चिरौंजी का घरेलू फेस पैक : कोई भी परंपरागत व्यंजन बने, मिठाई बने और इस मे चीरोंजी ना हो वो तो सोच भी नही सकते है| भले आज कल बादाम, अखरोट और पिसता का चलन ज़्यादा हो गया है मगर चीरोंजी जैसी स्वादिष्ट और अनोखी चीज़ और कोई नहीं है| खाने मे मजेदार, पोष्टिक और गुनो से भरपूर, चीरोंजी चेहरे के त्वचा के लिए भी बेहद फयदेमंद है|
चिरौंजी को अँग्रेज़ी मे बूचाननिया लंज़न कहते है और इंडिया मे चीरोंजी, चरोली, चिरोलो जैसे नामो से पहचाना जाता है| दिखने मे दाल जैसे होते है मगर खाने मे नटी टेस्ट है और स्वाद भी अनोखा है| चीरोंजी मे प्रोटीन है और फैटी ingrediants का प्रमाण 50% जितना है| यही गुण चीरोंजी को चेहरे को सवारने के लिए बहुत उपयोगी है. चीरोंजी को बेस बना के कई अलग प्रकार के फेस पैक आप घर पर तैयार कर सकते है| चेहरे को लचीला, सिल्की सॉफ्ट, दमकता और सुंदर बनाने के लिए चीरोंजी बहुत फायदेमंद है और साथ मे इस का खास गुण है की बारीक बालो को निकल देता है और ग्रोथ पर नियंत्रण करता है |पढ़िए चिरौंजी से चेहरा गोरा बनाने के नुस्खे और अनचाहे बालो को हटाने के उपाय |
( और पढ़े - अनचाहे चेहरे के बाल हटाए सिर्फ 15 मिनट में )
चिरौंजी फेस पैक बनाने की विधि
सरल और असरकारक चिरौंजी फेस पैक गोरेपन के लिए:
चिरौंजी को रात भर दूध मे डाल के भिगो के रखे और सवेरे पेस्ट बना ले| इस मे हल्दी और शहद मिलाए और चेहरा तो क्या बाहों पर और गले पर भी लगाए| सूखने पर अच्छी तरह घिस घिस के निकले और फिर पानी से धो दे|
( और पढ़े - चिरोंजी खाने के फायदे )
चिरौंजी हेयर रिमूविंग पैक
केमिकल हेयररिमूवर चेहरे पर उपयोग करने के बजाए यह चिरौंजी हेयर रिमूविंग फेस पैक का उपयोग करे:
सभी घातक को मिक्सर ग्राइंडर मे बारीक पाउडर बना के रख ले| अब जब भी उपयोग करना है तब एक चम्मच ले और दूध की मलाई मे भिगो के रखे| 15 मिनिट के बाद चेहरे पर लेप करे और सूखने दे| उंगली गोल घुमा के घिसे ताकि सूखा हुआ लेयर निकल जाए| यह मिक्स्चर चिकना होता है इसीलिए चेहरे पर के बारीक बाल चिपक जाते है| घिसने से फेस पैक लेयर उठ जाता है और साथ मे महीन बालो को भी उखाड़ देता है| महीने मे एक बार यह प्रयोग करे या हफ्ते मे तो चेहरे को रुख़ बदल जाएगा|
एक और पद्दति है जिस मे चीरोंजी को राई के बीज के साथ मिला के भिगो के रखे और फिर ग्राइंड कर के पेस्ट बना के चेहरे पर लगाए| राई का पेस्ट भी चिकना होता है और महीन बाल इस मे चिपक जाते है| सूखने पर घिसने से बाल भी निकल जाते है|
( और पढ़े - शरीर से अनचाहे बालो को हटाने के सरल उपाय )
चिरौंजी फेशियल वैक्सिंग
एक दूसरा तरीका चिरौंजी फेस पैक का, इस तरह करे जो waxing का काम करके चेहरे पर के बाल को हटा देती है|
सभी सामग्री मिलाए यह thick, चिकना पेस्ट होगा जो चेहरे पर स्प्रेड करे| अब इन पर कपड़े की पत्तिया लगाए जो चिपक जाएँगे| सूखने दे, अब पट्टी का एक और पकड़ के खींचे तो लेप के साथ अनचाहे बाल भी निकल जाएँगे|
चिरौंजी के उपयोग से चेहरे का त्वचा hydrate हो जाती है, हरा भरा लगता है और झाई, झुर्रियां खत्म हो जाती है| साथ मे बाल भी निकल जाते है और चेहरा सुंदर और जवान दिखता है| आज कल चिरौंजी महेंगी है मगर थोड़ासा लाए और उपयोग करे| काफ़ी फर्क पड़ेगा |
TAGS: #chironji for skin in hindi #चिरोंजी फेस पैक #चिरौंजी in english #चारोली #chironji ke fayde in hindi #chironji for pigmentation in hindi #face pack for fairness in hindi #फेस पैक बनाने के घरेलू उपाय #फेस पैक बनाने के तरीके #फेस पैक कैसे लगाये
Jeenat Aman, Nov 08, 2017
Aapno jo gora hone wala facepack bataya hai kiya wo boys ke liye bhi applicable hai ya nahin hai please help me kiyunki mera bhai ka rang bahut kala hai.