5 मिनट में ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय - Blackheads Hatane ke Gharelu Upay

5

ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपाय (home remedies to get rid of blackheads hatane ke gharelu nuskhe in hindi, how to remove blackheads at home in hindi) : “ब्लैकहेड्स” यह शब्द सुनते ही लाल झंडी फरकने लगती है क्योंकि कील मुहांसे से चेहरे का सुंदरता बिल्कुल बिगड़ जाती है| जिन्हे यह हालत हो जाए उन्हे फ़ौरन इस का इलाज करना चाहिए ताकि त्वचा की हालत ना बिगड़े और आगे जाके चेहरे पर घाव, दाग और धब्बे ना पड़ जाए| जानिए ब्लैकहेड्स कैसे हटाए? (blackheads kaise hataye) ब्लैकहेड्स का इलाज (blackheads ka ilaj in hindi) ब्लैकहेड्स हटाने के तरीके और रखे अपने त्वचा को हमेशा लचीला|

ब्लैक हेड्स से 5 मिनट में छुटकारा पाने के लिए इन नुस्खों का भी इस्तेमाल करे

 ब्लैक हेड्स का घरेलू उपचार - Blackheads hatane ke gharelu upay in hindi

आटे के उपयोग से व्हाइट हेड्स​ हटाने के उपाय – Flour for whitehead removal

वाइट हेड्स याने की छिद्र मे तेल भर गया है और इन्फेक्शन हो जाए तो फिर पस जैसा पदार्थ त्वचा के नीचे जमा हो जाता है और बैक्टीरिया के सामने लड़ने के कारण थोड़ीसी सूजन हो जाती है| ऐसे मे त्वचा को खुला कर के वाइट हेड्स को टूटने मे आसानी रहे ऐसा प्रयोग करे| आटे से ब्लैकहेड्स निकालने की बात आई तो चावल का आटा भी इतना ही असरकारक है| दही और हल्दी मे मिलाए या नींबू के रस मे और त्वचा पर 2-5 मिनिट तक हर रोज घिसे|

( और पढ़े - हल्दी का लेप - सुन्दर त्वचा के लिए )

नाक से व्हाइट हेड्स को दूर करने के उपाय - Tips to remove white heads from nose at home in hindi

आटे मे गेहूं का ककरा आटा उपयोग करे या तो फिर बेसन का उपयोग करे| बेसन या आटा एक दो चमच ले और थोड़ीसी हल्दी मिलाए| इस मे दही मिलाए और फिर वाइट हेड्स पर घिसे| लैक्टिक एसिड दही मे होने से यह त्वचा को नरम बनाएगा| हल्दी मे एंटीबैक्टीरियल गुण है| आटा भी त्वचा को घिसने मे सहायक है| इस से त्वचा मे से जल्दी से पस जैसा पदार्थ बाहर आएगा और हल्दी से बैक्टीरिया का नाश होगा| 

स्थायी रूप से नाक से ब्लैकहेड्स को दूर करने के उपाय - Nose blackhead removal tips in hindi

नाक से ब्लैकहेड्स हटाने का नुस्खा आपने पहले भी जान लिए है और कुछ टिप्स नोस पर से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए:

  • मंजिष्ठा चूर्ण को नींबू के रस मे मिला के घिसे नाक और नाक के आसपास| 
  • यष्टिमधु पाउडर और अामला का चूर्ण और हरड़ पाउडर मिला के पानी मे मिलाए और स्क्रब करे| 
  • टमाटर को पीसे और इस मे थोड़ासा चावल का आटा मिला के हर रोज रात को घिसे नाक पर| 
  • नींबू का रस एक चमच्च ले और इस मे एक चमच्च नमक मिला के त्वचा पर घिसे तो सभी मैल, तेल और मृत कोशिका निकाल के ब्लैकहेड्स भी निकल जाएँगे साथ मे| 
  • केला खाए और छिलके को ना फेंक दे| नाक और चेहरे पर छिलके के अंदर का भाग घिसे| त्वचा साफ़ हो जाएगी और ब्लैकहेड्स निकल जाएँगे| 

भाप से नाक के ब्लैक हेड्स निकाले - Steaming for nose blackhead removal tips in hindi

