अनचाहे फेस के बाल गायब सिर्फ 15 मिनटों में - How Get Rid Unwanted Hair in Hindi

अनचाहे

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलु उपाय (chehre ke baal hatane ke gharelu upay, anchahe baal hatane ka tarika in hindi): चेहरे की त्वचा लचीली और दमकती हो तो रौनक बढ़ जाती है| मगर कुदरत का खेल है की त्वचा की रक्षा के लिए बाल दिया है और यह अगर चेहरे पर हो तो सौंदर्या मे दाग लग जाता है| आज कल बालो को हटाने के लिए कई ऐसे आधुनिक उपाय है जैसे की एलेक्ट्रोल्य्सिस और लेज़र हेर रिमूवल को कायम रखने के लिए बालो को हटा देते है| मगर घर पर उपाय कैसे करे अनचाहे बालो को निकालने के लिए| अनचाहे बालो से छुटकारा (Anchahe balo se chutkara) पाने के लिए कई ऐसे चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय है| देखे कैसे और क्या है यह घरेलू बाल निकालने के नुस्खे|

1. मैकेनिकल पद्धति से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के उपाय - Unwanted Hair Remove Tips in Hindi
2. हेयर रिमूवर सबसे सरल चेहरे के बाल हटाने का घरेलु उपाय - Hair Remover for Unwanted Hair on Face
3. लेज़र से अनचाहे बालो से छुटकारा पाए - Laser Hair Remover to Get Rid of Facial Hair
4. चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय - Homeremedies Tips to Remove Unwanted Face Hair in Hindi

5. चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय - How to Remove Facial Hair Tips in Hindi 

मैकेनिकल पद्धति से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के उपाय - Unwanted hair remove tips in hindi

मैकेनिकल पद्धति से चेहरे के अनचाहे (chehre ke unchahe baal) बाल हटा सकते है| इस मे अलग तरीके है| चेहरे के अनचाहे बालो को हटाना है तो शेव करे| यह ग़लत फैमी है की जब बाल फिर से उगेंगे तो थिक और हार्ड होंगे| ट्विन या ट्रिपल ब्लेड रेज़र का इस्तेमाल करे और हमेशा फ्रेश रेज़र उसे करे| 
चेहरे के बालो से छुटकारा पाने के लिए (get rid of facial hair in Hindi) का एक और तरीका है प्लकिंग| ट्वीज़र्स के उपयोग से एक एक बाल को पकड़ के जड़ मूल से उखाड़ दिया जाता है| होंठो पर के बाल और आइब्राउस के आस पास के बाल इस तरीके से हटाए तो लंबे समय तक राहत मिलेगा| 
अनचाहे बालो से छुटकारा (unchahe balo se chutkara) पाना है, खास कर के एयेब्रोव्स याने बोहे और होंठो पर तो थ्रैडिंग करवाए| खुद को करने मे तकलीफ़ होगी तो कोई सहेली का सहारा ले या तो ब्यूटीशियन को बुलाए| धागे से बालो को पकड़ मे लिया जाता है और उखाड़ा जाता है जिस से बाल लंबे समय तक फिर से उगते नहीं है|

हेयर रिमूवर सबसे सरल चेहरे के बाल हटाने का घरेलु उपाय - Hair remover for unwanted hair on face

यह सरल और आसान तरीका है अनचाहे बाल हटाने के लिए| हेयर रिमूवर क्या है? (Hair remover kya hai?) हेयर रिमूवर मे मुख्य तत्त्व पोटाशियम या calcium thioglycolate होता है| यह केमिकल केरटिन को कमजोर बना देता है और बाल कमजोर होके आसानी से घिसने पर निकल आते है| हेयर रिमूवर का उपयोग करने से पहले एक बिंदु आप के चेहरे पर लगा के देखे की कोई एलर्जिक रिएक्शन होता है या नहीं|

लेज़र से अनचाहे बालो से छुटकारा पाए - Laser hair remover to get rid of facial hair

आज कल विदेश मे ऐसे पोर्टबल यंत्र मिलते है जो है लेज़र आधारित है | लेज़र हेयर रिमूवर (Laser hair remover) के किरण से बालो के जड़ो को जला दिया जाता है| यह कीमती है और घर पर आराम से इस का उपयोग आप कर सकती है| लेज़र हेर रिमूवल सभी लोगो मे पर्मनेंट एफेक्ट नहीं देता है और यह महंगा है तो बेहतर है की अनचाहे बालो को दूर करने के उपाय (anchahe balo ko door karne ke upay) घर पर ही करे| 

