए.
  • बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल ज़रूर करे.
  • आमला का मुर्राबा रोज़ खाने से रंग निखरता है. (आमला के फायदे और नुक्सान)
  • खाना खाने के बाद सौंफ खाने से खून सॉफ होता है और रंग भी गोरा होता है.

( और पढ़े - गोरा होने के उपाय )

चेहरे के लिए ब्यूटी टिप्स - Homemade best beauty tips for face at home in hindi

हल्दी - बेसन - दूध का पेस्ट

दादी माँ के नुस्खे फॉर ग्लोयिंग स्किन (Dadi maa ke nuskhe for glowing skin) में हल्दी, बेसन और दूध हमेशा टॉप पर रहे है.और इस का सिंपल कारण है की यह बहुत ही असरकारक है.हल्दीएंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल है और स्किन को फेयर भी बना देता है. बेसन डेड सेल्स को हटा देता है और दूध एमोलिएंट और मॉइस्चराइजर है.

  • Face glowभी करना है और गोरा भी करना है तो यह प्रयोग आवश्य करे.
  • एक चमच हल्दी ले और इस में एक चमच बेसन मिलाए.
  • ​और इस में इतना मलाई वाला दूध मिलाए की थिक पेस्ट बने.
  • इस को अच्छी तरह चेहरे पर घिसे और 30 मिनिट के बाद धो दे.
  • अगर चेहरे की त्वचा में कोई कमी नही है तो भी यह फेस के लिए घरेलू नुस्ख़ा करना चाहिए.

( और पढ़े - त्वचा और बालो के लिए बेसन के फायदे )

दूध-दही से लाए चेहरे में चमक

  • दूध में थोड़ा सा हल्दी मिलकर लेप करे और आधे घंटे बाद धो दे ध्यान रहे उसमें मलाई ना हो.
  • दही में हल्दी, गुलाब के पत्तो का पेस्ट, और बेसन मिलाके लेप करे और 30 मिनिट बाद चेहरा धो दे.

( और पढ़े -जाने दही के भी है कई ब्यूटी फायदे )

बेकिंग सोडा का करे उपयोग

Face ke liye gharelu nuskhe in hindi  और भी है जैसे की अगर आप के चेहरे पर दाग है और पिंपल्स भी है तो बेकिंग पाउडर ले .

  • इस को इस्तेमाल करने के पहले ही पानी डाल के पेस्ट बना देऔर इस में थोड़ासा एप्पल साइडर विनिगर मिला ले.
  • तुरंत चेहरे पर घिस दे  और 10 मिनिट्स तक रहने दे और बाद में धो दे.
  • बेकिंग पाउडर रिक्षन द्वारा चमड़ी के डेड सेल्स को सॉफ कर देता है और  tvacha nikhar जाती है.
  • चेहरे का सारा तेल(oily matter) भी निकल जाता है जिस से चेहरा और त्वचा और स्वच्छ दिखाई देंगे. 

( और पढ़े - पिंपल्स और मुंहासों से राहत पाने के लिए बेकिंग सोडा का करे उपयोग )

गुलाब से निखारे त्वचा (face) को

  • गुलाब की पंखुड़ी भी एक उत्तम सौंदर्य प्रसाधन है.
  • इस को पीस दो, थोडासा दूध मिला दो और चेहरे पर मल दो.
  • और देखो कैसे चेहरा निखर जाता है.

नींबू - शहद - हल्दी का मिश्रण

  • नींबू, शहद और हल्दी का मिश्रण तेली त्वचा के लिए उत्तम है. (नींबू के फायदे)
  •  शहद moisturise करता है, हल्दी दाग धब्बे मिटाएगा और नींबू त्वचा को ब्लीच करेगा.

( और पढ़े - शहद के साथ काले कील दूर करें )

एलो वेरा से करे फेस सॉफ

  • एलो वेरा याने की ग्वार पत्ता की गिरी का इस्तेमाल करे.
  • घरेलू नुस्खे इन हिन्दी फॉर ग्लोयिंग फेस में यह एक बहुत ही ज्यादा प्रयोग (recommended product) में लाया जाता है.
  • सवेरे और रात को फ्रेश पत्ते को कटे और उस के गिरी को चेहरे और गर्दन पर मल दे और 10 मिनिट के बाद धो दे. 