क्योंकि नाक की त्वचा पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते है तो नाक पर ब्लैकहेड्स हो जाते है और यह दिखने मे खराब लगता है| नोस ब्लैकहैड रिमूवल टिप्स (nose blackhead removal tips in hindi) मे स्टीमिंग का प्रयोग करे| पहले चेहरा धो दे| केतली मे पानी गरम करे और भाप को चेहरे पर  ले और खास कर के नाक पर घुमाए| साथ मे रुई से घिसते रहे| ऐसा करने से छिद्र खुल्ले हो जाते है और ब्लैकहेड्स बहार निकल आते है| बाद मे बर्फ का टुकड़ा घिस दे| 

नीम और हल्दी के प्रयोग से ब्लैक हेड्स हटाने का तरीका - Neem and turmeric treatment for whiteheads ka ilaj in hindi

घर पर वाइट हेड्स को नाक से हटाने के उपाय में (Tips to remove whiteheads from nose at home in Hindi) मे बताए तो नींम और हल्दी का उपयोग करे| नींम के पत्ते का पेस्ट बनाए और इस मे हल्दी मिलाए और थोड़ासा शहद, नींबू का रस मिलाए और एक परत बना दे नाक के उपर और एक-दो घंटे तक ऐसा ही रखे| नींबू, नींम और हल्दी सभी त्वचा को नरम बना देती है और बैक्टीरिया का भी नाश करती है| 

( और पढ़े - चेहरे और त्वचा की खूबसूरती के लिये नीम के लाभ )

बेकिंग सोडा से ब्लैक हेड्स हटाने के उपाय - Baking soda for blackheads hatane ke upay

हमेशा के लिए ब्लैकहेड्स को फेस से हटाने के लिए (Tips to remove blackheads permanently in hindi) में उपयोग करे बेकिंग सोडा का| एक चम्मच बेकिंग सोडा ले| अब एक नींबू को काटे और इस पर बेकिंग सोडा छिड़क दे और ब्लैकहेड्स पर घिसे| फिर से बेकिंग सोडा छिड़के और फिर से घिसे| ऐसा 5 मिनिट तक करते रहे नियमित रूप से तो नाक पर के यह ब्लैकहेड्स से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा| 

( और पढ़े - बेकिंग सोडा के सौंदर्य लाभ )

ब्लैक हेड्स हटाने के लिए नींबू, शहद, चीनी लगाए - Lemon, honey, sugar are tips to remove blackheads permanently

ब्लैकहेड्स कैसे हटाए (Blackheads kaise hataye) यह समस्या से परेशन क्यों हो? नींबू का रस निकाले एक कप मे, इस मे पीसी हुआ चीनी मिलाए और फिर थोड़े बूँद शहद डाल के मिलाए और ब्लैकहेड्स पर लेप कर के रात भर रहने दे| सवेरे धो दे| त्वचा साफ़ होगी और छिद्र खुलने के कारण ब्लैकहेड्स निकल आएँगे|

( और पढ़े - घर पर ऐसे बनाइये शुगर स्‍क्रब  )

ब्लैकहैड हटाने का घरेलु नुस्खा आलू से करे - Raw potato for blackhead hatane ke gharelu upay

एक बिल्कुल ब्लैकहेड्स निकालने का तरीका (blackheads nikalne ka tarika) जो आसान है वो है आलू का इस्तेमाल| एक मध्यम कद का आलू ले और बीच मे से काटे| कटे हुए भाग को चेहरे पर और खास तो नाक पर अच्छी तरह से घिसते रहे कम से कम 10 मिनिट तक| आलू का रस तेल सोक लेता है और त्वचा को घिसके उपर के परत को निकल देता है और परिणाम यह है की छिद्र खुल जाते है और गर्द बाहर निकल जाती है| आलू से ब्लैकहेड्स हटाने का तरीका हमेशा ही कारगर साबित हुआ है|

मेथी के पत्ते से ब्लैकहेड्स का इलाज करे - Fenugreek leaves for blackheads ka ilaj

ब्लैकहेड्स ख़तम करने का टोटका (black head khatam karne ka totka) खास कर के नाक पर के ब्लैकहेड्स के लिए है मेथी के पत्ते| पत्तो को पीस के इन का लेप कर के एक घंटे तक रखे और फिर धो दे| नियमित करने से ब्लैकहेड्स कम होते जाएँगे| 

