बादाम के तेल से चेहरे की झाइयां दूर करने के उपाय (Almond Oil for Skin Pigmentation in Hindi): बादाम एक उत्तम खाद्य पदार्थ है और इस में से मिलेगा Vitamin E, B और A| साथ में प्रोटीन और monounsaturated वसा है जो अंदरूनी स्वस्थ के साथ त्वचा के लिए भी बहुत फायदकारक है। जानिए यहाँ पर कैसे बादाम तेल झाइया हटाने के घरेलू नुस्खे ( jhaiya hatane ke gharelu nuskhe ) में उपयोग करे। चलो शुरू करे।
( और पढ़े - बादाम के फायदे और नुकसान )
शरीर पर और खास कर के घुटने और कोहनी पर और चेहरे पर त्वचा का रंग अगर सांवला होने लगता है तो यह प्रयोग करे:
त्वचा हृष्ट पुष्ट और जवान हो के निखार जाएगी ।
( और पढ़े - गोरा होने के असरदार उपाय )
अगर दाग कुछ गहरे है और जल्द ही छुटकारा पाना चाहते है फेस की झाइयों (face ki jhaiya ) से तो यह प्रयोग करे:
( और पढ़े - शहद के लाभ व उपयोग )
तीनो सामग्री में बहुत गुण है यह त्वचा का रंग सुधारने के साथ और पोषण भी दे और साथ में मृत कोशिका भी हटा दे। यह प्रयोग इस तरह करे:
( और पढ़े - दही खाने के फायदे )
इस मिश्रण से रंग सुधार जाएगा, दाग हट जाएँगे और अनोखी चमक आती है त्वचा पर।
( और पढ़े - हल्दी के 10 फायदे और गुण )
मृत कोशिका निकालनी है और त्वचा का रंग भी सुधारना है तो chehre ki chaiyan khatam karna ख़तम करना है तो यह करे:
बादाम तेल में तो गुण है ही की अकेले ही यह झाइयो का इलाज ( jhaiyo ka ilaj ) करे मगर इसे अगर फलो के साथ मिलाए तो और भी अच्छा प्रभाव होता है।
इस प्रयोग से त्वचा को पोषण भी मिलता है और त्वचा का रंग भी सुधर जाता है।
इस लेप से त्वचा और चेहरे की झाइया भी हटाए और चेहरे को बिल्कुल लचीला बना ले।
हफ्ते मे 3 बार 3 महीने तक यह झाइयों का घरेलू (jhaiyon ka gharelu upay ) उपाय का प्रयोग करे |
( और पढ़े - मंजिष्ठा के फायदे और नुकसान )
चेहरे पर और अन्य भाग पर बहुत ही गहरे दाग और निशान है तो यह प्रयोग करे चेहरे की झाइया दूर करने के उपाय (chehre ki jhaiya dur karne ke upay) में:
3 महीने तक लगातार यह चेहरे की झाइया दूर करने का उपाय का प्रयोग करे|
( और पढ़े - पपीते के फायदे और नुकसान )
TAGS: #Almond Oil for Skin Pigmentation in Hindi #jhaiya hatane ke gharelu nuskhe #alomond oil beauty benefits in hindi #face ki jhaiya #chehre ki jhaiya #jhaiya hatane ka gharelu nuskhe #chehre ki chaiyan khatam karne ka tarika #chehre ki chaiyan ka ilaj in hindi #how to remove chaiyan from face in hindi #jhaiyo ke gharelu nuskhe #chehre ki jhaiya ka ilaj in hindi #chehre ki jhaiya dur karne ke upay
imran khan , Sep 16, 2018
badam ke tel ke upyog se jhaiyan hatane ke nuskhe bahut badiya bataye hai