बालों को सुंदर बनाने के लिए अरंडी का तेल

बालों

अरंडी के तेल के फायदे बालो के लिए (Castor oil benefits for hair in hindi): आरंडी का तेल बालो के लिए उत्तम औषधि और टॉनिक है। अगर आप कैस्टर आयिल बालो के लिए सही तरीके से नियमित उपयोग करे तो आपके बालो को लम्बे समय तक घना और काला बनाये रखेगा। कैस्टर आयिल त्वचा और केश के लिए बहुत ही लाभकारी है और आप बाज़ारू रेडीमेड आयिल इस्तेमाल  करने के बजाय कैस्टर आयिल का उपयोग करे तो फायदा होगा। आईए जानिए अरण्डी के तेल के फायदे (castor oil benefits in hindi)।

अरंडी के तेल के फायदे - Castor oil benefits in hindi

आरंडी का तेल(castor oil) त्वचा के लिए श्रेष्ठ है।

  • सर्दियो में त्वचा को क्रैक होने से बचता है और अगर स्किन इन्फेक्षन हो तो इसे भगाता है।
  • क़ब्ज़ में लॅक्सेटिव की तरह उपयोग करे कैस्टर आयिल।
  • जोड़ो में दर्द हो तो कैस्टर आयल से होता है दर्द का शमन। यह तो सिर्फ थोड़े से ही कैस्टर आयिल बेनिफिट्स है।ख़ास तौर पर बालो के लिए अरण्डी के तेल के काफी फायदे है।

बालों की सुन्दरता के लिए कैस्‍टर ऑयल - Castor oil benefits for hair in hindi

अब जानिए ख़ास अरंडी के तेल के फायदे बालो को बढ़ाने के लिए(castor oil benefits for hair growth in hindi)। संक्षिप्त में बताये तो:

साधारण बालो का स्वास्थ्य सुधारे

  • आपके बाल साधारण है और घना, मुलायम, चमकीला और तंदुरुस्त बनाना है तो आरंडी का तेल के फायदे उठाये।आरंडी का तेल को हल्का गर्म करके उंगलियों के सहारे बालो की जड़ो में 10 मिनिट तक मालिश करे। सर के उपर प्लास्टिक बांधके सो जाये व सवेरे बालो को धो दे।
  • बालो का झड़ना बंद होगा, घने होंगे, काले रहेंगे ओर मुलायम हो जाएँगे।
  • आईब्रोस में बाल कम हो तो उंगली से तेल आइब्रो पर लगाके 10 मिनिट मसाज करे 6 महिने में घने हो जाएँगे।
  • आईलैश(eye lash) को भी तेल से भिगोने से यह लम्बे व घने हो के आँखो का आकर्षण बढ़ाएंगे।

( और पढ़े - ऐसे बेजान बालो को बनाये रेशमी और जानदार )

अरंडी तेल और नींबू का लोशन लगाए

  • आरंडी का तेल साधारण गर्म करे और उसमे निम्बू का रस मिला के बोतल मे भर के बोतल को हिलाये तो यह क्रीम जैसे लोशन बनेगा।
  • इस लोशन को बालो में लगाने से रूसी से रक्षण मिलता है और कैस्टर आयिल के फायदे और अच्छी तरह से दिखाइ देते है।

( और पढ़े - निम्बू के रस के फायदे और नुकसान )

अरंडी के तेल से बाल लंबे करे

  • 3 भाग कैस्टर आयिल और एक भाग नारियल तेल ले।
  • अब जटामांसी, भ्रंगराज, ब्राहमी, तुलसी, आमला और लौकी सभी का रस निकाल के बर्तन में 2 दिन तक रखे।
  • फिर हल्की आंच पर गरम करे और पानी उड़ जाने पर बोतल मे भर ले।
  • यह तेल नियमित लगाने से कैस्टर आयिल बेनिफिट्स से आपके बाल लंबे बाल, घने बाल और काले बालो के रूप मे दिखाई देने लगेंगे। 

( और पढ़े - बालो को लम्बा करने के असरदार उपाय )