( और पढ़े - ऐसे बनाए एलोवेरा फेस पैक त्वचा चमकदार बनाने के लिए )

आलू से पाए चमकता चेहरा

  • समय कम है आप के पास तो एक आलू ले.
  • और उस को स्लाइस करे और चेहरे पर अच्छी तरह से घिस दे तो निखार आएगा.

नारियल तेल लगाएं और रहे रिंकल फ्री

  • इसमें थोड़ी सी हल्दी और नींबू का रस मिलाके चेहरे पर खूब घिसिए और फिर धो दे, खास कर के सर्दी ऋतु में यह नुस्ख़ा त्वचा को क्रैकिंग(cracking) से बचाएगा और हायड्रेटेड(hydrated) रखेगा.
  • नारियल तेल बेहतरीन घरेलू नुस्खे फॉर ग्लोयिंग फेस में एक श्रेष्ट उपाय है जो की त्वचा को हमेशा यंग और रिंकल-फ्री रखेगा.

( और पढ़े - 1 रात में चेहरे की झुर्रियां हटाने के घरेलू उपाय )

फल और सब्जियों से त्वचा को निखारे

फलो याने की फ्रूट  और सब्जी की बात करे तो भी आप इन्हे आसानी से इस्तेमाल करके चेहरे की रंगत बढ़ाए. टमाटर, पाइनॅपल, ककड़ी, पपीता में ऐसे कुद्रती तत्त्व है जो त्वचा का रंग और टेक्सचर सुधार देते है और दाग मिटा देंगे.

बादाम से स्क्रब करे

  • बादाम और सनफ्लावर के बीज ले.
  • इनको पानी में भिगो के पेस्ट बना ले.
  • लेप करने से चेहरे पर नूर आ जाता है.

( और पढ़े - घर पर ऐसे बनाइये स्‍क्रब )

शहद से करे स्किन हाइड्रेट

स्किन हाइड्रेटेड और यंग लुकिंग करने के लए एक चमच्च शहद का लेप चहरे पर लगाए और चहरे को चमकदार बनाए.

धूप से काली पड़ी स्किन के लिए 

अगर आप धूप में अधिक घूमते है तो फिर रात को यह प्रयोग करे.

  • जामुन के बीज का पाउडर, आम के पत्ते का पेस्ट या पाउडर, गुल, हल्दी और मलाई का एक पेस्ट बनाए.
  • 3 ओर 4 बूँद ग्लिसरिन मिलाए और चेहरे, हाथ के त्वचा पर लगाए. यह नुस्ख़ा आपको गोरा बना देगा.

( और पढ़े - सांवली त्वचा हो जाएगी झट से गोरी अपनाएं ये टिप्स )

चीनी और नींबू का स्क्रब लगाए

  • चीनी में थोड़ासा नींबू का रस मिला ले.
  • और पिघला दे और इस को आप फेस स्क्रब की तरह उपयोग करे.
  • इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाएँगे, त्वचा गोरी दिखेगी और फ्रेश हो जाएगी.

( और पढ़े - घर पर ऐसे बनाइये शुगर स्‍क्रब )

मस्सो में गोभी लगाए

मस्सो को भगाने केलिए गोभी का रस चेहरे पर मल दे. इसमें थोड़ासा नींबू का रस मिलाने से गुण और बढ़ जाएगा. 

झाइयो के लिए पुदीना-तुलसी लगाएं 

चेहरे पर पड़ी झाइयो को मिटाने के लिए पुदीना और तुलसी के पत्ते को पीस कर चेहरे पेर लेप करे. एक घंटे बाद धो दे. 

( और पढ़े - 5 मिनट में फटा फट काली काली झाइयों को भगाए )

पपीता करे रंग सॉफ

  • कच्चा पपीता को पीस कर चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स निकल जाते है.
  • पपीता में पपायन एन्ज़ाइम प्रोटीन को सॉफ करने में मदद रूप है.
  • इसीलिए यह त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है.

पपीता के पेस्ट में आप और भी सामग्री मिला सकते है.