( और पढ़े - मेथी दाना के फायदे )

ब्लैक हेड्स का देसी इलाज अंडे का सफेद भाग से करे - Egg white for blackheads ka desi ilaj

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय (Blackheads hatane ke gharelu upay) मे अंडे का सफेद भाग बहुत असरकारक है| अंडा तोड़ के सफेद भाग को अलग करे एक कप मे| इस मे थोड़ासा शहद और नींबू का रस मिलाए और ब्रश से चेहरे पर लगाए| सूखने पर एक और परत लगाए फिर से| ऐसे 4-5 बार करे| अब एक घंटे तक अच्छी तरह सूखने दे| फिर इस परत को घिस के निकाले तो इस के साथ चिपकी हुए मृत कोशिका की परत भी उखड़ आएगी| पानी से फिर धो दे| त्वचा भी खींच कर संकुचित हो जाएगी और पोषण भी मिलता अंडे से | 

( और पढ़े - जवां त्‍वचा बनाये और रूप निखारे अंडे का फेस पैक )

गुलाब जल, संतरे के छिलके से करें ब्लैक हेड्स दूर करने के उपाय - Rose water, orange peel tips to remove blackheads permanently

कील मुहांसे और ब्लैकहेड्स तथा वाइट हेड्स के लिए उत्तम उपाय है संतरे का छिलका| ताजे छिलके को पीस दे| इस मे गुलाब जल और नींबू का रस मिलाए और लेप कर के रहने दे रात भर| ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय मे यह उत्तम उपाय है| 

( और पढ़े - कील मुहसो को जड़ से हटाए ये घरेलू नुस्खे )

ग्रीन टी है ब्लैक हेड्स हटाने का घरेलू उपाय - Green Tea blackheads hatane ka gharelu upay

ग्रीन टी या तो ब्लैक टी ले और भिगोए थोड़ासे गरम पानी मे| अब इसे पीस दे और ब्लैकहेड्स के घरेलू उपचार (blackheads ke gharelu upchar) मे इस का इस्तेमाल करे| इस मे पुदीने के पत्ते भी साथ मे पीस दे और तुलसी के पत्ते भी मिलाए तो और फायदा होगा| इन्ही तीन सामग्री की चाय भी पीए साथ मे| चाय बनाने के बाद जो बचता है उस को चेहरे पर लगा ले| सरल और असरकारक तरीका  ब्लैकहेड्स निकालने का है| 

( और पढ़े - ग्रीन टी के फायदे, नुकसान व बनाने का तरीका )

मुलतानी मिट्टी, चंदन और एलो वेरा है ब्लैकहैड हटाने के घरेलू नुस्खे - Fuller’s earth, sandalwood and aloe vera for blackhead hatane ke gharelu nuskhe

प्राकर्तिक तरीके से घर पर ही ब्लैकहेड्स हटाने (How to remove blackheads from face at home naturally in Hindi) के प्रश्न का एक जवाब है मुलतानी मिट्टी का उपयोग| मुलतानी मिट्टी एक ऐसा पदार्थ है जो तेल को शोष लेता है| एलोवेरा मे एस्ट्रिंजेंट गुण है और बैक्टीरिया नाश करने के तत्त्व है| चंदन से त्वचा को ठंडक मिलती है| मुलतानी मिट्टी और चंदन का मिश्रण करे और इस मे एलोवेरा के पत्ते के छिलके के नीचे के भाग मे लगा हुआ रस का मिश्रण करे और चेहरे पर अच्छी तरह घिसे उंगलियो के सहारे और फिर एक लेयर बना के रहने दे आधे घंटे तक| आप चाहे तो सिर्फ एलोवेरा का उपयोग करे या तो गुलाब जल के साथ या तो नींबू के रस के साथ|

( और पढ़े - एलोवेरा फेस पैक त्वचा चमकदार बनाने के लिए )

शहद से ब्लैकहेड मिटाए - Honey for blackheads removal tips at home in hindi

शुरुआत हुई है ब्लैकहेड्स की तो ब्लैकहेड्स निकालने का तरीका है शहद का लेप| बस 15 मिनिट तक लेप करके रखे और त्वचा साफ़ हो के ब्लैकहेड्स ख़तम हो जाएँगे|