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय (chehre ke baal hatane ke gharelu upay in Hindi) अब आगे जानिए| इसमे घर पर उपलब्ध सामग्री का उपयोग होता है और असरकारक भी है|

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय - Homeremedies tips to remove unwanted face hair in hindi

लेमन शुगर सलूशन अनचाहे बालो से छुटकारा दिलाए - Lemon sugar solution is a gharelu nuskhe for hair removal

2 चम्मच चीनी मे 5-6 चम्मच पानी और 2 चम्मच नींबू का रस मिलाए| अच्छी तरह मिलाए| ब्रश या रुई से चेहरे पर लगाए और सूखने दे| ऐसे 2-3 बार करे| अच्छी तरह सूखने पर पानी से धोए और चेहरे को घिसे| बाल भले ना निकल जाए जड़ मूल से मगर नींबू और चीनी से बालो का रंग हल्का हो के दिखाई नहीं देगा और त्वचा भी गोरी होने लगेगी|

लेमन शुगर वैक्सिंग से अनचाहे बालो को दूर करे - Lemon sugar waxing for face ke hair remove tips in hindi 

सिर्फ़ चेहरे पर ही नही बल्कि शरीर पर अनचाहे बालो से छुटकारा पाने के लिए लेमन शुगर वैक्स घर पर बनाए| एक आधा कप चीनी मे एक-दो चम्मच पानी डाल के गरम करे ताकि थिक स्टिकी सिरप बने| अब इस मे एक नींबू का रस निचोड़ के ठंडा होने दे| ब्रश से चेहरे पर लगाए और थिक लेयर बनाए| अब तोड़ा सूखने दे और स्टिकी हो जाए तब कपड़े के पट्टी को चिपका दे चेहरे पर और फिर बिल्कुल सूखने दे| कपड़े की पट्टी को बाल जिस दिशा मे उगते है उस दिशा मे खींच के निकाले तो पट्टी और शुगर अनचाहे बालो को भी खींच निकालेगा| फेस के बाल हटाने के उपाय ( Face ke baal hatane ke upay) कई है मगर यह सरल और असरकारक है| चीनी के साथ आप गुड भी मिला के थिक सिरप बना के इस्तेमाल कर सकते है|  चीनी का चाशनी के बदले मे थिक शहद का भी उपयोग किया जा सकता है|

अनचाहे बालो को हटाने के लिए अंडे का उपयोग करे - Egg to get rid of facial hair in hindi 

चेहरे की त्वचा को पोषण भी दे और अनचाहे बालो से दूर करने के उपाय भी एक साथ करे अंडे के उपयोग से| अंडे को तोड़ के सफेद भाग अलग निकाल ले| इस को एक कटोरी मे डाले| इस मे अब एक चम्मच कॉर्नफ्लोर या स्टार्च पाउडर डाल के अच्छी तरह फेट ले| थोड़े बूँद नींबू का रस डाले| अब यह पेस्ट को ब्रश से चेहरे पर अच्छी तरह लगा ले| एक लेयर तोड़ा सूखे तो दूसरा लेयर लगा ले| अब आप यह लेप को अच्छी तरह सूखने दे एक घंटे तक और फिर उखाड़ के निकाले तो जो बाल फ़से है इस फेस पैक मे वो भी उखाड़ जाएँगे| अनचाहे बालो को हटाने के टिप्स (Unchahe balo ko hatane ke tips) मे यह अंडा टिप बहुत अच्छा है| हफ्ते मे तीन बार करे तो चेहरे पर के सभी बाल साफ हो जाएँगे|

हल्दी पपीता चेहरे के बाल हटाने के असरदार घरेलू उपाय - Haldi Papita for face ke hair remove tips in hindi 