(और पढ़े - पपीते के फायदे और नुकसान )

स्टीमिंग से करे पोर्स ओपन(pores open)

  • एक केट्ल में पानी गरम करे और जब स्टीम आने लगे तो चेहरे पर स्टीमिंग करे.
  • साथ साथ रूई  से चेहरा सॉफ करते जाए.
  • स्टीमिंग से पोर्ज़ खुल जाएंगे और मैल निकल जाएगी.
  • इसके बाद बरफ या ठंडे पानी से चेहरा धोए ताकि पोर्ज़ फिर छोटे हो जाए. 

गुलाब से चेहरे पर चकमक (glow) लाए

गुलाब के फूल के पत्ते, नारंगी के छाल का पेस्ट, थोडीसी मलाई, पीसा हुआ जायफल का एक पेस्ट बना ले और चेहरे पर लेप करे रोज रात को. चेहरा गोरा होगा, खामियां जैसे की रिंकल्स और काले धब्बे (black spots) निकल जाएँगे और आप का फेस चमकने(glow) लगेगा.

(और पढ़े - चेहरे के दाग धब्बे मिटने के उपाय  )

दही - मुलतानी मिट्टी - हल्दी का मिश्रण लगाए

  • Gharelu nuskhe for glowing face in hindi, में एक और नुस्ख़ा है जो दही पर आधारित है.
    दही और मुलतानी मिट्टी और हल्दी का मिश्रण एक सर्वोत्तम लेप है चेहरे के सौंदर्या को निखारने के लिए.
    दही में लैक्टोबैसिलस होते है जो अन्या बॅक्टीरिया का नाश करते है और त्वचा को सॉफ कर देते है.

( और पढ़े - ऐसे मुल्तानी मिटटी से पाए बेदाग निखरी त्वचा )

नीम से करे ब्लैकहेड्स का इलाज

नीम के फायदे हरेक इंडियन जनता है. चेहरे पर नीम के पत्ते का पेस्ट लगाने से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स दूर हो जाते है क्योंकि नीम में एंटी बैक्टीरियलऔर एंटी -फंगल तत्त्व भी होते है.

( और पढ़े - 5 मिनट में ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय )

रंग सॉफ करने के घरेलू नुस्खे - Easy beauty tips for girls/women face in hindi

  • अगर रंग गोरा करने के लिए क्रीम बनाना है आप को तो फिर आप nariyal ka tel लें और इस में शहद, हल्दी का पाउडर, गुलाब के पंखुड़ी का पेस्ट और शहद को मिला दे. हर रोज इस का प्रयोग करने से चेहरा सॉफ्ट, fully moisturised और फ्रेश दिखेगा. 30 मिनिट के बाद माइल्ड साबुन से धो देना चाहिए. झाइया हटाने के घरेलू नुस्खे इन हिन्दी में यह एक असरकारक नुस्ख़ा है.
  • अगर आप को pimples dur karnaहै और डार्क स्पॉट्स है तो नीम के पत्ते ले और पेस्ट बनाए, गेंदे के फूल का पेस्ट बनाए और गुलाब की पंखुड़ी का पेस्ट बनाए. मिश्रण करके त्वचा में अच्छी तरह मल दे और रात भर छोड़ दे. सवेरे हल्के गरम पानी से धो दे और एक महीने के बाद देखिए रिज़ल्ट्स. 
  • Jhaiya hatane ke nuskhe में एक और तत्त्व है जो धब्बे भी हटा देता है और वो है संतरे का छिलका. सुखा के पाउडर बना के उपयोग करे और फ्रेश का पेस्ट बनाए और इस का लेप लगाए. 
  • Face saaf karne ke tips in hindi जानना चाहते है तो बिल्कुल आसान तरीका है की आप स्टीमिंग करे. केमिकल क्लेन्सर से स्टीमिंग बहुत ही असरकारक है क्योंकि वो छिद्र को खोल देता है और डर्ट को बाहर निकल देता है. डेड स्किन सेल्स को भी हटाना आसान हो जाता है स्टीमिंग करने पर.
  • अगर आप की त्वचा ज़्यादा ही आयिली है तो जानिए दादी मा के नुस्खे इन हिन्दी फॉर फेस. मुलतानी मिट्टी का पेस्ट लगाने से यह आयिल को सोख लेता है. ककड़ी के स्लाइस से त्वचा को घिसने पर ऑयलीनेस कम हो जाता है. बेसन का लेप भी फायदेमंद है. टमाटर और अनानास को चेहरे पर घिसने से ऑयलीनेस कम हो जाएगा. पीपल के पत्ते, पुदीना, बरगद के पत्ते और आम के पत्ते का भी आप पेस्ट बना के प्रयोग कर सकते है. सेब का लेप उत्तम है आयिली त्वचा के लिए और इस से झाइया भी दूर हो जाएगी क्योंकि इस मे अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होता है. आप को आश्चर्या होगा मगर तेली त्वचा पर अरंडी का तेल(castor oil) , नारियल का तेल और हल्दी का लेप बहुत ही फायदेमंद होता है. 