( और पढ़े - शहद के फायदे )

टूथपेस्ट से जल्दी से ब्लैक हेड हटाए - Quickly blackhead remover with toothpaste

हर रोज सवेरे आप टूथ पेस्ट से दन्त मंजन तो करते होंगे| तो यही टूथ पेस्ट (जेल नहीं होना चाहिए) को उंगलियो से चेहरे पर घिसे और फिर दाँत मंजन करे| बाद मे धो दे| यह सरल घरेलू उपचार ब्लैकहेड्स के लिए बहुत काम आएगा| 

ब्लैक हेड हटाने के उपाय में हरा धनिया बहुत असरकारक है - Green coriander blackhead hatane ke upay

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय मे आप हरे धनियें का उपयोग कर के देखे| इस मे पुदीना और तुलसी के पत्ते भी मिला दे और पीस के रस को छान के अलग करे और चेहरे पर रात को लगा के रखे| अगर रस को अलग नहीं करना है तो पिसे हुए पेस्ट से चेहरे को अच्छी तरह से घिसे 5 मिनिट तक| 

त्वचा की सफाई का ध्यान रखें - Face ko clean kaise kare in hindi

ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय (blackheads hatane ke gharelu upay) मे प्रथम स्थान है सफाई का| सफाई से ना सिर्फ ब्लैकहेड्स निकल जाते है मगर और नये होने पर भी रुकावट आ जाती है| त्वचा की देखभाल मे इतना ज़रूर करे: 

  • त्वचा को साफ़ रखना ज़रूरी है, खास कर के नाक पर, मस्तिष्क पर और गालो पर की त्वचा को| दिन मे 2 से 3 बार अवश्य धोए| 
  • क्योंकि साबुन और पानी से मैल नहीं निकलता है इसीलिए स्क्रब का उपयोग अवश्य करे| 
  • स्टीमिंग याने भाप का उपयोग करे ताकि मृत कोशिका, तेल और मैल निकल जाए और छिद्र खुले रहे और साफ़ भी| 
  • बाहर जाए तो चेहरे को ढक ले ताकि मैल जमा होने की संभावना कम रहे और धूप से भी नुकसान कम हो| बाहर से वापस लौटे तो चेहरे को तुरंत धो दे| बाहर जाने के पहले लाइट सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे| 

इतना करे तो ब्लैकहेड्स होने की संभावना कम रहेगी| अगर हो ही गये है तो फिर ब्लैकहेड्स हटाने के टिप्स (blackheads hatane ke tips in Hindi)आगे जानिए और प्रयोग करे|

( और पढ़े - जाने त्वचा की देखभाल के असरदार व आसान टिप्स )

इन बातों का भी ध्यान रखें - Blackhead removal tips in hindi

  • ब्लैकहेड्स दूर करने के उपाय के प्रयोग करने के पहले चेहरे को धो दे अच्छी तरह और पोछ दे| त्वचा मे थोड़ी नमी और त्वचा साफ़ हो तो अच्छा असर होगा| अगर लगा के रखना है कोई भी लेप तो 30 मिनिट तक रखे और साधारण पानी से धो दे| 
  • ब्लैकहेड्स को कभी भी दबा के निकालने की कोशिश ना करे| वाइट हेड्स को भी ना दबाए नहीं तो इन्फेक्षन फैल जाएगा और नये वाइट हेड्स उत्पन्न होंगे| 
  • हर रोज रात को यह ब्लैकहेड्स हटाने के उपाय (blackheads hatane ke upay) करे तो अनुकूल होगा| 