फेस के हेयर रिमूव टिप्स (Face ke hair remove tips in hindi) आगे जानिए कैसे पपीते और हल्दी का इस्तेमाल करे| कच्चे पपीते मे पपायन एन्ज़ाइम होता है जो प्रोटीन को नरम कर देता है| मृति कोशिका को पिघला देने के साथ बालो को भी नरम बना देता है| हल्दी मे भी थोड़े बहुत ऐसे गुण है| कच्चा पपीता ले के उस को अच्छी तरह मिक्सर मे बारीक पेस्ट बनाए| दो बड़े चम्मच पेस्ट लेके इस मे आधा चम्मच हल्दी मिलाए| यह पेस्ट चेहरे और शरीर पर उपयोग किया जा सकता है| इस पेस्ट से त्वचा को 10 मिनिट तक घिसे और फिर धो दे तो अनचाहे बालो से छुटकारा मिलेगा|

एलोवेरा और बेसन से करे अनचाहे बालो से छुटकारा पाने का उपाय - Aloe vera aur besan for face hair removal tips in hindi 

अनचाहे बाल हटाने का तरीका ( anchahe balo se door karne ke upay) एक और है जिस मे एलो वेरा और बेसन का उपयोग किया जाता है पपीते और हल्दी के साथ| ताज़ा एलो वेरा का बीच के जेल का पेस्ट बनाए| कच्चे पपीता का पेस्ट बनाए| दोनो को मिलाए और आधा चम्मच बेसन डाले और 1/4 चम्मच हल्दी| थोड़े बूँद तेल डाले| यह अच्छी तरह मिलाए| अनचाहे बाल हटाने के तरीके मे यह लेप को चेहरे पर लगाए| थिक लेयर बनाए और 30 मिनिट तक सूखने दे| बिल्कुल सूख जाए तो  कपड़े की पटटी के सहारे बालो के उगने के विरुद्ध दिशा मे घिसे तो बाल भी लेप के साथ निकल जाएँगे| फिर चेहरा धो दे और बेबी आयल लगा ले|

हल्दी ओट्स से करे चेहरे से अनचाहे बाल ख़तम करने करने के उपाय  - Haldi oats for unwanted hair removal tips in hindi

ओट्स बहुत चिकने होते है| हल्दी मे गुण है की बालो का रंग हल्का कर देता है| ओट्स को कुचल के गरम पानी डाल के पेस्ट बना के ठंडा होने दे| अब इस मे थोड़ी सी हल्दी मिलाए और गुलाब जल भी डाले और चेहरे पर लगा के सूखने दे| एक घंटे के बाद धो दे|

चेहरे से बाल हटाने के उपाय में प्याज़ और तुलसी के रस का उपयोग करे - Pyaj aur tulsi ka ras for unwanted hair on face

अनचाहे बालो को दूर करने के उपाय (anchahe balo ko door karne ke upay) मे प्याज और तुलसी भी असरकारक है| ऐसे तो प्याज का रस बाल उगाने के लिए सर पर लगाया जाता है मगर जब इस का मिश्रण तुलसी के रस के साथ हो तब यह बालो को निकालने का काम करता है| एक बड़े प्याज का जूसर मे रस निकाले और छान ले| ऐसे ही 50 ग्राम तुलसी के पत्ते का पेस्ट बना के पानी डाल के रस अलग करे| प्याज का रस और तुलसी का रस मिलाए| चाहे तो प्याज और तुलसी के पत्ते को कुचल के पेस्ट बनाए| यह रस या पेस्ट चेहरे पर लगाए और सूखने दे और फिर धो दे| हफ्ते मे 3 बार करने से अनचाहे बाल निकल जाते है| चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय मे यह नुस्खा बहुत सरल और कामयाब साबित हुआ है|

अनचाहे बालो को दूर करने के उपाय में कपूर और वाइट पेप्पर का उपयोग - Kapoor and white pepper natural homeremedie for unwanted hair removal tips in hindi

वाइट पेपर (white pepper) उसे कहते है जब काली मिर्च कच्ची होती है तो उस का छिलका निकाला जाता है| वाइट पेपर उपयोग करे या काली मिर्च पाउडर का उपयोग करे| फेस के बाल ख़तम करना चाहते है और स्किन ज़्यादा सेन्सिटिव नहीं है तो यह चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का उपाय करे| एक चम्मच बादाम का तेल ले और उस मे दो चम्मच वाइट पेपर पाउडर डाले और एक चम्मच कपूर| इन को अच्छी तरह मिला के पेस्ट बनाए और यह लेप कर दे चेहरे पर| इस मिर्च से जलन होगा तो पहले थोड़ा सा लगा के देखे की सहन होता है या नहीं|

