प्याज का उपयोग ऐसे करे और अपनी सुंदरता को निखारे - Beauty Benefits of Onion for Skin Care in Hindi

प्याज

सुंदरता को निखारने के लिए प्याज का उपयोग (Beauty Benefits of Onion for Skin Care in Hindi): प्याज इतना सस्ता है की लोग इस की कीमत नहीं करते है यह भूलते हुए की प्याज एक स्वस्थ का खजाना है | प्याज खाए तो ना सिर्फ़ लहू स्वच्छ होगा और तकलीफे दूर होगी दिल की और पाचन की बल्कि प्याज मे रहे फ्लैवोनॉइड और रसायनो का असर चेहरे पर भी दिखाई देगा | खाने के साथ प्याज का उपयोग त्वचा के लिए भी करे तो चार चाँद लग जाएँगे | जानिए त्वचा के लिए प्याज कैसे उपयोग करे और ऑनियन स्किन केयर इन हिन्दी | 

त्वचा को निखारने के लिए प्याज का उपयोग – Onion juice for glowing skin in hindi

प्याज खाने से भले सांसो मे इस की महक आए मगर हर रोज 100 से 200 ग्राम प्याज खाए तो लहू स्वच्छ रहेगा, पाचन सुधर जाएगा और ना सिर्फ़ त्वचा पर बल्कि आँखों मे भी चमक आएगी | इस के अलावा ऑनियन जूस से त्वचा की देखभाल करे सौंदर्य निखारने के लिए | 

  • ऑनियन जूस को मुलतानी मिट्टी मे मिलाए और चेहरे पर लेप करे गर्मियो मे तो ज़्यादा तेल चेहरे से निकल जाएगा, त्वचा मे ताज़गी भर जाएगी और निखार उठेगा | 
  • प्याज का रस और दही का मिश्रण चेहरे पर लगाने से विशेष लाभ होते है जैसे की रंग सुधर जाता है, मृत कोशिका निकल जाती है और कोशिका और जीवंत हो के चेहरे पर निखार आता है | 
  • चेहरे की त्वचा को पोषण देने के लिए ऑनियन जूस बेसन और अंडे के सफेद भाग के साथ मिला के लगाए तो यौवन बरकरार रहेगा | 
  • प्याज का रस, पूरा अंडा और थोड़ासा नींबू का रस  इनका मिश्रण लगाए तो चेहरे की त्वचा निखरके उसमे सुकोमलता आएगी | 
  • दूध मे प्याज का रस, हल्दी और बेसन मिलाए और चुटकी जयफल डाल के चेहरे पर घिसे तो तरो ताज़ा हो जाएगी त्वचा और रंग भी सुधरेगा | 

प्याज के रस के फायदे से त्वचा की देखभाल करे - Onion for skin care in hindi

त्वचा की देखभाल सिन्थेटिक क्रीम और लोशन से करने के बजाये प्रकृति ऑनियन जूस और अन्य सामग्री से करे | त्वचा के लिए प्याज अत्यंत गुणकारी है | 

  • आधा प्याज काटे और चेहरे की त्वचा और शरीर के अन्य भाग मे घिसे तो खून का बहाव बढ़ के झुर्रियाँ कम होगी, त्वचा मे नमी आएगी और नवजवान दिखेगी | 
  • प्याज के रस मे शहद और नींबू का रस मिला के लेप करने से रंग भी सुधरेगा और दाग मिट जाएँगे साथ मे नमी भी होगी तो सुकोमलता आएगी त्वचा मे |
  • प्याज का रस, चुटकी हल्दी और दही की मालिश करे तो पोषण के साथ रंग भी निखर उठेगा | 

कील मुहांसो के लिए प्याज का रस के फायदे – Onion juice benefits for pimples and acne in hindi

प्याज एंटीबैक्टीरियल है और त्वचा को सॉफ भी करता है | ऐसे मे ऑनियन जूस द्वारा कील और मुहांसे का इलाज करे: 

  • ऑनियन जूस मे नींबू का रस मिला के कील मुहांसे पर घिसे तो यह जल्दी से मिट जाएँगे और नये कील नहीं होंगे | 
  • ऑनियन जूस मे नींम के पत्ते का रस और चुटकी हल्दी मिला के कील मुहांसो पर लगाए तो जल्दी से मिट जाएँगे | यह रस का सेवन भी करे | 
  • त्वचा के लिए प्याज का रस मे मंजिशता चूरन डाले तो कील मुहांसो के लिए उत्तम वैदिक उपाय है | 
  • समय ना मिले तो पिंपल्स स्किन केयर इन हिन्दी आसानी से करे प्याज को आधा काट के चेहरे पर घिस के | 
  • प्याज का रस और एलो वेरा का रस ले और नींबू का रस और चुटकी हल्दी मिला के कील मुहांसो का इलाज करे प्राकृतिक तरीके से | 
  • प्याज का रस और दही का मिश्रण से भी आप कील मुहांसो का इलाज करे तो ज़रूर फायदा होगा | 
  • प्याज के रस मे बेकिंग सोडा डाल के कील मुहांसो पर 10 मिनिट तक घिसे फिर धो दे और देखे कमाल | 