( और पढ़े - चेहरे का रंग गोरा और साफ़ करने के घरेलु उपाय )

त्‍वचा की देखभाल ऐसे करे - Beauty tips for skin in hindi

  • Face gora kaise kare in hindi ​आप ने जान लिया. अब इस स्थिति को बनाए रखना है. धूप में त्वचा को खुल्ला ना रखे. हमेशा कपड़े से ढक के रखे ताकि UV किरणों से चेहरा काला ना पड़ जाए. 
  • हमेशा अपने चेहरे को माइल्ड साबुन से धोते रहिए. ज़्यादा आयिली त्वचा वालो को यह सूचना है की साबुन का प्रयोग करने के बदले बेसन और चावल के आटे का प्रयोग करे. 
  • हंसते रहे और तनाव से मुक्त रहे.

( और पढ़े - जाने त्वचा की देखभाल के असरदार व आसान टिप्स )

यह होम मेड घरेलु ब्यूटी टिप्स ज़रूर अपने आपको बहुत फायदा होगा|

TAGS : #Dadi maa ke desi gharelu nuskhe upay tarike for face beauty tips hindi mai #gharelu nuskhe for face in hindi #face ke liye gharelu nuskhe in hindi #beauty tips and tricks at home #shahnaz hussain beauty tips#dadi maa ke nuskhe in hindi for face #home remedies for face #homemade beauty tips in hindi#gharelu face pack #beauty tips for face whitening in hindi #natural beauty tips #gharelu nuskhe in hindi beauty tips in malayalam/ tamil/ marathi

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

66 Comments

mohit, Jul 25, 2018

thanks

पुष्पिंदर सूरी, Mar 07, 2018

मेरी जल्दी ही शादी होने वाली है मेरा चेहरे पर बिल्कुल ही ग्लो नहीं है मैं अपने चेहरे पर ग्लो लाना चाहती हूँ इसीलिए मुझे आ दादी माँ के घरेलू नुस्खों दवारा कोई ऐसे स्टीक उपाय बताएँ जिनसे मेरा चेहरा सुंदर हो सके|

अभिजीत अरोड़ा, Feb 24, 2018

गोरी रंगत के लिए मजीठ हल्दी चिरौंजी का पाउडर लें इसमें थोड़ा सा शहद नींबू और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे गरद बांहों पर लगाएं और एक घंटे के बाद चेहरा धो दें। ऐसा सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का रंग निखर जाएगा।

रेशमा अग्रवाल, Feb 23, 2018

बालों के गिरने या टूटने पर सिर में नींबू के रस में नारियल का तेल मिला कर हल्के हाथो से सिर की मालिश करे बाल मुलायम हो जाएँगे और डेंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी|

नेहा शर्मा, Feb 22, 2018

गोरी रंगत के लिए मजीठ हल्दी चिरौंजी का पाउडर लें इसमें थोड़ा सा शहद नींबू और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को चेहरे गरदन बांहों पर लगाएं और एक घंटे के बाद चेहरा धो दें ऐसा सप्ताह में दो बार करने से चेहरे का रंग निखर जाएगा।

सोहन सिंग, Feb 21, 2018

बादाम भी रंगत निखारने का काम करता है। रात को 10 बादाम पानी में भिगोकर रख दें। सुबह उसे छील कर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाएं और इस पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाकर स्क्रब करें।

Mukesh kumar, Feb 11, 2018

I got very nice knowledge from your article.