बाल हटाने के उपाय में उड़द मसूर दाल का उपयोग - Urad masoor dal home remedies to remove face hair tips in hindi

फेस के हेयर रिमूव टिप्स (face ke hair remove tips in hindi) में जानिए उपयोग उड़द और मसूर का| उड़द बहुत चिकना होता है| मसूर की दाल बालो को नरम बना देती है| दोनो का उपयोग करे अनचाहे बालो को हटाने के लिए, शरीर या चेहरे पर से| उड़द दाल पाउडर ले 2 चम्मच, मसूर दाल पाउडर ले एक चम्मच और मिला ले| अब इस मे दूध डाल के थिक पेस्ट बनाए और थोड़ा सा शहद भी डाले| इस पेस्ट को आधे घंटे तक रहने दे तो बहुत थिक और चिकना होगा| यह पेस्ट को अच्छी तरह चेहरे पर लगाए और दो या तीन बार लगाए ताकि थिक लेयर बने और सभी बाल इस मे चिपक जाए| सूखने पर ऐसे ही घिस घिस के निकाले तो फसे हुए बाल खींच कर निकल जाएँगे| फिर चेहरा गुलाब जल से धो दे और चंदन का पेस्ट लगाए ताकि जलन ना हो|

अनचाहे बाल ख़तम करने के घरेलू नुस्खे में गुलाब जल और फिटकरी का उपयोग - Homemade methods to remove hair from face in hindi

एक और अनचाहे बालो से छुटकारा पाने का उपाय (anchahe balo se chutkara pane ka upay) है और वो है फिटकरी और गुलाब जल का प्रयोग| फिटकरी के क्रिस्टल्स लाए और पाउडर करे| एक चम्मच फिटकरी पाउडर मे गुलाब जल मिला के सल्यूशन बनाए और इसे रुई के सहारे चेहरे पर घिसे 10 मिनिट तक| फिर सूखने दे और फिर धो दे पानी से| हफ्ते तक हर रोज यह क्रिया करे और देखे फर्क |

फेविकोल से पाए अनचाहे बालो से छुटकारा - Innovative hair remover for chehre ke baal hatane ke gharelu upay

यह सभी प्रयोग थोड़े से मेस्सी ज़रूर है| इनोवेटिव तरीका है फेविकोल का उपयोग| यह वॉटर बेस्ड एडहेसिव है और सूखने पर एक लेयर जैसा हो जाता है| चेहरे पर फेविकोल का एक लेयर बनाए और तुरंत उस के उपर कपड़े की पट्टी लगा ले और सूखने दे| फेविकोल मे बाल चिपक जाएँगे और कपड़े की पट्टी जब उखाड़ देंगे तो बाल भी निकल आएँगे| चेहरे को गुनगुने पानी से धो के गुलाब जल और मॉइस्चराइजर (moisturiser) लगा ले बाद में|

आहार से अनचाहे बाल कम करे - Food to get rid of facial hair in hindi

अनचाहे बालो से छुटकारा पाने के उपाय (anchahe balo se chutkara pane ke upay) आगे पढ़िए कैसे आहार से कर सकते है| शरीर मे एस्ट्रोजन हॉर्मोन्स जैसे की टेस्टॉस्टरोन की मात्रा बढ़ जाए तो बाल तेज़ी से बढ़ते है और अनचाहे हर जगह पर उगने लगते है| इस को बॅलेन्स करने के लिए एस्ट्रोजन का प्रमाण बढ़ाना होगा| खाने मे ऐसे कई पदार्थ है जिन मे ऐसे नेचुरल फ्लैवोनॉइड्स जो एस्टरोगेन जैसे होते है| खाने मे आप सोयाबीन का उपयोग करे| इन्हे भिगो के खाए| अन्य पदार्थ जो एस्ट्रोजन बढ़ाए वो है ब्राहमी, अलसी के बीज, सौंफ और मुलेठी| इन सभी का चूरन दिन मे दो बार दूध मे मिला के पिए| देसी गुड मे भी मिनरल्स और आइरन ज़्यादा होता है जिस से अनचाहे बाल कम हो जाएँगे|

घरेलु ब्लीच से चहरे के छोटे बाल छुपाए - Bleach to hide facial hair in hindi

महीन बाल है तो निकालने का कष्ट क्यों करे| प्राकृतिक हल्दी और नींबू का रस लगाए तो यह ब्लीच होंगे और दिखाई नहीं देंगे| हाइड्रोजन परॉक्साइड के थोड़े बूँद बेकिंग सोडा मे डाल के लगाएँगे तो भी बाल ब्लीच हो जाएँगे जिस से यह बाल दिखेंगे नहीं |