बाल झड़ने से रोके

आरंडी के तेल में प्याज का रस और थोड़ा सा निम्बू का रस डाल के खूब हिलाये तो लोशन जैसा हो जाएगा। जहाँ पर बाल झड़ गए है वह पर भी यह गुनगुना गर्म तेल लगाने से फिर से बाल निकल आएंगे।

( और पढ़े - बालो का झड़ना और गिरना रोकने के घरेलु उपाय )

स्कॅल्प इन्फेक्षन (Scalp infection) ठीक करे

रुसी और फंगल इन्फेक्षन हो गया है तो अरण्डी के तेल का इस्तेमाल करे। फिर धो दे। फंगल इन्फेक्षन मे आरंडी के तेल में मिटाकोनोज़ोले (mitaconazole) और टर्बिनाफिन क्रीम ओइंमेंट (terbinafin cream ointment) मिलाके स्कैल्प में मसाज करे।

( और पढ़े - रूसी हटाने के घरेलु उपाय )

अरंडी का तेल और हीना का मिश्रण लगाए बालो को मजबूत बनाए

अगर बालो में कैस्टर आयिल और हीग के पेस्ट का मिश्रण लगाए तो बाल मजबूत हो जाते है और इनका रंग भी सुधर जाता है। हफ्ते में एक बार अरंडी के तेल को बालो मे इतना लगाए के बाल लथपथ हो जाए। एक घंटे के बाद धो दे।

अगर किसी के बाल घुँघराले है और कंघी करने से सेट नहीं होते है तो आरंडी के तेल और निम्बू का रस और एलोवेरा के रस का मिश्रण लगाया जाए तो अच्छी तरह से सेट हो जाएँगे और रफ हेयर भी मुलायम जायेंगे। हर रोज उपयोग करने के बाद एक दिन छोड़ के तीसरे दिन यह बालो में लागाए क्योंकि ज्यादा लगाने से नुकसान हो सकताहै| ( और पढ़े - ऐसे करे घुंघराले बालो की केयर )

और पढ़े>>

TAGS:#castor oil benefits #benefits of castor oil #benefits of castor oil for hair #castor oil benefits for hair #castor oil for hair benefits #castor oil health benefits #castor oil hair benefits #organic castor oil benefits #the benefits of castor oil #benefits of castor oil for hair growth #benefits of castor oil on hair #benefits of castor oil packs #health benefits of castor oil #jamaican black castor oil  benefits #castor oil benefits for skin #black jamaican castor oil #castor hair oil benefits #castor oil capsules benefits #benefits castor oil for hair #black castor oil hair benefits

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

5 Comments

रजनी, Jan 11, 2018

बालों का झड़ना कम नहीं हो रहा है इसे किस तरह से कम करूँ जिससे कि मेरे बाल पहले की तरह सुन्‍दर हो जाएँ और साथ में यह भि बताएँ कि किया कॅसटर आयिल के किया बेनीफीट्स हैं और इसे कैसे बालों में यूज करें?

krishna patel , Jul 30, 2017

Sir mere bal bahut teji se jhan rahe hai aur rukane ka naam hi nahi le rahe hai . Please mujhe koi upay bataiye jisse jhadana aur pakana band ho jaye please sir.

 

Himani , Nov 25, 2017

Sir aap onion juice aur Castrol oil mix karke balon mai laga sakte hain faayeda hoga.

Rakesh kumar, Jun 13, 2017

Mare bal bhut jhadte hai wo jad se hi gir rhe hai mane kaphi English madicen li or kaphi desi dawaiya bhi use ki par jadna band nhi ho rhe hai bt unko chilba deta hu or do manthli bad wo phir girne lagte h m kaphi preshan hu is bjah se koi acha as upaye bto please

Neha shaah, Nov 21, 2016

Mere balo ka jhadna ni thik ho rha h mained bahut sare upay kiye h nariyal ke tel ka b istemal kiya r amla reetha shikakai ko b milakr use kiya bat itne salo se na to mere bal ghane lambe hue hai nahi jhadna bnd huaa hai.so pls kuch asan ghrelu tips btao jo saptah me 2 bar karna ho apna result jaldi dikhae aur tips esy ho.

monika, Oct 31, 2016

castor oil ke fayde aur batain.