Divesh patel, Jan 01, 2018

Thank you for sharing your favorable views

Divyasree, Dec 15, 2017

apke page mein face beauty tips in hindi mein bahut achche se bataye gaye hai great job

Arti Maurya, Nov 20, 2017

Dry skin ke liye kiya tips hain jisse winter season mai iski nami bani rahe

 

कंगना भट्, Feb 26, 2018

मसूर की दाल का पाउडर लें इसमें अंडे की जर्दी नीबू का रस व कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें रोज इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं सूखने पर ठंडे पानी से धो लें चेहरे का रंग निखर जाएगा।

मंजू बंसल, Sep 26, 2017

मुझे अपने चेहरे की सुंदरता को फिर से वापपीस पाना है मैं चाहती हूँ की आप मुझे कुच्छ दादी मा के घरेलू नुस्खे बताइए जिससे की मेरा चेहरे पर फियर से निखार आ जाए|

संजू, Jul 25, 2017

दादी मा के घरेलू नुस्खे के उपाए में चेहरे की सुंदरता कैसे लाएँ विस्तार से समझाएँ ताकि मैं भी अपने चेहरे को सुंदर बना सकूँ

riya, Jun 14, 2017

Mere face par chote chote dane ho gye jski m medicine bhi khari hu ye hut ni rahe aise Me mujhe kya krna chahiye

Gagan, May 02, 2017

Ye upaaye kitne din tak karne padengy ..jisse ye thek ho jaye

Tarini, Mar 20, 2017

Thanks for nice beauty tips

Jyoti, Feb 10, 2017

besan mei thoda nimbu aur thodi haldi ila le lep bana ke lagaye aur fir mal ke utar le unchahe baal hat jayenge

sadhana sharma, Feb 03, 2017

anchahe balo ko hatane k liy koi upay bataiye didi

 

misha, Feb 03, 2017

anchahe balo ko hatane ke upay mein aap papite(papaya) estemaal kare papaya for unwaned hairs bahut effective hota hai papaya ko kaat ker pees lein pise hue papite mein se 2 chmach pise hue paite ka paste nikal lein es paste mein adha chamach haldi mila lein 15 min tek chehre ki masache kare 15 min baad dho lein hafte mein do baree es paste ko lagain apke unchahe baal khatam hone lagenge.

Tekjot, Nov 24, 2016

Aloevera glowing skin paane ka aasan tarika daily 10mins tak laga kar rakhe face ko glowing soft banata hai

Sweta, Nov 07, 2016

masoor daal ka gharelu pack bana kar nuskhe ki tareh face pe use kare

sakti, Oct 15, 2016

Haldi me gulab jal ko milakar chehre aur garden par lagan chahiye aur saade pani se dho lena chaiye isse aapke chehre ki rangat barkaraar rahegi

seema, Oct 13, 2016

Oily Skin Care Tips in Hindi main or bhi jaldi btao meri saadi hone wali h

vicky, Oct 10, 2016

mujhe aapke face ke gharelu nuskhe bhut ache lage maine inko istemaal bhi kiya tha kafi asardaar hai

Umed, Oct 01, 2016

face glow gharelu nuskhe daily karne chaiye kya

Raman, Sep 30, 2016

homemade nuskhe for glowing skin haldi ka lep lagaye

Geet, Sep 28, 2016

besan natural bleach hai face ke nuskhe mei kaam aati hai

Panav, Sep 26, 2016

face nuskhe safe aur natural hote hai

Tarak, Sep 24, 2016

glycerin use kare face glow ke liye gharelu nuskhe

Vidhu, Sep 22, 2016

face pe glow lane ke gharelu nuskhe tarike share kare

Ekroop, Sep 19, 2016

kaise gharelu nuskhe jhaiya ko hatya ja sakta hai

Yaduvir, Sep 17, 2016

kaccha dudh face k liye gharelu upaye gora aur soft karne ke liye

Hukmi, Sep 14, 2016

dadi maa ke gharelu nuskhe for face kafi faydemand hai dhanywad

Vinati, Sep 12, 2016

amla ka murraba roj khane se rang nikharta hai

Yahvi, Sep 10, 2016

honey almond ka scrub bana kar dadi maa ke nuskhe for face mei use kare

Tuka, Sep 08, 2016

khoob pani piye face par glow lane ke gharelu upaye laane ke liye

Gunkirit, Sep 06, 2016

gharelu nuskhe for glowing face pack mei kaise use kare

Sukrit, Sep 03, 2016

chehre ke liye gharelu tips bataye

Rima, Aug 30, 2016

face ke liye gharelu nuskhe hindi me bhi bataye

Sajiv, Aug 29, 2016

7 din mei asar karne wale desi nuskhe face ke liye kaun se hai

kavya, Aug 25, 2016

Thanks so Much

maheen, Aug 23, 2016

mere face pr bhut pimpel niklte h or pimple k dark black circle ho gye kya kru plz tell me