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय - How to remove facial hair tips in Hindi 

यहाँ पर बताए गये चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय इन हिन्दी जब भी प्रयोग करे तो यह बाते ध्यान मे रखे| 

  • चेहरे को या तो शरीर के अन्य भाग जहाँ पर यह प्रयोग करना है तो पहले गरम पानी से नहा ले या तो गरम पानी मे टॉवल भिगो के वो जगह पर लगाए और सॉफ करे| 
  • जिस भी प्रयोग से बाल खींच के निकाले जाते है तो उस प्रयोग के बाद चेहरे पर मलाई या चंदन या दूध या गुलाब जल लगा ले ताकि जलन कम हो और बरफ घिस दे तो लाल सूजन नहीं होगी| 
  • चेहरे पर बाल कम है और बहुत महीन है तो उन को खींच निकालने के बदले ऐसे कुद्रती उपचार करे जिस से रंग हल्का हो जाए बालो का और वो दिखाई ना दे| इस मे हल्दी, दही, दूध, एलोवेरा और फ्रूट जूस के लगाने से रंग हल्का हो जाता है और त्वचा को भी फायदा होता है| 

यह है कई फेस के हेर रिमूव टिप्स (face ke hair remove tips in hindi) और अनचाहे बाल हटाने का तरीका (anchahe baal hatane ka tarika in hindi) | चेहरे पर इस्तेमाल करे और शरीर पर| नेचुरल हेयर रिमूवर से काफ़ी फरक पड़ेगा और केमिकल हेयर रिमूवर से जो त्वचा काली पढ जाती है ऐसा नहीं होगा|

TAGS: #how to get rid unwanted hair in hindi #chehre ke baal hatane ke gharelu upay #अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के उपाय #अनचाहे बाल #chehre ke anchahe baal hatane ke gharelu upay in hindi #unwanted facial hair removal homemade methods to remove hair from face in hindi #baal hatane ke upay #face hair remove tips tarike gharelu nuskhe in hindi #how to remove face hair naturally at home in hindi #unwanted hair removal tips in hindi#permanent hair removal at home in hindi #face se baal hatane ke tips #how to remove hair permanently naturally at home in hindi #home remedies to remove face hair tips in hindi #How to remove facial hair tips in Hindi

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

19 Comments

Rekha, Aug 30, 2018

Mera face pr bahut jayada bal han esa khatam karne ka koi upchar batyan

puja, Jun 21, 2018

chehre ke anchahe baal kaise hota hai

Priya, Apr 28, 2018

chehre ke baal hatane ke gharelu upay mein mein aap chini ko pighla kar esmein nimbu aur shahad mila lein es nuskhe ko aap wax ki tarah estemaal kar sakte hai.

प्रेम लता, Apr 10, 2018

2 चम्मच चीनी मे 5-6 चम्मच पानी और 2 चम्मच नींबू का रस मिलाएँ अच्छी तरह मिलाएँ ब्रश या रुई से चेहरे पर लगाएँ और सूखने दें ऐसे 2-3 बार करें अच्छी तरह सूखने पर पानी से धोएँ और चेहरे को घिसें बाल भले ना निकल जाएँ जड़ मूल से मगर नींबू और चीनी से बालो का रंग हल्का हो के दिखाई नहीं देगा और त्वचा भी गोरी होने लगेगी|

अनिता ग्रोवर, Apr 04, 2018

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय बताइए इसके नुस्खे और तरीके किया हैं कोई अच्छा सा टिप्स हो तो प्लीज़ शेयर मि

प्रीति, Feb 04, 2018

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय नुस्खे और तरीके बताएँ आपके पास कोई टिप्स हों तो वो भी मुझे ज़रूर हि दें|

अनिता, Jan 26, 2018

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय नुस्खे बताएँ इसके कोई टिप्स की जानकारी चाहिए|

 

अंजलि पहुजा, Feb 23, 2018

चेहरे के बाल कैसी हटाएँ इसके कोई घरेलू नुस्खे और उपाय बताइए जिससे मेरा चेहरा सुंदर दिखे

Meena Handa, Jan 24, 2018

Kiya aapke paas koi aisa tarika hai jisse mere underarms ke baal hamesha ke liye gayab ho jaayen agar hai to please bataiye kiyunki chemical se wo kale ho jaate hain.