प्याज के रस के रस के गुण से दाग धब्बे और झाइयां हटाए - Onion juice benefits to remove dark spots and blemishes in hindi

कील मुहांसे हो जाए, विटामिन की कमी हो, धूप मे घूमे हो तो त्वचा पर काले दाग धब्बे हो जाते है | इन सभी का सरल उपाय है प्याज का रस | 

  • दाग-धब्बे हटाएं प्याज के रस मे क्रीम, हल्दी मिला के चेहरे पर घिस के | 
  • दाग धब्बे हटाने के लिए प्याज के रस मे बेकिंग सोडा भी मिलाया जेया सकता है | 
  • प्याज के रस मे यष्टिमधु और मंजिशता चूरना मिला के दाग धब्बे पर नियमित घिसते रहे | 
  • अमला का रस, हल्दी और प्याज का रस के उपयोग से शीघ्रा ही दाग धब्बे मिट जाएँगे | 
  • भिगोएे मेथी दाने का पेस्ट मे प्याज का रस मिला के चेहरे पर लेप करे तो दाग निकल जाएँगे |

प्याज के रस के फायदे त्वचा के लिए – Onion juice benefits for skin in hindi

प्याज मे रहे 25 से ज़्यादा रसायन से त्वचा को बेहद लाभ होता है | इसे खाये और प्याज का रस त्वचा पर इस्तेमाल करे | 

  • प्याज से घाव, कील, मुहांसे सभी मिट जाते है बाहरुणी उपयोग से | 
  • त्वचा के लिए प्याज खाना गुणकारी है क्योंकि लहू स्वच्छ होता है और रक्त का संचार तेज हो के त्वचा के बाहरी स्तर तक पोषक तत्त्व पहुँचते है | 
  • प्याज के रस मे एंटीबैक्टीरियल गुण है तो त्वचा पर फोड़े हो, इन्फेक्षन हो या घाव हो तो इस के प्रयोग से मिट जाते है | 
  • त्वचा का रंग सुधारना हो तो भी ऑनियन जूस मे ऐसे तत्त्व है जो ब्लीच का काम करते है | 

प्याज खाते रहे कच्चा और ताज़ा और साथ मे रस का पूरा इस्तेमाल करे त्वचा को निखारने मे | कम पैसे मे उच्च परिणाम मिलेंगे|

TAGS: #skin care tips in hindi #benefits of onion in hindin#pyaz ka pani #onion benefits in hindi #health benefits of onions #onion benefits for skin in hindi

Loading...

Leave a Comment

Your Name

Comment

6 Comments

Sudhanshu Bhargav , Sep 27, 2017

Whatever you told the benefit of the onion juice that was awesome and well written and easily understandable.

सोन प्रभा, Sep 27, 2017

प्याज को स्किन की केयर करने के लिए कैसे यूज करें जिससे की चेहरे की सुंदरता को चार चाँद लग जाएँ प्याज से सोन्दर्य निखारने के कौन्से उपाय हैं मुझे इसकी संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बताएँ जिससे मैं भी इसका फ़ाएदा ले सकूँ|

रुक्मणी , Sep 20, 2017

प्याज का सेवन करने से आपकी सुंदरता तो निखरती ही है साथ ही इससे पेट की समस्या भी दूर होती है प्याज के कई लाभ हैं आपने जितने भी बेनिफिट्स ऑफ ऑनियन के बताए हैं वो कमाल के हैं|

रूप शर्मा, Sep 16, 2017

प्याज का रस दाग ढाबों को दूर करने में मदद करता है काले और गहरे दाग ढाबों को हटता है यह सूजन और लालिमा को कम करता है अनचाहे बाल और मसो को हटता है|

सुरेखा, Sep 15, 2017

प्याज के रस को दही के साथ मिला के मुहन पर 20 मिनट तक लगा के रखने से मुहन के दाग धबे चले जाते हैं प्याज के फ़ाएदे बहुत हैं आपके ये बेनिफिट्स ऑफ ऑनियन फॉर स्किन बहुत अच्छे हैं|

रेशमा, Sep 12, 2017

आपने जो प्याज के रस के फ़ाएदे फॉर स्किन बताए हैं वो बहुत ही कमाल के है इसके अलावा इसके रस से बाल भी झड़ने कम हो जाते हैं

 

ऋषि रंजन, Apr 21, 2018

हमे कोई फायदा नहीं हुआ।