Vaikhan, Aug 22, 2016

besan 2 chammach sarso ka tel 1 chammach thoda sa dudh mila kar paste bana le yeh desi nuskhe for glowing skin bahut jalsi asar karta hai

sweeti reddy, Aug 20, 2016

Face ma buhut pimpla hogaya h kya karu plz plz reply

sanam, Aug 19, 2016

Agr face py Dane nikal aye or Dana khatam hony k baad os jaga chotta sa sorakh ban jata ha plz reply

kasak, Aug 17, 2016

Mera skin pe glow nhi ..glwo karne k liye kya kare ham ?

riya, Aug 15, 2016

lzz help me Mere face par dane h aur khujli bahut hoti h ko homemade solution bataye

meera, Aug 14, 2016

Mere chehre kale dag hai kasa meta ga

neha, Aug 11, 2016

Merit skin dry hai kiya karu samojh nahi ahta.or sukhi crim lagane se skin kharab hoti hai.plz koi tips dijiye.

kushbu, Aug 08, 2016

Khushk or milli julli skin wale 3 se 6 minute tak steaming karein.

ravi, Aug 05, 2016

mera chehre pr kuchh dane nikl aaye he aur dane ke kale kale nisan bhi pr gye he plz mujhe btaye kese me apne skine ko chikna kr sakta hoo plz help me

rohit kumar, Aug 02, 2016

Meri umar 30+ hai mere chehre me chote chote kale dag ho gaye hai plz ise khatam karne ke liye kuch bataye.

shikha, Jul 31, 2016

mere naak pe til hai til ko maine bahut baar nikalaa naakhoon se phir bhi wo aati hai to til ko kaisa nikalu hamesha k liye plzz

sarla, Jul 30, 2016

1 cup doodh main 1spoon lemon ka ark mila kar nakhano par lagain.

vidhi, Jul 28, 2016

mere chahre pe bhut pimples hote h dadi maa ke nuskhe for glowing skin ke tips ache lge or maine use kiya mujhe acha lga

pahi, Jul 26, 2016

Merit skin dry hai kiya karu samojh nahi ahta.or sukhi crim lagane se skin kharab hoti hai.plz koi gharelu nuskhe for face tips dijiye.

bhavana, Jul 24, 2016

gharelu nuskhe for glowing face jo aapne btaaye h sabhi aasan or ghar me hi mil jaate h thanks

seema, Jul 23, 2016

cahere ko oil free kaise kare gharelu nuskhe for face in hindi ke aapke aartical me oil free face k tips kam h or de do

kanita, Jul 21, 2016

mera face ka colour bhut dark hai face ke liye gharelu nuskhe in hindi me btayen

Zora, Jul 20, 2016

dadi maa ke nuskhe for glowing skin in hindi

pankaj, Jul 19, 2016

clean or chamkata face paane ke liye bhut acha aartical h

kanak, Jul 17, 2016

mere face pr bht sare dane ho rh h chote chote unm bht drd bh hota h plz help plz

Pusha, Jul 16, 2016

dahi mei nimbu kas ras mila kar lagane se nikhar aata hai yeh hai ek desi nuskhe for face beauty

Yogesh, Jul 13, 2016

dadi maa ke nuskhe neem ke paate aur chandan ko pees kar lagaye

Ojasvi, Jul 10, 2016

glowing skin ke liye gharelu tusli ko pees kar lagaye nuskhe

Shlesh, Jul 07, 2016

patanjali ka aloe vera gel face ko glwoing aur soft karta hai ise daily lagaye gharelu tips

Tanvi, Jul 05, 2016

baadam ko dudh mei mila kar lagane se jhaiya khatam ho jayegi

Urmi, Jul 03, 2016

paka hue papite se face pe massage kare