ब्लैकहेड्स होने के कारण - Reasons for blackheads in hindi

युवा अवस्था मे कदम रखते ही चेहरे पर यह अनचाहे मेहमान प्रकट होने लगते है| इस के पीछे कारण है की इस उमर मे शरीर मे हॉर्मोन्स का अतिशय संचार होने लगता है| इन हॉर्मोन्स का असर त्वचा मे रहे sebaceous ग्रंथियो पर पड़ता है| यह ग्रंथि तेल ज़्यादा उत्पन्न करती है| परिणाम यह है की छिद्रो मे से तेल ज़्यादा बहता है| तेल मे हवा मे उड़ते गर्द जमा हो जाती है| प्राकृतिक तरीके से त्वचा की मृत कोशिका के कन भी तेल मे मिल जाते है| छिद्रो के अंदर यह जमा हो जाते है| हवा मे उड़ते बैक्टीरिया इन मे गिरते है और विकास होता है इन का| छिद्र बंद हो जाते है और यह गर्द वाले पदार्थ जमा हो जाते है और बाहर से देखे तो काले बिंदु याने ब्लैकहेड्स के रूप मे दिखाई देते है| चेहरे पर नाक, मस्तिष्क ओर आँखों के नीचे गालो के भाग मे तेल का बहाव ज़्यादा होता है और यहीं पर, खास कर के नाक पर ब्लैकहैड दिखाई देते है| अगर इस उमर मे त्वचा को नियमित रूप से सफाई ना करे तो छिद्रो मे डर्ट जमा होने के कारण ब्लैकहेड्स ज़्यादा दिखाई देते है| आगे जाके जब शरीर यह बैक्टीरिया का प्रतिरोध करता है तो बंद छिद्रो मे सूझन हो जाती है और पस जमा हो जाती है जिसे पिंपल्स और एक्ने याने कील मुहांसे कहा जाता है| ब्लैकहेड्स होने के कारण जान लिय तो अब ब्लैकहेड्स अगर हो गये है तो ब्लैकहेड्स हटाने के टिप्स (blackheads hatane ke tips in hindi) भी जान ले और आज़माए|

( और पढ़े - जाने कैसे अधिक दूध का सेवन करने से हो सकती है कील-मुहांसों की समस्‍या )

यह है कई अलग अलग ब्लैकहेड्स के इलाज (blackheads ke ilaj hindi me)| इन्हे अपनाये आप की त्वचा रहेगी बिल्कुल साफ़ और चमकीली|

TAGS: #nose blackhead removal tips in hindi#blackheads hatane ka tarika#tips for blackheads #tips to remove blackheads #tips for removing blackheads in hindi #blackheads tips/treatment at home in hindi #blackheads remove tips in hindi #blackheads hatane ke gharelu upay in hindi#blackheads hatane ke tips #tips for remove blackheads on face in hindi #blackhead hatane ke tarike#blackheads ka ilaj in hindi #blackheads hatane ke tips in hindi #tips to remove whiteheads from nose at home #tips to remove blackheads permanently #gharelu nuskhe/beauty tips for blackheads in hindi #blackheads kaise hataye/remover in hindi #blackheads nikalne ka tarika #black head khatam karne ka totka #blackheads hatane ke gharelu upay #blackheads hatane ke gharelu nuskhe #blackhead ke gharelu upchar #home remedies to get rid of blackheads in hindi #how to remove blackheads at home in hindi

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

16 Comments

Hema, Jun 25, 2018

ये सभी घरेलू उपाय मुझे बहुत ही असरदार लगे. ब्लैक हेड्स समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये सभी टिप्स काफी कारगर है आपके द्वारा दी गयी इस जानकारी से मुझे ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स की समस्या से छुटकारा पाने में बहुत हेल्प मिली अच्छी सलाह के लिए धन्यवाद.

मोनिका, Apr 09, 2018

ब्लॅकहेड्स हटाने के घरेलू नुस्खे और तरीके बताएँ तथा इसके कोई आसान से टिप्स हों तो वो भी शेयर करें

Richha Ben, Feb 06, 2018

Nimbu ke ras mai gulab jal mila ke hum iss ghol ko apne chehare par istemaal karke 20 se 25 minute tak chodh denge iske baad apna face dho lenge isse hamara face clean ho jaayega aur muhanso se bhi chutkara mil jaayega.