 

हनी, Feb 05, 2018

चेहरे से बाल कैसे हटाएँ मुझे इसके घरेलू नुस्खे तरीके बताइए हो सके तो आप मुझे इसके कुछ बाड़िया से टिप्स दें

Neena Pandey, Jan 18, 2018

Mere chehare par bahut saare baal hain jis vajah se saara makeup upar upar ubhar jaata hai isliye aap koi tips bataye jinse main in baalon se chutkara pa sakun.

Trisha Gupta , Jan 06, 2018

Monday mere college mai party hai aur mujhe uske liye taiyaar hona hai please aap mujhe koi jaldi asar karne wala koi tips batayen jisse main apne chehare ke unwanted hair gayab kar sakun.

Neetu Arora , Dec 29, 2017

Agar aap chahte hain ki bina kisi parlour mai jaaye aap apne chehre par se anchaye baal gayab kar sako to aap yeh kar sakte hain aap paani mai thoda si chini ghol kar usko apne chehre par scrub karen aapke chehre par se baal gayab ho jaayenge.

Namita, Nov 25, 2017

Eyebrow ke baal kaise kam karen or ptli ke please ans

रजनी अरोड़ा, Sep 27, 2017

मैने सुना है की हेयर रिमूवर इस्तेमाल करने से वो हिस्सा काला हो जाता है जिस हिस्से पर रिमूवर लगा होता है प्लीज़ बताइए क्यूंकी मैं बहुत परेशान हूँ|

महिमा , Sep 26, 2017

मैने सुना है की हम चीनी का भी ब्लीच बना के अपने फेस पर स्क्रब कर सकते हैं पर हमारा स्किन तो बहुत हि सॉफ्ट होता है अगर इसको यूस करने के बाद ये कटना स्टार्ट हो जाए तो किया करें? प्लीज़ हेल्प मी

Richa Kala, Sep 20, 2017

agar aap bedaag aur slim chehra paana chahte hain to aap naagfani ya cactus ka dudh istemaal karen isse aapka face glow to karega saath hi muhanse bhi nahin hona dega.

 

विकास, Nov 23, 2017

चेहरे पर से बाल हटाने के तरीके किया हैं बताइए और उपचार ऐसा होना चाहिए जिसका कि कोई साइड एफेक्ट भी ना हो|

निखिल जुनेजा, Sep 16, 2017

अगर आप अपने फेस पर शहद से स्क्रब करोगे तो फेस पर बाल नहीं रहेंगे और साथ ही आपका फेस ग्लो भी करने लगेगा

चाँदनी, Sep 14, 2017

मेरे फेस पर बहुत बाल हैं जिनकी वजेह से मेकअप करने के बाद वो शो हो जाते हैं प्लीज़ सेजेस्ट मी क्या इन नुस्खो को ट्राइ करने से मेरे फेस में चमक आ सकती है और यह अनचाहे बाल हट जाएँगे? प्लीज़ बताइए

 

अमित कुमार, Oct 22, 2017

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू तरीके उपाय और टिप्स किया हैं जिससे कि मैं अपने चेहरे के बालों को हमेशा के लिए हटा सकूँ| प्लीज़ शेयर मी

रिया सेन, Sep 12, 2017

अगर आप अपने चेहरे पर बाल होने के वजह से परेशान हैं तो आप इसको आराम से दूर कर सकते हैं आप शुगर को यूज करके नेचरल वेक्स बना सकते हैं जो आपके चेहरे से बाल हटाने में आपकी मदद करेगा

 

शुर्ती चौधरी, Nov 20, 2017

चेहरे पर से बाल हटाने के टिप्स किया हैं मुझे ऐसे तरीके या इलाज के बारे में बताइए जिसका कि कोई साइड एफेक्ट भि ना हो प्लीज़ सभी बातें विस्तार मे हि बताएँ|

मीशा कार्तिक, Sep 10, 2017

चेहरे के अनचाहे बालों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं इसको विवरण सहित बताएँ कियोंकि सारी सुंदरता इन अनचाहे बालों की वजह से ख़तम हो जाती है प्लीज़ हेल्प मी विध टिप्स