 

Ravi , Mar 18, 2018

Pakka ho jayega na kiyunki abto Pareshaan ho gaya hun

Neena Chillar, Jan 29, 2018

Mere chehare par blackheads to nahin hain par mere aankho ke neechey bahut hi jaayeda dark circle hain kiya aap mujhe isko remove karne ka koi tips bata sakte hain please aap mujhe dark circle hatane ka tips bataiye please

Bhanu, Jan 27, 2018

Meri dikat yeh hai ki mere muhn pe daane hue 3 saal ho gaye hain lekin mere muhn se Dane hath hi nahin rahe hain Main kiya kar sakti hun kale dhabe or muhn pe safed Dane hain main inhen kaise hataun

पूजा, Dec 27, 2017

ब्लॅकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय तरीके और टिप्स किया हैं मुझे बताओ जिससे कि मेरे चेहरे के सारे ब्लॅकहेड्स हट जाएँ|

 

Kanan Chadda, Feb 01, 2018

Aap blackheads hatane ke liye green tea ka istemaal kar sakte hain aap ek chamach green tea powder len usme paani daal kar paste bana len fir uska istemaal apne face par karen fir uske sukhne ke baad isko achche se gol gol ghumakar dho den isse aapko blackheads hatane mai kaafi madad milegi.

Nikhil , Nov 11, 2017

Main Nikhil mujhe bahut Dino se blackheads hua hai kiya sachmuch isse thik ho jaayega please jaldi batayen

जेम्स, Nov 04, 2017

चेहरे पर से ब्लेकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय नुस्खे और टिप्स शेयर करें जिसे यूज करने से मेरे चेहरे के सारे ब्लेकहेड्स हट जाएँ

मधु गुप्ता, Sep 25, 2017

मैं बस 15 साल की हूँ मैं ना तो कोई क्रीम यूज़ करती हूँ ना ही मेरा फेस आयिली है फिर भी मेरे चेहरे पर पिंपल्ज़ भी हैं और बहुत ही सारे आँखों के पास काले काले दाग भी है जबसे मैने होश संभाला है वो तब से हि हैं लेकिन वो छूटते भी नहीं है प्लीज़ आप मुझे इनको दूर करने का कोई तरीका बताएँ?

 

sanju, Jun 04, 2018

mujhe bahut jaldi blackheads ho jate hai tab mujhe parlour jana padt tha per ab mein apke nuskon dwara gher per hi blackheads hatane ke upay kar letee hoon.

विपिन , Sep 22, 2017

मैं आपसे ये पूछना चाहता हूँ की अगर हम इन नुस्खो का उपयोग करें तो किया सभी लोगों के ब्लेकहेड्स दूर हो सकते हैं?

सोनिया, Sep 18, 2017

क्या आपके पास मुहन के सफेद दाग हटाने के कोई ऐसे ही देसी घरेलू नुस्खे हैं जिससे कि मेरे सारे ब्लेक हेड्स हट जाएँ प्लीज़ मुझे भी बताइए|

नीलिमा, Sep 18, 2017

आपने जो घरेलू नुस्खे बताए हैं पिंपल्ज़ हटाने के लिए वो कमाल के लिखे हैं सबसे ज़ायेदा तो भाप दुवारा बालेक हेड्स निकालने वाला बहुत हि अच्छा है|

वंशिका कालरा , Sep 01, 2017

ब्लेक हेड्स हटाने के घरेलू उपाए नुस्खे तरीके कुच्छ भी बताएँ जिससे की यह फटाफट से हट जाएँ और जड़ से ही ख़त्म हो जाएँ तथा मैं पहले की तरह ही सुंदर हो जाउन और मेरा चेहरा खिलखिला उठे|

मानसी , Aug 16, 2017

नाइस लवली क्या खूब बेस्ट आर्टिकल मेरे सारे ब्लॅकहेड्स ख़त्म होने क्के बाद मेरे चेहरा पहले से भी अच्छा और सुंदर हो गया है थैंक्स

रिया, Aug 10, 2017

ब्लॅकहेड्स हटाने के घरेलू उपाए से मुझे बहुत हेल्प मिली कियूकी मेरी स्किन मे ब्लॅकहेड्स बहुत होते हैं और इस बार मुझे पार्ल्लर जाना पड़ा है इतने पैसे खर्च होते हैं बहुत परेशान हूँ मैं ब्लॅकहेड्स की समस्या से पर अचानक आपके घरेलू नुस्खे से मुझे बहुत हेल्प मिली थॅंक्स सो मच

, Nov 30, -0001

ये सभी होम रेमेडीज वाकई ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए बहुत ही उपयोगी है. आगे भी ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी देते रहे. धन्यवाद